Move to Jagran APP

पुलिस ने बैंक सुरक्षा गार्ड को पीटा

फोटो सहित पुलिस ने आरोपों को नकारा जीरकपुर। स्थानीय गाव दौलत सिंह वाला भबात स्थित सेंट्रल बैंक

By Edited By: Published: Sun, 02 Aug 2015 07:48 PM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2015 07:48 PM (IST)
पुलिस ने बैंक सुरक्षा गार्ड को पीटा

फोटो सहित

loksabha election banner

पुलिस ने आरोपों को नकारा

जीरकपुर। स्थानीय गाव दौलत सिंह वाला भबात स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया के एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड की पुलिस की ओर से हाई अलर्ट की आड़ में पिटाई की गई। जबकि पुलिस ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि गार्ड ने ड्यूटी के दौरान शराब पी हुई थी और एटीएम में सोया पड़ा था। एटीएम पर तैनात सुरक्षा गार्ड सोनू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 30 जुलाई को रात 11 बजे बैंक व पुलिस की हिदायत के अनूसार एटीएम का शटर बंद कर अंदर बैठ कर पढ़ रहा था। इस दौरान स्थानीय पुलिस के कर्मचारी रात करीब पौने 12 बजे एटीएम पर आकर रुके व शटर खोलने के लिए कहने लगे। जब उसने शटर खोला तो पुलिस कर्मचारी उसे एटीएम से दूर ले गए और उससे मारपीट करनी शुरू कर दी।

इस बारे में बैंक की ब्राच मैनेजर शिवानी कुमारी ने बताया कि बैंक मैनेजमेंट व पुलिस की हिदायत के अनुसार गाव क्षेत्र में पड़ने के कारण एटीएम 11 बजे बंद कर दिया जाता है और 30 जुलाई को भी ऐसा ही हुआ था। बैंक मैनेजर के अनुसार सुरक्षा गार्ड की और से उनके नोटिस में 31 जुलाई को स्थानीय पुलिस कर्मियों की ओर से मारपीट करने की बात ध्यान में लाई गई। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत बैंक मैनेजमेंट व पुलिस के उच्च अधिकारियों से करेंगी।

संपर्क करने पर स्थानीय पुलिस के हैड कास्टेबल चमकौर सिंह जो कि उस दिन ड्यूटी पर तैनात थे ने मारपीट के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सुरक्षा गार्ड ने ड्यूटी के दौरान शराब पी रखी थी व इससे पहले भी वह कई बार गार्ड की ड्यूटी के दौरान खामिया देख चुके है व ब्राच मैनेजर को भी गार्ड बदलने की हिदायत दे चुके है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट ने जीरकपुर में खोला दफतर

फोटो सहित

जीरकपुर। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इडिया ने आज जीरकपुर पंचकूला रोड पर अपना दफतर खोला। इस मौके पंजाब के डी जी पी राजिंदर सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए और उन्होंने दफ्तर का उद्घाटन किया। पंजाब के मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार पवितर सिंह मत्तेवाल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की सपुत्री गुरकंवल कौर, सीनियर एडवोकेट एसके गर्ग नरवाणा, अतुल लखनपाल, बार काउसिल ऑफ इडिया के मैंबर राजिंदर सिंह राणा, शिव सेना हिदोस्तान के पवन गुप्ता, पूर्व सासद धर्मपाल सिंह मलिक, रिटार्ड आइएएस आरआर भाद्ववाज, लालडू नगर पंचायत के प्रधान बल्लू राणा व पंजाब, हरियाणा व दिल्ली से बडे पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस मौके पर डीजीपी राजिंदर सिंह सहित दूसरे मुख्य मेहमानों ने वीरेश शाडिल्य की सराहना करते हुए कहा कि वह आतंकवाद विरोधी मुहिम में अहिम भूमिका निभा रहे है। मौके विरेश शांडिल्य ने आए मेहमानों का स्वागत किया।

शहीद ऊधम सिंह क्लब ने लगाया रक्तदान व सेहत शिविर

जीरकपुर। शहीद ऊधम सिंह यूथ एवं वेलफेयर क्लब द्वारा रविवार को गाव शताबगढ़ में खूनदान व दातों का चेकअप कैंप लगवाया गया। इस मौके पर सेक्टर 32 अस्पताल व श्री सुखमणी डेटल कॉलेज डेराबस्सी से आई माहिर डॉक्टरों की टीम ने खून एकत्र किया व दातों की जांच की। इस मौके पर 70 यूनिट खून एकत्र किया गया। मौके पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस जौरा सिंह मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए व अमित राणा मेंबर बार काउसिल ऑफ इडिया रजत गौतम उप चेयरमैन बार काउसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट विशेष मेहमान के तौर शामिल हुए। इस मौके पर रॉयल ग्रुप सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी का क्लब की ओर से विशेष सम्मान किया गया। मौके पर राकेश गुप्ता, लाली संधू, दीदार सिंह प्रधान, बहादर सिंह, अवतार सिंह पबला, बलजिंदर सिंह, मंजीत सिंह, प्रेम सिंह, जगतार सिंह, रणजीत सिंह व रॉयल ग्रुप के मेंबर मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.