Move to Jagran APP

आज ईवीएम में बंद होंगे 225 उम्मीदवारों के भाग्य

जासं, बठिंडा: शहर के मतदाता रविवार को 50 वार्डो से चुनाव लड़ रहे 225 उम्मीदवारों का मतदान से भाग्य लि

By Edited By: Published: Sat, 21 Feb 2015 07:11 PM (IST)Updated: Sat, 21 Feb 2015 07:11 PM (IST)
आज ईवीएम में बंद होंगे 225 उम्मीदवारों के भाग्य

जासं, बठिंडा: शहर के मतदाता रविवार को 50 वार्डो से चुनाव लड़ रहे 225 उम्मीदवारों का मतदान से भाग्य लिखकर ईवीएम में बंद कर देंगे। नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे वार्डो में स्थापित 176 मतदान बूथों पर मतदान होगा। निगम की मतदाता सूचियों में 2 लाख 3 हजार 108 मतदाताओं के नाम शामिल हैं। शनिवार को सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को रवाना किया गया। वहीं प्रत्याशियों ने घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया।

loksabha election banner

मतदान से ठीक एक दिन पहले शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने एक आदेश कर मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ा दी। पहले समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक था। अब शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा।

----------

176 मशीनों से होगा मतदान, जिला परिषद में कंट्रोल रूम:

हर बूथ पर एक ईवीएम होगी। इसके अलावा 20 प्रतिशत यानि 35 प्रतिशत ईवीएम रिजर्व रखी गई हैं। मतदान बूथ पर ईवीएम खराब होने की स्थिति में रिजर्व ईवीएम को उपयोग किया जाएगा। जिला परिषद कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जो रविवार सुबह 8:00 बजे से देर रात तक संचालित होगा। कंट्रोल रूम में चुनाव से संबंधित सूचनाएं आएंगी। --------------

प्रत्याशियों ने बनाई बूथ प्रबंधन की योजना:

शनिवार को चुनाव प्रचार की मनाही होने की वजह से एक तरफ प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। मतदाताओं को रिझाने का यह सिलसिला देर रात तक चला। वहीं प्रत्याशियों ने अपने कार्यालयों में बैठकें कर मतदान के दौरान बूथ मैनेजमेंट की योजना बनाई। समर्थकों की पोलिंग एजेंट बनने और मतदाताओं को लाने व उनके घर पर्चियां पहुंचाने की ड्यूटी लगाई गई। कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल ने वार्डवार पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई हैं।

--------------

मतदाता पहचान पत्र न होने पर इन दस्तावेजों से हो सकेगा मतदान:

अगर आपके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं नहीं है तो फिक्र मत कीजिए। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहचान पत्र के तौर पर कुछ दस्तावेजों को मान्यता दी है। जिनके आधार पर मतदान हो सकेगा। इसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, सर्विस कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, पेंशन संबंधी दस्तावेज, सपंत्ति के दस्तावेज, बैंक पास बुक, डाकघर की पास बुक, किसान पास बुक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र, आ‌र्म्स लाइसेंस, विकलांग प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड व स्वास्थ्य बीमा योजना का स्मार्ट कार्ड शामिल है। इस पर संबंधित मतदाता फोटो होना चाहिए।

-------------------

जागरण अलर्ट: ऐसे करें मतदान:

मतदान से पहले मतदाता सूची देखकर सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम किस बूथ की मतदाता सूची में है। मतदान बूथ पर जाने पर मतदान दल के सदस्य आपका नाम मतदाता सूची से चेक कर एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे। फिर आपकी अंगुली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी (पीओ) ईवीएम की कंट्रोल यूनिट का बटन दबाकर ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करेगा। इसके बाद आप जिस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करना चाहते हैं, बैलेट यूनिट में उनके नाम के सामने लगा नीला बटन दबाए। तब बीप की आवाज सुनाई देगी और इसके साथ आपका मतदान हो जाएगा।

-------------

सुबह 7:30 बजे होगा मॉकपोल:

मतदान दल सुबह 7:30 बजे बूथों पर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट्स के सामने ईवीएम से मॉकपोल कर दिखाएंगे। इससे ईवीएम कोई खराबी या नहीं, इसका पता भी लग जाएगा। मॉकपोल के बाद ईवीएम को रिफ्रेश कर सील कर दिया जाएगा।

---------------

शाम 5:00 बजे के बाद भी हो सकेगा मतदान:

शाम 5:00 बजे जो मतदाता मतदान बूथ परिसर के अंदर होंगे, उनसे मतदान करवाया जाएगा। निर्वाचन अमले से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इसके बाद ही ईवीएम को सील कर सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज में जमा कराया जाएगा।

--------------

गड़बड़ी होने पर यहां दे सूचना:

कंट्रोल रूम: 0164-2241949

ऑब्जर्वर कृपाशंकर सरोज: 97793-55773

कपिल जिंदल, नोडल अधिकारी: 93165-96000

जिला निर्वाचन अधिकारी, डॉ. बसंत गर्ग: 75890-33333

वीरेंद्र शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी: 85560-11651

निर्वाचन अधिकारी (वार्ड 1-17) जश्नजीत सिंह: 98880-48333

निर्वाचन अधिकारी (वार्ड 18-35) दमनजीत सिंह मान: 99880-00082

निर्वाचन अधिकारी (वार्ड 36-50) डीएस सिधू बराड़ 98729-10042

--------------

फैक्ट फाइल:

कुल वार्ड: 50

बूथ: 176

पुरुष मतदाता: 1 लाख 6 हजार 880

महिला मतदाता: 96 हजार 228

कुल मतदाता: 2 लाख 3 हजार 108

------------------

वर्जन

प्रशासन ने नगर निगम चुनाव में निष्पक्ष और भयरहित मतदान करवाने की पूरी तैयारियां कर ली है। अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ फौरी तौर पर सख्त कार्रवाई होगी। मतदाताओं को किसी प्रकार से आशंकित होने की जरूरत नहीं है। वे भयरहित होकर उत्साह के साथ अधिकतम मतदान करें।

डॉ. बसंत गर्ग, जिला निर्वाचन अधिकारी, बठिंडा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.