Move to Jagran APP

शहीद भगत ¨सह अमर रहे के नारों से गूंजा शहर, शहीदों को किया नमन

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा: सहारा जन सेवा द्वारा स्थानीय आर्य समाज चौंक मे भगत ¨सह स्मारक पर अमर शहीद भगत ¨

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2017 01:00 AM (IST)
शहीद भगत ¨सह अमर रहे के नारों से गूंजा शहर, शहीदों को किया नमन
शहीद भगत ¨सह अमर रहे के नारों से गूंजा शहर, शहीदों को किया नमन

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा: सहारा जन सेवा द्वारा स्थानीय आर्य समाज चौंक मे भगत ¨सह स्मारक पर अमर शहीद भगत ¨सह, राजगुरु, सुखदेव का शहीदी पर्व मनाया। भगत ¨सह स्मारक को सहारा कार्यकर्ताओं द्वारा सुदंर फूलों से सजाया गया था। सहारा कार्यकर्ताओं ने शहीदों की प्रतिमा पर गुलाब के फूलों की वर्षा की। इस दौरान सारा माहौल इंकलाब ¨जदाबाद, भगत ¨सह, राजगुरू, सुखदेव अमर रहे के नारों से गूंज उठा। चारों तरफ केसरिया पगड़ियां पहने युवक इंकलाब ¨जदाबाद के नारे लगा रहे थे। समारोह के मुख्य अतिथि जनकराज अग्रवाल ने शहीदों को शत शत नमन किया। श्रद्धांजलि समारोह के बाद सहारा जनसेवा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केसरी पगडि़यां बांधकर शहर के प्रमुख बजारों में रैली निकाली। इस मौके प्रधान विजय गोयल, द¨वद्र बांसल, हरंबस सिह, टेक चंद, तिलकराज, जग्गा, गगन खन्ना, अशोक गोयल, नितीश सैन, विजय गोयल, रा¨जद्र कुमार, मनी शर्मा, हनी ¨सह, विक्की चौहान, एमएम बहल, सुदर्शन गोयल, तरूण सैन, जतिन, शिवम व अन्य उपस्थित थे। रात को शहीदी स्मारक पर रंग ¨बरगी रोशनी कर मोमबत्ती जलाई गई व देशभक्ति के गीत गाए।

loksabha election banner

भगत ¨सह जैसे महान क्रांतिकारी को अपना आदर्श बनाने का दिया संदेश

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से ब¨ठडा शहर में अजीत रोड के पार्क में शहीद भगत ¨सह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं की सभी का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को संबोधित करते हुए सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी उमेशानंद जी ने कहा कि अगर हम उनको अपना आदर्श मानकर चलेंगे तभी हम अपने देश और मानवता के लिए कुछ कर सकते हैं।

ब¨ठडा विकास मंच ने शहीदों को किया याद

ब¨ठडा विकास मंच की ओर से अजीत रोड स्थित सेवा राम ¨सगला की दुकान पर शहीद भगत ¨सह को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर प्रधान राकेश नरूला व समाजसेवी सेवा राम ¨सगला ने कहा कि नौजवानों को इस दिन नशा छोड़ने का प्रण लेकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए।

पतंजलि परिवार ने किया शहीदों को नमन

अजीत रोड गली नंबर 6 के पार्क में पार्क सुधार कमेटी तथा मोहल्ला निवासियों की तरफ से भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति के सहयोग से लगाए

गए शिविर के दौरान शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा के सुमन भेंट किए। इस मौके पर अध्यक्ष विजेंदर शर्मा, वीणा गर्ग, पार्षद हरमंदर ¨सह, सुरेश जैन, संदीप, संजीव, रा¨जद्र बावा, मनदीप ¨सह, नवजोत कौर आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

मजदूर भलाई दल ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

भगत ¨सह चौक में मजदूर भलाई दल रजि. पंजाब की ओर से भगवान दास भारती की अगुवाई में शहीदी दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मौके बड़ी संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया। इस मौके दर्शन ¨सह, गौरी शंकर, जो¨गदर ¨सह, ओम प्रकाश, चेतन कुमार, प्रकाश, मखन लाल, अशोक कुमार, चेतन कुमार, महेश कुमार, तारा ¨सह, काला ¨सह आदि उपस्थित थे।

आसरा ने लगाया रक्तदान कैंप

समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसायटी की ओर से जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सहयोग से मैक्स अस्पताल में शहीदी दिवस पर रक्तदान कैंप लगाया गया। इस दौरान जिला सेशन जज ब¨ठडा परमजीत ¨सह, सीजीएम अमिता ¨सह, स्नेह लता मलिक की और से रक्तदान कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप में 21 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके सोसायटी प्रधान रमेश मेहता, डॉ. इंदु भूषण अग्रवाल, सचिन कुमार, रमणीक वालिया, राजन गर्ग,ज¨तदर गोयल, दीपक, विनोद गोयल विजय ग्रोवर, सुख¨वदर गिल, परमजीत मेहता, जगजीत ¨सह, संदीप गर्ग आदि उपस्थित थे।

रक्तदान कैंप लगा दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सहारा ग्रुप पंजाब की ओर से स्थानीय मेन चौक में शहीद भगत ¨सह के शहीदी दिवस को समर्पित रक्तदान कैंप लगाया गया जिसमें कांग्रेसी नेता जसकरण बांसल ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। कैंप में 23 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके प्रशोत्तम कुमार, अशोक कुमार, गुरमेल ¨सह, गुरदेव ¨सह, चंद ¨सह, अवतार ¨सह, मलकीत ¨सह मान आदि शामिल थे।

मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया

श्री राम चंद्र कलां केंद्र क्लब की ओर शहीद भगत ¨सह पार्क नजदीक पुखराज सिनेमा में पार्क कमेटी के सहयोग से मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस मौके डा. प्रवीण गर्ग, विक्की शिवान, केवल, बलराज, समीर, इंद्रपाल, गोलू, माधव, गोल्डी, निर्मल, कमलजीत, सुखराज, द¨वद्र, इशु, रोहित आदि उपस्थित थे।

सेंट्रल जेल में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सेंट्रल सुधार घर ब¨ठडा में सरदार भगत ¨सह शहीदी दिवस पर योग सेवा समिति की ओर से योग कैंप लगाया और इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके प्रो. एनके गौसाई, योग गुरु राधे श्याम बंसल, जोगा ¨सह, बलजीत ¨सह और जेल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.