Move to Jagran APP

अपराधियों से लोहा लेने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कमिश्नरेट अमृतसर सिटी पुलिस के जाबांज पुलिस अधिकारियों ने अपनी जान पर ख

By Edited By: Published: Mon, 26 Jan 2015 02:10 AM (IST)Updated: Mon, 26 Jan 2015 05:17 AM (IST)
अपराधियों से लोहा लेने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

loksabha election banner

कमिश्नरेट अमृतसर सिटी पुलिस के जाबांज पुलिस अधिकारियों ने अपनी जान पर खेलकर कई कुख्यात अपराधियों को दबोचा है। इसके अलावा नशे और स्नेचरों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम में भी अहम भूमिका निभाई है। इन पुलिस कर्मियों को उनकी बहादुरी और मेहनत का फल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मिलने जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख ने बताया कि बीस साल की बढि़या नौकरी कर चुके पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चुना जाता है। अमृतसर सिटी में तैनात एडीसीपी सिटी-वन परमपाल सिंह, उनके कार्यालय में तैनात सबइंस्पेक्टर रविदत्त और नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज रमेश कुमार को इस अवार्ड के लिए पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर से चुना गया गया है। स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर अरविंदर सिंह ने अपनी बढि़या कारगुजारी दिखाते हुए अमृतसर सिटी पुलिस का नाम पूरे पंजाब में रोशन किया है। उन्होंने दो साल के कार्यकाल में 35 कुख्यात तस्करों को पकड़ा और लग्जरी गाड़ियों के गिरोह का भंडाफोड़ कर सत्तर गाड़ियां बरामद की हैं। उन्हें मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री रक्षा पदक से सम्मानित किया जा रहा है।

इसके अलावा गुरुनानक स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में भी कई जाबांज पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है। इनमें उनके कार्यालय में तैनात ओएसआइ सबइंस्पेक्टर लखबीर सिंह, एक एएसआइ राकेश कुमार, पीएसओ भगवंत सिंह, नारकोटिक्स सेल के कार्यकारी इंचार्ज एएसआइ जोगिंदर सिंह, हेडकांस्टेबल दलजीत सिंह, कांस्टेबल नवजोत सिंह, एएसआई प्रवीण कुमार रीडर डीसीपी, थाना सुल्तानविंड में तैनात एएसआई सतनाम सिंह, स्पेशल स्टाफ में तैनात एएसआई कुलविंदर जीत सिंह, एएसआई विनोद कुमार, सीआइए स्टाफ में तैनात एएसआई मान सिंह, असलहा लाइसेंस ब्रांच में तैनात हेडकांस्टेबल बाबा कुलदीप सिंह, पवन कुमार और ओंकार सिंह को गुरुनानक स्टेडियम में होने वाले समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी, डीसी रवि भगत और पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख सम्मानित करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.