Move to Jagran APP

अब जीआरपी व आरपीएफ रात में करेगी गश्त

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा रेलवे मुलाजिमों पर आए दिन हो रहे हमले को देखते हुए रात्रि के सम

By Edited By: Published: Mon, 13 Feb 2017 03:00 AM (IST)Updated: Mon, 13 Feb 2017 03:00 AM (IST)
अब जीआरपी व आरपीएफ रात में करेगी गश्त
अब जीआरपी व आरपीएफ रात में करेगी गश्त

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा

loksabha election banner

रेलवे मुलाजिमों पर आए दिन हो रहे हमले को देखते हुए रात्रि के समय जनरल रेलवे पुलिस (जीआरपी) व रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के जवान अब संयुक्त रूप से गश्त करेंगे, ताकि रेलवे स्टेशन से र¨नग रूम तक जाने वाले मार्ग पर किसी रेलवे मुलाजिम को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा इस मार्ग पर लाइट का भी माकूल बंदोबस्त किया जाएगा, ताकि अंधेरे की आड़ में हमले से बचाव रहे।

दरअसल, रात्रि के समय रेलवे स्टेशन से र¨नग रूम तक के रास्ते में लूट की नीयत से कई वारदातें हो चुकी हैं। इस मार्ग पर सुरक्षा का कोई बेहतर बंदोबस्त नहीं होने की वजह से करीब छह माह में 6 रेलवे मुलाजिम हमले के शिकार हो चुके हैं। इस संबंधी शिकायत किए जाने पर रेलवे पुलिस अपना अधिकार क्षेत्र नहीं होने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लेते हैं, जिसे देखते हुए ही संयुक्त गश्त करने का फैसला लिया गया है। यहां कई वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें लोको पायलट ड्राइवर हरीश चंद्र एसएन के सिर में हमलावर ने राड मारी, ड्राइवर अभिलाष कुमार से कुछ युवकों ने रुपये छीने, हरबंस लाल बागड़ी का पर्स छीना, बॉक्स पोर्टर म¨हदर कुमार के सिर पर राड मारा, ड्राइवर जो¨गदर ¨सह से मोबाइल रुपये छीने शामिल हैं। इसके अलावा राजेश मीना, रा¨जदर ¨सह, रोशन कुमार से भी मारपीट कर नकदी कीमती सामान छीनकर लुटेरे फरार हो चुके हैं।

रेलवे मुलाजिमों पर बार बार हो रहे हमले को देखते हुए सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया गया है। अंबाला डिवीजन के डीआरएम दिनेश कुमार ने बताया कि र¨नग स्टाफ को लाने व छोड़ने के लिए प्राइवेट वाहन को हायर किया जाएगा। साथ ही जीआरपी व आरपीएफ को गश्त करने की हिदायत दी गई है। र¨नग स्टाफ पर हो रहे हमलों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त किए जा रहे हैं। बहरहाल, रेलवे लोको पायलट गार्ड को स्टेशन से प्राइवेट वाहन अब लोको लॉबी र¨नग रूम तक छोड़ने जाएगा। देर रात अथवा अलसुबह स्टेशन से र¨नग रूम तक आने-जाने वाले रेलवे गार्ड व ड्राइवरों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल विभाग के फैसले का रेलवे मुलाजिमों ने स्वागत किया है।

देर रात आवागमन करने वाली गाड़ियां

लंबी दूरी की अधिकतर रेलगाड़ियां देर रात ब¨ठडा स्टेशन से आवागमन करती हैं। इनमें ऋषिकेश से हरिद्वार रेलगाड़ी रात 9.25 बजे, दिल्ली-फाजिल्का इंटरसिटी रात 10 बजे, आसाम गोवहाटी गाड़ी नं.15909 रात 2.20 बजे, लालगढ़ से हरिद्वार-कालका रात 11.50 बजे, उद्यान आभा एक्सप्रेस गाड़ी रात 12 बजे, फिरोजपुर-मुंबई पंजाब मेल रात 11.40 बजे एवं सरायरोहिला गाड़ी रात 12.30 बजे आती हैं।

क्यों जोखिम भरा है रास्ता

रेलवे यार्ड में मुल्तानिया पुल के समीप र¨नग रूम बना है। वहीं लोको लॉबी भी इसी मार्ग पर है, जोकि रेलवे स्टेशन से लगभग सवा किलोमीटर दूरी पर है। र¨नग रूम लोको लॉबी में लंबी दूरी की रेल गाड़ियों के पायलट, लोको पायलट एवं गार्ड रात के समय आराम करने को आते हैं। वहीं देर रात जाने वाली गाड़ियों का र¨नग स्टाफ भी इसी मार्ग से रेलवे स्टेशन की ओर अपनी ड्यूटी के लिए आता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.