Move to Jagran APP

दस सेकेंड में दो ब्लास्ट, थर्राई ठाकुर कॉलोनी

नितिन ¨सगला, ब¨ठडा शनिवार सुबह ठाकुर कॉलोनी स्थित कपूर गन हाउस के मालिक इंद्र मोहन कपूर के घर म

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 01:03 AM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2015 01:03 AM (IST)
दस सेकेंड में दो ब्लास्ट, थर्राई ठाकुर कॉलोनी

नितिन ¨सगला, ब¨ठडा

loksabha election banner

शनिवार सुबह ठाकुर कॉलोनी स्थित कपूर गन हाउस के मालिक इंद्र मोहन कपूर के घर में एक नहीं, बल्कि दो विस्फोट हुए। पहला विस्फोट करीब सुबह साढ़े आठ बजे हुआ था। जबकि दूसरा विस्फोट ठीक दस सेकेंड के बाद हुआ। दोनों विस्फोट इतने पावरफुल थे कि पूरी कॉलोनी थर्रा उठी। आसपास के घरों के खिड़की-दरवाजे टूट गए। धमाके की आवाज सुनने के तुरंत बाद जहां ज्यादातर लोग घर से बाहर निकल कर सुरक्षित जगह की ओर दौड़ पड़े। वहीं कुछ लोग अपने घरों की छत पर चढ़ गए। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। विस्फोट के बाद इलाके के लोग इतने डर व सहम गए कि कई लोग अपना घर छोड़कर दूसरे मोहल्ले में चले गए। इतना ही नहीं कई लोगों ने धमाके की डर से घरों में चूल्हे तक नहीं जलाए।

बुलेट का नहीं बारूद का हो सकता धमाका

ठाकुर कॉलोनी स्थित कपूर गन हाउस के मालिक के घर में शनिवार को हुए जबरदस्त दो ब्लास्ट के बाद शहर में सनसनी फैल गई। धमाके के तुरंत बाद थाना सिविल लाइन पुलिस व बम निरोधक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त विस्फोट घर में काफी समय से पड़ी एयरगन की बुलेट से हुआ है। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसे की स्थिति को देखकर लगता है कि उक्त ब्लास्ट बुलेट फटने से नहीं, बल्कि बारूद के फटने से हुआ है, क्योंकि जितनी जोर से ब्लास्ट हुआ है वह बुलेट का नहीं हो सकता।

लहू लुहान हालत में पड़ा था तरुण

पुलिस को दी जानकारी में इंद्र मोहन कपूर की पत्नी शशि कपूर ने बताया कि घटना के समय उनका पूरा परिवार घर में मौजूद था। जबकि उसका छोटा बेटा तरुण कपूर घर के ऊपर वाले कमरे में गेहूं रखने गया था। जिस समय तरुण उक्त कमरे में मौजूद था, अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ। शशि कपूर ने बताया कि धमाके की आवाज सुनने के बाद जब वह ऊपर गए तो कुछ ही सेकेंड बाद दूसरा ब्लास्ट हुआ। शशि कपूर ने बताया कि जब वह ऊपर पहुंचे तो देखा कि उसका बेटा खून से लथपथ पड़ा है। जिसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक धमाके के बाद बुलेट व कांच के कुछ टुकड़े उसके शरीर व आंखों में चले गए। वहीं ब्लास्ट के चलते कमरे की दीवारें खून से सनी थी।

जांच के लिए स्पेशल टीम गठित

इधर, ब्लास्ट के तुरंत बाद ब¨ठडा के एडिशनल एसएसपी कुलदीप ¨सह चहल ने विस्फोट के सही कारणों को जाने के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है। टीम में एसपी (डी) कुलदीप ¨सह, एसपी (सिटी) देसराज व थाना सिविल लाइन के एसएचओ को शामिल किया गया है। उक्त टीम घटना के हर पहलू से जांच करने के बाद रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेगी।

रिपोर्ट के बाद उठेगा सच से पर्दा

इस मामले में एडिशनल एसएसपी कुलदीप ¨सह चहल का कहना है कि ब्लास्ट के सही कारणों का पता पुलिस को भी नहीं चल सका है। इस लिए पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है, जोकि पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी। वहीं ब्लास्ट के बाद मौके से मिले मलबे को मोहाली स्थित फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट के बाद ही सच से पर्दा उठाएंगा। एसएसपी चहल ने कहा कि अगर ब्लास्ट में किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.