Move to Jagran APP

तीनों हलकों से प्रत्याशियों व मतदाताओं का ब्यौरा

फतेहगढ़ साहिब फतेहगढ़ साहिब जिले की तीन विधानसभा के लिए कुल 25 उम्मीदवार मैदान में

By Edited By: Published: Sun, 22 Jan 2017 02:59 AM (IST)Updated: Sun, 22 Jan 2017 02:59 AM (IST)
तीनों हलकों से प्रत्याशियों व मतदाताओं का ब्यौरा
तीनों हलकों से प्रत्याशियों व मतदाताओं का ब्यौरा

फतेहगढ़ साहिब

loksabha election banner

फतेहगढ़ साहिब जिले की तीन विधानसभा के लिए कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक 11 उम्मीदवार अमलोह विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं, तो सबसे कम 5 प्रत्याशी फतेहगढ़ साहिब से। बस्सी पठाना से 9 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे।

जिले के 4 लाख 28 हजार 160 उम्मीदवार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से 2 लाख 26 हजार 859 पुरुष व 2 लाख 1 हजार 296 महिला मतदाता हैं।

फतेहगढ़ साहिब

मतदाता : 1,49,715

पुरुष : 79160

महिला : 70555

802 सर्विस वोट

बस्सी पठाना

मतदाता : 1, 42, 920

पुरुष : 76006

महिला : 66910

764 सर्विस वोटर व 4 थर्ड जेंडर वोटर हैं।

अमलोह

मतदाता : 1, 35, 525

पुरुष : 71693

महिला : 63831

419 सर्विस वोटर व 1 थर्ड जेंडर वोटर हैं।

फतेहगढ़ साहिब

नाम : दीदार ¨सह भट्टी

पार्टी : शिअद

उम्र : 66

शिक्षा : एलएलबी

व्यवसाय : खेतीबाड़ी

-------------

नाम : कुलजीत ¨सह नागरा

पार्टी : कांग्रेस

उम्र 51 वर्ष

शिक्षा : एलएलबी

व्यवसाय : एलएलबी

---------

लखवीर ¨सह राय

पार्टी : आप

उम्र : 46 वर्ष

शिक्षा : एलएलबी

व्यवसाय : वकालत

----

अन्य : शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के कुलजीत ¨सह तथा अपना पंजाब पार्टी के उम्मीदवार त्रिलोचन ¨सह चुनाव मैदान में हैं।

अमलोह

नाम : गुरप्रीत ¨सह राजू खन्ना

पार्टी : शिअद

उम्र : 45 वर्ष

शिक्षा : स्नातक

व्यवसाय : खेतीबाड़ी

------

रणदीप ¨सह

पार्टी : कांग्रेस

उम्र : 50 वर्ष

शिक्षा : स्नातक

व्यवसाय : खेतीबाड़ी

--------

नाम : गुरप्रीत ¨सह भट्टी

पार्टी : आप

उम्र : 44 वर्ष

शिक्षा : 12वीं

व्यवसाय : खेतीबाड़ी

अन्य : बीएसपी के राम ¨सह, हिंदोस्तान शक्ति सेना के संजीव कुमार पायलट, जय जवान जय किसान के गुर¨जदर ¨सह, शिअद अृमतसर के लखवीर ¨सह तथा आजाद उम्मीदवार गुरप्रीत ¨सह भट्टी, जगमीत ¨सह सहोता, नवाब अली व रा¨जदर ¨सह चुनाव लड़ रहे हैं।

बस्सी पठाना

दरबारा ¨सह गुरु

पार्टी : शिअद

उम्र : 64 वर्ष

शिक्षा : स्नातक

व्यवसाय : पूर्व आइएएस अधिकारी

---------

गुरप्रीत ¨सह

पार्टी : कांग्रेस

उम : 45 वर्ष

शिक्षा : स्नातक

व्यवसाय : रियल एस्टेट

------------

संतोख ¨सह

पार्टी : आप

उम्र : 49 वर्ष

शिक्षा : स्नातक

व्यवसाय : प्रॉपर्टी एडवाइजर

अन्य : बीएसपी के मो¨हदर ¨सह, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के समुंदर ¨सह, शिअद अ के धर्म ¨सह, अपना पंजाब पार्टी के मन¨जदर ¨सह तथा आजाद उम्मीदवार हरनेक ¨सह दीवाना व गुरदीप ¨सह चुनाव मैदान में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.