Move to Jagran APP

आप उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, मजीठा (अमृतसर) : विधान सभा क्षेत्र मजीठा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एडव

By Edited By: Published: Mon, 16 Jan 2017 09:19 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2017 09:19 PM (IST)
आप उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल ने दाखिल किया नामांकन पत्र
आप उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, मजीठा (अमृतसर) : विधान सभा क्षेत्र मजीठा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट हिम्मत सिंह शेरगिल ने एसडीएम मजीठा के कार्यालय में पर्चा भरा। नामाकन दाखिल करवाने से पहले शेरगिल ने समर्थकों के साथ कस्बा मजीठा में मार्च किया।

loksabha election banner

एसडीएम दमनजीत सिंह मान ने एडवोकेट शेरगिल से उनका नामांकन पत्र हासिल किया। शेरगिल के साथ दिल्ली से आए 'आप' के राज्य प्रभारी संजय सिंह, दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती, विधायक जरनैल सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रगट सिंह, आप के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी सुखदीप सिंह सिद्धू भी मौजूद थे। पर्चा दाखिला से पहले आप के राज्य प्रभारी संजय सिंह ने लोगों से अपील की कि पंजाब और देश की राजनीति में पिछले 70 वर्षो से फैल चुकी गंदगी को साफ करने के लिए आप का सहयोग करें। इस दौरान एडवोकेट हिम्मत सिह शेरगिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब के अंदर से भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नशों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। इस अवसर पर उनके साथ एडवोकेट फेरी मोहाली, राहुल शुक्ला, जसकरण सिंह, जसबीर सिंह हमजा आदि भी मौजूद थे।

करोड़पति हैं शेरगिल

नामांकन पत्र में भरे गए विवरण के मुताबिक हिम्मत सिंह शेरगिल करोड़पति हैं। इनपर कोई केस नहीं है।

पैन कार्ड नंबर - बीडी एलपीएस 4570 सी।

इंकम टैक्स रिर्टन 2015-16 : 738770

कैश इन हैंड : 18,000 रुपये

आइसीआइसीआइ बैंक के सेविंग खाते में कैश :17,574.31 रुपये

एसबीआइ पटियाला बैंक के सेविंग खाते में 63,353.28 रुपये

एक्सिस बैंक के सेविंग खाते में पैसे : 11,000 रुपये है।

इंडिया बूल कंपनी के 93 शेयर जिनकी कीमत 2,352.90 रुपये

उनके पास एक टोयटा कार भी जिस की मौजूदा कीमत तीन लाख है।

चल संपत्ति की कुल कीमत 412280.47 रुपये है, जबकि

चंडीगढ़ में एक कोठी 4504 स्केयर फूट जिसकी कीमत 4 करोड़ 50 लाख रुपये है। जबकि, एक्सिस बैंक से 97,72055 रुपये का बहन के साथ सांझे तौर पर कर्ज लिया है जो अभी भी लंबित है।

शिक्षा :

बीए आनर्स राजनीति शास्त्र

एएलबी आनर्स लंदन।

पीजी डिप्लोमा प्रोफेशन व लीगल स्किल। बैरिस्टर एट ला इन यूके है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.