Move to Jagran APP

Haryana Cabinet Extension: विज बने पाॅवरफुल, मंत्रियों को मिले विभाग, वित्‍त CM के पास

Haryana Cabinet Extension के बाद मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं। अनिल विज पावरफुल मंत्री के रूप में उभरे हैं। उनको गृह स्‍वास्‍थ्‍य व शहरी निकाय विभाग मिला है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 09:09 AM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 10:10 AM (IST)
Haryana Cabinet Extension: विज बने पाॅवरफुल, मंत्रियों को मिले विभाग, वित्‍त CM के पास
Haryana Cabinet Extension: विज बने पाॅवरफुल, मंत्रियों को मिले विभाग, वित्‍त CM के पास

चंडीगढ़, जेएनएन/एएनआइ । Haryana Cabinet Extension भाजपा-जजपा सरकार में 10 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। कैबिनेट के विस्‍तार के बाद अनिल विज बेहद पावरफुल मंत्री के रूप में उभरे हैं। दूेर शाम सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इसमें विज को गृह, शहरी स्‍थानीय निकाय और स्‍वास्‍थ्‍य सहित सात विभाग दिए गए हैं। गृह विभाग पिछली सरकार में मुख्‍यमंत्री मनेाहरलाल ने अपने पास ही रखा था। कंवरपाल गुर्जर को शिक्षा, पर्यटन व संसदीय कार्य सहित पांच विभाग दिए गए हैं।  मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने अपने पास वित्‍त सहित सात विभाग रखे हैं। उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला के पास 10 विभागों का कार्यभार है।

loksabha election banner

विज को गृह, स्‍थानीय निकाय और स्‍वास्‍थ्‍य सहित पांच महत्‍वपूर्ण विभाग मिले, जेपी दलाल को कृषि विभाग

शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए। बता दें कि मंत्रिमंडल में आज छह कैबिनेट और चार राज्‍यमंत्री शामिल किए गए। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को परिवहन सहित चार विभाग सौंपे गए हैं। कैबिनेट मंत्री बने निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला को बिजली और जेल जैसे महत्‍वपूर्ण विभाग सौंपे गए हैं।

नए मंत्रियों के साथ राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य, मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल व डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला।

कंवरपाल गुर्जर शिक्षामंत्री, रणजीत सिंह चौटाला बिजली मंत्री और मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री बने

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल (जेपी दलाल) को कृषि और किसान कल्‍याण सहित चार विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। डॉ. बनवारीलाल को सहकारिता और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्‍याण विभाग का दायित्‍व सौंपा गया है। डॉ. बनवारीलाल पिछली सरकार में राज्‍यमंत्री थे।

राज्‍यमंत्रियों में ओमप्रकाश यादव को सामाजिक न्‍याय व सशक्‍तीकरण और सैनिक व अर्द्ध सैनिक कल्‍याण विभाग का स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है। राज्‍यमंत्री कमलेश ढांडा को महिला एवं बाल कल्‍याण और अभिलेखागार विभाग का स्‍वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के अनूप धानक को पुरातत्‍व व संग्रहालय का स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही उनको श्रम एवं रोजगार विभाग भी सौंपा गया है। इस विभाग में वह उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला से संबद्ध रहेंगे। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्‍तान संदीप सिंह को खेल व युवा मामले और प्रिंटिंग व स्‍टेशनरी  विभाग का स्‍वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

यह है पूरा मंत्रिमंडल -

मुख्‍यमंत्री एवं उपमुख्‍यमंत्री

1. मनोहरलाल (मुख्‍यमंत्री)-

- वित्त।

- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग।

-सामान्य प्रशासन।

-सिंचाई एवं जल संसाधन।

- जनसंपर्क।

- कार्मिक एवं प्रशिक्षण।

- राजभवन मामले।

(ऐसे सभी विभाग जिनका आवंटन नहीं हुआ, उनका काम सीएम खुद देखेंगे)

2. दुष्यंत चौटाला (उपमुख्‍यमंत्री)-

- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन।

- आबकारी एवं कराधान विभाग।

- विकास एवं पंचायत।

- उद्योग एवं वाणिज्य।

- लोक निर्माण (बीएंडआर)।

- खाद्य एवं आपूर्ति।

- श्रम एवं रोजगार।

-नागरिक उड्डयन।

- पुनर्स्‍थापना।

- चकबंदी विभाग।

---------

कैबिनेट मंत्री

1. अनिल विज- गृह, शहरी स्‍थानीय निकाय, स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा शिक्षा व रिसर्च, आयुष, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं टेक्‍नालॉजी विभाग।

2. कंवरपाल गुर्जर- शिक्षा, वन, पर्यटन, संसदीय कार्य आ‍तिथ्‍य सत्‍कार विभाग।

3. मूलचंद शर्मा- परिवहन, खनन व भूतत्‍व, कौशल विकास एवं औद्योगिक विकास और कला एवं संस्‍कृति विभाग।

4. रणजीत सिंह चौटाला- बिजली, नई एवं अक्षय ऊर्जा और जेल विभाग।

5. जयप्रकाश (जेपी) दलाल- कृषि व किसान कल्‍याण, पशुपालन एवं डेयरी, मछली पालन, कानून एवं विधायी मामले विभाग।

6. डॉ. बनवारीलाल- सहकारिता ओर अनूसचित जाति-जनजाति कल्‍याण विभाग।

राज्‍यमंत्री

1. ओमप्रकाश यादव- सामाजिक न्‍याय और सशक्‍तीकरण एवं सैनिक व अर्द्ध सैनिक कल्‍याण विभाग। (स्‍वतंत्र प्रभार)

2. कमलेश ढा़ंडा- महिला एवं बाल कल्‍याण और अभिलेखागार विभाग। (स्‍वतंत्र प्रभार)

3. अनूप धानक- पुरातत्‍व व संग्रहालय (स्‍वतंत्र प्रभार) और श्रम एवं रोजगार विभाग।

4. संदीप सिंह- खेल एवं युवा मामले और प्रिंटिंग व स्‍टेशनरी विभाग। (स्‍वतंत्र प्रभार)

--------------

हरियाणा कैबिनेट में 10 मंत्रियों ने ली शपथ, छह कैबिनेट व चार राज्‍यमंत्री बनाए गए

इससे पहले दिन में राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य ने छह कैबिनेट और चार राज्‍यमंत्रियों (स्‍वतंत्र प्रभार) को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। वरिष्‍ठ भाजपा नेता अनिल विज ने सबसे पहले शपथ ग्रहण किया। उन्‍होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गाेपनीयता की शपथ ली। कैबिनेट में महिला मंत्री के रूप में कमलेश ढांडा को शामिल किया गया है। उनको राज्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

कैबिनेट में भाजपा के आठ मंत्री शामिल किए गए हैं। ए‍क निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी के अनूप धानक को मंत्री बनाया गया है। मनोहरलाल कैबिनेट में अब सीएम व डिप्टी सीएम सहित 12 मंत्री हो गए हैं।

शपथ ग्रहण करते कंवरपाल गुर्जर और अनिल विज।

अनिल विज, कंवरपपाल गुर्जर, रणजीत चौटाला और डॉ बनवारीलाल बने कैबिनेट मंत्री

पूर्व विधानसभा स्‍पीकर कंवरपाल गुर्जर ने दूसरे नंबर पर कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। चौथे स्‍थान पर निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण किया।

शपथ ग्रहण करते रणजीत सिंह चौटाला और मूलचंद शर्मा।

इसके बाद भाजपा के विधायक जयप्रकाश (जेपी) दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली। अब तक शपथ लेने वाले वह पांचवें मंत्री हैं। इसके बाद भाजपा के डॉ. बनवारी लाल ने शपथ ली। इन सभी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

शपथ ग्रहण करते जेपी दलाल और डॉ. बनवारी लाल।

कमलेश ढांडा एकमात्र महिला मंत्री, संदीप सिंह और अनूप धानक भी बने मंत्री

इसके बाद राज्‍यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई। राज्‍यमंत्रियों में सबसे पहले ओमप्रकाश यादव ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद कलायत से भाजपा की विधायक कमलेश ढ़ांडा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने से पहले उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की।

राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करते संदीप सिंह और कमलेश ढांडा।

इसके बाद जननायक जनता पार्टी के अनूप धानक ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद भाजपा के संदीप सिंह ने शपथ ग्रहण किया। संदीप सिंह ने पंजाबी में शपथ ली। संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्‍तान हैं।

राज्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करते अनूप धानक और ओमप्रकाश यादव।

 इससे पहले समारोह में राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य पहुंचे और शपथ ग्रहण का क्रम शुरू हुआ। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल और उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला भी समरोह में पहुंचे। समारोह में कई पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद थे।सुबह करीब साढ़े 11 बजे से ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए नेताओं का आना शुरू हो गया था। समरोह में भाजपा और जजपा के विधायकों सहित वरिष्‍ठ नेता भी पहुंचे हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रधान सुभाष बराला सहित कई पूर्व मंत्री समारोह में मौजूद रहे।

अनिल विज के साथ पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा।

ये हैं नए मंत्री-

कैबिनेट मंत्री : अनिल विज, कंवरपाल सिंह गुर्जर, मूलचंद शर्मा, निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह, जेपी दलाल, डॉ. बनवारी लाल।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) : ओमप्रकाश यादव , कमलेश ढांडा, संदीप सिंह, जजपा से अनूप धानक।

जजपा विधायकों की शपथ ग्रहण से पहले हुई बैठक

दूसरी ओर, शपथ ग्रहण समारोह से पहले जननायक जनता पार्टी के विधायकों और नेताओं की बैठक हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव केसी बांगड़ मौजूद रहे।

17 दिन के लंबे अंतराल के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार

इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक, निर्दलीय विधायकों से चर्चा तथा रात्रिभोज के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों को फोन कर राजभवन में शपथ लेने का निमंत्रण दिया। छठी बार विधायक बने अनिल विज और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर का पहले से ही मंत्री बनना तय था। दोनों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबसे पहले फोन कर मंत्री पद की शपथ लेने का निमंत्रण दिया।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नेता और टिक टॉक गर्ल सोनाली फौगाट।

तीन मंत्री दक्षिण हरियाणा से, एक कृष्‍णपाल गुर्जर और दो राव इंद्रजीत समर्थक

पिहोवा के विधायक एवं भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह, बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा और नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव को भी बृहस्पतिवार को मंत्री बनाया गया है। पिछली सरकार में मंत्री रहे बावल के विधायक बनवारी लाल भी मंत्री बने।

यह भी पढ़ें: Haryana Cabinet Extension: CM मनोहरलाल की नए मंत्री शामिल करने से पहले डिनर पॉलिटिक्‍स

दक्षिण हरियाणा में दो केंद्रीय राज्य मंत्रियों राव इंद्रजीत तथा कृष्णपाल गुर्जर की पसंद के तीन मंत्री मनोहर लाल की कैबिनेट में बने। मूलचंद शर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा ओमप्रकाश यादव व बनवारी लाल केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की पसंद के हैं।केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव का नाम मंत्री पद की लिस्ट से कटवाने में कामयाब रहे।

उत्तर हरियाणा-जीटी रोड बेल्ट से इन्हें मिला प्रतिनिधित्व

मनोहर लाल (मुख्यमंत्री) - करनाल

ज्ञानचंद गुप्ता (विस अध्यक्ष) - पंचकूला

अनिल विज - अंबाला छावनी

कंवरपाल गुर्जर - जगाधरी

कमलेश ढांडा - कलायत

संदीप सिंह - पिहोवा।

----------

दक्षिण हरियाणा से मंत्री बने ये विधायक

मूलचंद शर्मा - बल्लभगढ़

डा. बनवारी लाल - बावल

ओमप्रकाश यादव - नारनौल

जेपी दलाल - लोहारू।

---------

मध्य हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे ये मंत्री

दुष्यंत चौटाला - उप मुख्यमंत्री जजपा - उचाना

रणजीत सिंह चौटाला - निर्दलीय - रानियां

अनूप धानक - जजपा - उकलाना।

---------------------

यह है कैबिनेट का जातिगत संतुलन

जाति               नाम                         पद

पंजाबी            मनोहर लाल               मुख्यमंत्री

वैश्य             ज्ञानचंद गुप्ता               स्पीकर

जाट              दुष्यंत सिंह चौटाला        उपमुख्यमंत्री

पंजाबी            अनिल विज               कैबिनेट मंत्री

ब्राह्मण           मूलचंद शर्मा               कैबिनेट मंत्री

जाट              चौ. रणजीत सिंह           कैबिनेट मंत्री

जाट              जेपी दलाल                कैबिनेट मंत्री

जाट              कमलेश ढांडा               राज्य मंत्री

जट सिख         संदीप सिंह                  राज्य मंत्री

गुर्जर             कंवरपाल गुर्जर             कैबिनेट मंत्री

अहीर             ओमप्रकाश यादव           राज्य मंत्री

दलित             डॉ. बनवारी लाल           कैबिनेट मंत्री

दलित             अनूप धानक               राज्य मंत्री।

------------------- 

रामबिलास के कमरे में विज और धनखड़ के दफ्तर में कंवरपाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल - चौथी मंजिल

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला - कमरा नंबर 40 - पांचवीं मंजिल - (पहले कैप्टन अभिमन्यु)

अनिल विज - कमरा नंबर 32 - आठवीं मंजिल - (पहले रामबिलास शर्मा)

कंवरपाल गुर्जर - कमरा नंबर 34 - आठवीं मंजिल - (पहले ओमप्रकाश धनखड़)

मूलचंद शर्मा - कमरा नंबर 49 - आठवीं मंजिल - (पहले अनिल विज)

रणजीत सिंह चौटाला - कमरा नंबर 39 - आठवीं मंजिल - (पहले राव नरबीर)

जेपी दलाल - कमरा नंबर 42 - छठी मंजिल - (पहले विपुल गोयल)

डा. बनवारी लाल - कमरा नंबर 24 - आठवीं मंजिल - (पहले कृष्णलाल पंवार)

ओमप्रकाश यादव - कमरा नंबर 43-सी - आठवीं मंजिल - (पहले मनीष ग्र्रोवर)

कमलेश ढांडा - कमरा नंबर 31 - आठवीं मंजिल - (पहले कृष्ण कुमार बेदी)

अनूप धानक - कमरा नंबर 47 - आठवीं मंजिल - (पहले कर्ण देव कांबोज)

संदीप सिंह - कमरा नंबर 25 - आठवीं मंजिल - (पहले डा. बनवारी लाल)।

----------------------

वरिष्ठ होने का रणजीत चौटाला को मिला लाभ

रानियां से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला को अनुभव और वरिष्ठता का लाभ मिला है। इस बार के चुनाव में सात निर्दलीय विधायक चुनकर आए हैैं। नैनपाल रावत, बलराज कुंडू और रणधीर गोलन को उम्मीद थी कि उनका नंबर मंत्री पद के लिए लग सकता है, लेकिन बाजी रणजीत सिंह चौटाला मार ले गए। चौटाला का नाम पहले से तय माना जा रहा था। उनका निर्दलीय विधायकों ने विरोध भी किया, लेकिन सरकार ने उसे नजर अंदाज कर दिया।

---------------

अगले सप्ताह कैबिनेट की बैठक

हरियाणा में 12 सदस्यीय कैबिनेट के गठन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगले सप्ताह कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें विकास के प्रारूप तय किए जाएंगे। इससे पहले हालांकि सीएम व डिप्टी सीएम एक बैठक कर चुके हैैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.