Move to Jagran APP

करीबी रिश्तों से डर

हरजिंदर सिंह शैली, अमृतसर ज्यादातर मामलों में सामने आया है कि नारी अपने सबसे नजदीकी रिश्तेदारों क

By Edited By: Published: Thu, 02 Oct 2014 03:09 AM (IST)Updated: Wed, 01 Oct 2014 09:01 PM (IST)
करीबी रिश्तों से डर

हरजिंदर सिंह शैली, अमृतसर

loksabha election banner

ज्यादातर मामलों में सामने आया है कि नारी अपने सबसे नजदीकी रिश्तेदारों की हवस का शिकार हुई। रिश्तों की मर्यादा तार-तार करने वाली कहानी बयां करने वाले नाटक 'नारी' का मंचन बुधवार को जीएनडीयू में आयोजित किए जा रहे सरकारी, कांस्टीटयुएंट व एसोसिएट कॉलेजों के यूथ फेस्टिवल के तीसरे दिन बुधवार को किया गया। नारी नाटक में बताया गया कि अब महिलाएं उतना किसी बाहरी से नहीं डरती जितना अपने साथ घरों में रहने वाले करीबी रिश्तेदारों से डरती है। यूथ फेस्टिवल के तीसरे दिन एक और नाटक 'डाटर ऑफ बिन' का भी मंचन किया गया। इस नाटक में दिखाया गया कि किस तरह लोग बेटी पैदा होने पर उसे कचरे के ढेर में फेंक जाते हैं। तीसरे दिन नाटक मुकाबलों के अलावा मिमिक्री, रंगोली, फुलकारी, डिबेट, एलयुकेशन मुकाबलों का आयोजन किया गया। इस दौरान जीएनडीयू की डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डॉ. जगजीत कौर, तेजिंदर सिंह, नरेश कुमार, राजीव बेरी, हरजीत सिंह, टेकचंद, सिमरन ढिल्लों, गुरलीन कौर आदि उपस्थित थे।

अंतिम दिन होंगे गिद्दा व ग्रुप डांस मुकाबले

जीएनडीयू की यूथ वेलफेयर विभाग की डायरेक्टर डॉ. जगजीत कौर ने बताया कि सरकारी, कांस्टीटयुएंट व एसोसिएट कॉलेजों के यूथ फेस्टिवल का समापन वीरवार को होगा। अंतिम दिन गिद्दा, क्विज व ग्रुप डांस मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। मुकाबलों के बाद विजेता टीमों की घोषणा करने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

दूसरे दिन हुए मुकाबलों के परिणाम

जीएनडीयू के यूथ वेलफेयर विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे सरकारी, कांस्टीटयुएंट व एसोसिएट कॉलेजों के यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन मंगलवार को हुए क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट परक्शन में जी जोन में सरकारी कॉलेज गुरदासपुर पहले, श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज सठियाला व एसआर गवर्नमेंट कॉलेज अमृतसर दूसरे, एनजेएसए सरकारी कॉलेज कपूरथला तीसरे, डी जोन में आरके आर्या कॉलेज नवांशहर पहले, गुरु नानक कॉलेज फगवाड़ा दूसरे, कमला नेहरू कॉलेज फार वूमेन तीसरे, क्लासिकल वोकल के जी जोन में एसआर गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन अमृतसर पहले, सरकारी कॉलेज गुरदासपुर दूसरे, श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज अमृतसर तीसरे, डी जोन में कमला नेहरू वूमेन कॉलेज फगवाड़ा पहले, जीएन खालसा कॉलेज सुल्तानपुर लोधी दूसरे, हिन्दू कन्या कॉलेज कपूरथला तीसरे, फैंसी ड्रेस में संत अवतार सिंह जी यादगारी कॉलेज सींचेवाल व सरकारी कॉलेज कॉलेज अजनाला पहले, सरस्वती कॉलेज फार मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी अमृतसर व जीएनडीयू कॉलेज चूंग तरनतारन दूसरे, सरकारी कॉलेज गुरदासपुर व फोरएस कॉलेज आफ कामर्स अमृतसर तीसरे, माइम में जीएनडीयू कॉलेज वेरका पहले, श्री गुरु तेग बहादुर वूमेन कॉलेज अमृतसर दूसरे, जीएनडीयू कॉलेज नरोट जैमल सिंह व एनजेएसए सरकारी कॉलेज कपूरथला तीसरे, स्किट में जीएनडीयू कॉलेज वेरका पहले, श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज अमृतसर दूसरे, श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज सठियाला तीसरे, गीत गजल में एसआर गर्वमेंट कॉलेज अमृतसर पहले, जीएनडीयू कॉलेज वेरका व जीएनडीयू कॉलेज चूंग तरनतारन दूसरे, गर्वमेंट आर्टस एंड स्पो‌र्ट्स कॉलेज जालंधर, सरकारी कॉलेज गुरदासपुर व जीएनडीयू कॉलेज जालंधर संयुक्त रूप से तीसरे, लोकगीत में बेबे नानकी यूनिवर्सिटी कॉलेज मिठड्डा जालंधर पहले, एसआर गवर्नमेंट कॉलेज फार वूमेन अमृतसर दूसरे, एनजेएसए सरकारी कॉलेज कपूरथला व श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज सठियाला तीसरे स्थान पर रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.