Move to Jagran APP

22 हजार से अधिक जमा हुए असलहे

जागरण संवाददाता, अमृतसर विधानसभा चुनावों व अमृतसर लोकसभा उप चुनावों के मद्देनजर लोगों के लाईसेंस

By Edited By: Published: Mon, 16 Jan 2017 08:28 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2017 08:28 PM (IST)
22 हजार से अधिक जमा हुए असलहे
22 हजार से अधिक जमा हुए असलहे

जागरण संवाददाता, अमृतसर

prime article banner

विधानसभा चुनावों व अमृतसर लोकसभा उप चुनावों के मद्देनजर लोगों के लाईसेंसी हथियारों को जमा करवाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। हथियार जमा करवाए जाने का आंकड़ा बीस हजार से अधिक पहुंच गया है।

चुनाव कमीशन ने सुरक्षा के नाम पर अपने घरों में रखे हथियारों को चुनावों से पहले जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। कमीशन ने अपराधिक वारदातों व गतिविधियों और प्रोक्लेम्ड अफेंडर (पीओ) को गिरफ्तार करने संबंधी बिना देरी रिपोर्ट देने को कहा है।

चुनाव कमीशन ने पार्ट 11 फार्म में उपद्रव की वारदातों, फार्म 11-वी में वारदातों के दौरान मारे गए और जख्मी लोगों का विस्तृत ब्योरा, एनेक्स्चर ए में फ्लाइंग स्कवायड व अन्य की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की रिपोर्ट में थानों व असलहा की दुकानों में आज तक जमा करवाए हथियारों का आंकड़ा बाइस हजार के पार है। तेरह जनवरी की शाम तक यह आंकड़ा 17,253 रहा। वहीं धारा 107 और 116 में अभी तक 15 को जेल में डाला गया। 29 लोगों के गैर जमानती वारंट जारी किए, 44 पर कार्रवाई की जानी अभी बाकी है।

कोट

असलहा जमा करवाने की जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर कार्यालय को दी गई है। जहां इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो रोजाना जिला चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट भेजती है। सोनाली गिरी, अतिरिक्त चुनाव अधिकारी अमृतसर।

कोट

लाईसेंसी असलहाधारकों को हथियार थाना या असलहा घरों में जमा करवाने की सख्त हिदायतें हैं। अर्बन इलाका में 10694 हथियार जमा हो चुके हैं जबकि बाकी बचे 1690 हथियार भी जल्द ही जमा हो जाएंगे।

-गगन जीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अमृतसर।

कोट

देहात इलाका में अभी तक 11 हजार से ज्यादा हथियार जमा हो चुके। बाकी बचे करीब 9 हजार हथियार अगले दो दिनों में जमा करवा लिए जाएंगे। इसके बाद चुनाव कमीशन की हिदायतों मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

-जे इलनचेजियन, एसएसपी देहाती, अमृतसर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.