Move to Jagran APP

2012 में 13 उम्मीदवार थे मैदान में, दस की हुई थी जमानत जब्त

नवनीत छिब्बर, फतेहगढ़ साहिब फतेहगढ़ साहिब विधानसभा सीट पर इस बार चुनाव की तस्वीर 2012 क

By Edited By: Published: Sun, 22 Jan 2017 07:18 PM (IST)Updated: Sun, 22 Jan 2017 07:18 PM (IST)
2012 में 13 उम्मीदवार थे मैदान में, दस की हुई थी जमानत जब्त
2012 में 13 उम्मीदवार थे मैदान में, दस की हुई थी जमानत जब्त

नवनीत छिब्बर, फतेहगढ़ साहिब

loksabha election banner

फतेहगढ़ साहिब विधानसभा सीट पर इस बार चुनाव की तस्वीर 2012 के चुनाव से काफी अलग है। 2012 में जिले में सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार इस सीट से मैदान में थे। इस बार सबसे कम 5 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मजेदार बात यह है कि तब इस सीट से 7 आजाद उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि इस बार एक भी आजाद प्रत्याशी चुनावी जंग का हिस्सा नहीं है। 2012 में यह सातों प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके थे। इन सातों के अलावा जमानत जब्त करवाने वालों में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत ¨सह मान भी थे।

बात वोटर्स की करें तो पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार 17998 वोटों का इजाफा इस सीट पर हुआ है। यूं तो इस सीट पर अभी तक कांग्रेस और अकालियों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलता रहा है, लेकिन पिछली बार पीपीपी तो इस बार आप इसे तिकोना बना रही है।

कैसा था 2012 का विधानसभा चुनाव

फतेहगढ़ साहिब सीट से किस्मत आजमाने के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में थे। मुकाबला तिकोना रहा था और तीन मुख्य दावेदारों को छोड़कर बाकी दस की जमानत जब्त हो गई थी। जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के कुलजीत ¨सह नागरा का मुकाबला शिअद के कद्दावर नेता प्रो. प्रेम ¨सह चंदुमाजरा और टिकट कटने से बाकी हुए दीदार ¨सह भट्टी से हुआ था। बगावत से कांग्रेस भी बच नहीं पाई थी। पूर्व मंत्री डॉ. हरबंस लाल व पूर्व जिला प्रधान लखबीर ¨सह राय बागी हो गए थे। राय को तो तब पार्टी मैदान से हटने के लिए राजी करने में कामयाब हो गई थी, पर डॉ. हरबंस लाल आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे। तब कांग्रेस के बागी रहे लखबीर ¨सह राय इस बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं।

प्रत्याशी जो चुनाव मैदान में थे

कुलजीत ¨सह नागरा - कांग्रेस

प्रेम ¨सह चंदुमाजरा - शिअद

दीदार ¨सह भट्टी - पीपीपी

त्रिलोचन ¨सह - बसपा

सिमरनजीत ¨सह मान - शिअद अ

राम शरण - नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी

अजीत कुमार मंगा - आजाद

सुच्चा ¨सह - आजाद

सु¨रदर पराशर - आजाद

हर¨जदर ¨सह - आजाद

डॉ. हरबंस लाल - आजाद

प्रेम ¨सह - आजाद

मनीष कुमार - आजाद

2012 में कितने थे वोट और कितनों ने किया था मतदान

पुरुष वोट - 69819

महिला वोट - 61898

कुल वोट - 131717

मतदान करने वाले पुरुष - 59398

मतदान करने वाली महिलाएं - 52816

कुल डाले गए वोट - 112214

कहां हुआ था सबसे अधिक मतदान

जिले में सबसे अधिक 85.19 फीसदी मतदान फतेहगढ़ साहिब सीट के लिए हुआ था। प्रतिशत के लिहाज से महिला वोटर पुरुष वोटर्स पर भारी पड़ी थीं। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 85.07 था, जबकि महिलाओं की भागीदारी 85.33 थी। हां, तब भी कोई महिला उम्मीदवार मैदान में नहीं थी और इस बार भी नहीं है।

इस बार कौन कौन है मैदान में

दीदार ¨सह भट्टी - शिअद

कुलजीत ¨सह नागरा - कांग्रेस

लखबीर ¨सह राय - आप

कुलजीत ¨सह - शिअद अ

त्रिलोचन ¨सह लाली - अपना पंजाब

इस बार कितने हैं वोटर

पुरुष वोटर - 79160

महिला वोटर - 70555

सर्विस वोटर - 802

कुल वोटर - 149715


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.