Move to Jagran APP

लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बठिंडा हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का बठिंडा पुलिस ने प

By Edited By: Published: Sat, 20 Dec 2014 06:31 PM (IST)Updated: Sat, 20 Dec 2014 06:31 PM (IST)
लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बठिंडा

loksabha election banner

हथियारों के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का बठिंडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को काबू कर उनके पास से पिस्तौल, जिंदा कारतूस, तेजधार हथियारों के अलावा लूटे व चोरी किए गए पांच मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं, जबकि दो सदस्य अभी भी फरार हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसएसपी इंद्र मोहन सिंह भट्टी ने बताया कि पिछले कुछ समय से थाना मौड़, नथाना, बालियावाली व रामपुरा सिटी इलाकों में हो रही चोरी व लूटपाट की वारदातों को ट्रेस करने के लिए डीएसपी (डी) गुरमेल सिंह व सीआइए इंचार्ज एसआइ जगदीश कुमार की अगुआई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जोकि उक्त इलाकों में चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों पर गुप्त आधार पर नजर रखी जा रही थी। बीते दिनों सीआइए स्टाफ के एएसआइ अवतार सिंह पुलिस टीम के साथ नथाना-भुच्चो रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि लखवंत सिंह उर्फ सुखवंत सिंह उर्फ भूंडी, जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी निवासी गाव माड़ी थाना नथाना, जोगिंदर सिंह उर्फ काका, निवासी पत्ती कला महराज, जोधा सिंह निवासी देसू मलकाना थाना कालियावाली (हरियाणा), लक्खा सिंह उर्फ काला निवासी रामनिवास थाना बालियांवाली तथा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी फूस मंडी थाना कोटफत्ता, निक्का सिंह और मोटू सिंह निवासी महराज ने मिलकर एक गिरोह बनाया। एसएसपी ने बताया कि उक्त गिरोह जिले में सुनसान इलाकों से गुजरने वाले राहगीरों को रोककर उन्हें हथियारों के बल पर डरा धमकाकर उनसे मोबाइल, नकदी व अन्य कीमती सामान लूटते हैं। गिरोह के कुछ सदस्य गाव पुहला-बाठ लिंक रोड पर स्थित एक गोदाम में बैठे और कोई लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की साजिश बना रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड कर आरोपी गिरोह का सरगना लखवंत सिंह उर्फ भूंडी समेत जसविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, जोधा सिंह, लक्खा सिंह व हरप्रीत को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 315 बोर की दो देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, एक छुरा, एक लोहे की रॉड, एक चोरी की एलसीडी और पांच मोटरसाइकिल बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई लूटपाट-चोरी की वारदातों को कबूल किया है। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना लखवंत सिंह उर्फ भूंडी है, जोकि वारदातों को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल व हथियार उपलब्ध करवाता था। उन्होंने बताया कि भूंडी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें कई केस अदालत में चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.