Move to Jagran APP

प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में हुईं शामिल, उठाया कांग्रेस में महिलाओं के सम्मान का मुद्दा

कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना शामिल हो गई हैं। उन्होंने कहा टिकट ना मिलने की वजह से नहीं बल्कि उनके साथ हुई बदसलूकी की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया है।

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 11:58 AM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 03:20 PM (IST)
प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में हुईं शामिल, उठाया कांग्रेस में महिलाओं के सम्मान का मुद्दा
प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में हुईं शामिल, उठाया कांग्रेस में महिलाओं के सम्मान का मुद्दा

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस प्रवक्ता रही प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया हैं। पार्टी में शामिल होते ही उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्होंने टिकट ना मिलने की वजह से कांग्रेस नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा मैं कांग्रेस से टिकट मांग रही थी,लेकिन मेरे लिए महिला सम्मान बड़ा मुद्दा है। पार्टी में मेरा सम्मान नहीं हुआ मेरे साथ अभद्रता हुई। इसे लेकर मेरी पार्टी से नाराजगी थी। मैं सेवा की निष्ठा से शिवसेना के साथ जुड़ रही हूं।  मैं अपने मुद्दों की लड़ाई लड़ रही हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं मुंबई की रहने वाली हूं ऐसे मैं मेरे पास शिवसेना से बेहतर कोई विकल्प नहीं था। उद्धव ठाकरे ने प्रियंका का स्वागत करते हुए कहा कि वो उन्हें सिर्फ महाराष्ट्र में नहीं, बल्कि दूसरें राज्यों में भी जिम्मेदारी देंगे। 

loksabha election banner

बता दें कि प्रियंका ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को दो पन्नों का अपना इस्तीफा भी भेज दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ठीक है ये उनके और कांग्रेस के बीच का मामला है। इस्तीफा देने के बाद प्रियंका ने ट्वीट में लिखा कि पिछले 3 दिनों में देश भर से मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उससे मैं पूरी तरह अभिभूत और आभारी हूं। मैं अपने आप को धन्य मानता हूं कि मुझे इतना समर्थन मिला। इस यात्रा का हिस्सा बनने वाले सभी लोगों को धन्यवाद।

ये भी पढ़ें- Rajnath Singh in Odisha : भाजपा की सरकार बनने के बाद देश के हर वर्ग का विकास हुआ- राजनाथ सिंह

राहुल गांधी को दिए पत्र में प्रियंका ने लिखा कि बड़े ही दुख के साथ मैं पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने लिखा कि10 साल पहले मैं विचारधारा से प्रभाावित होकर पार्टी में शामिल हुई थी। साथ ही, प्रियंका ने लिखा कि मैंने पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के सारे कर्तव्य निभाए। मुझे याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि कैसे उस दौरान मेरे परिवार और मुझे धमकियां मिली थी। पढ़ें पूरा पत्र...

बता दें कि प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट से पार्टी का नाम भी हटा दिया है। सूत्रों का कहना है कि प्रियंका ने अपना इस्तीफा अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने तय किए दिल्ली की सातों सीटों पर उम्मीदवार, जानिए- कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव

जानें क्यों पार्टी से नाराज हैं प्रियंंका 

दरअसल, प्रियंका ने पिछले दिनों उत्‍तर प्रदेश के मथुरा में राफेल डील को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने प्रियंका से अभद्र व अमर्यादित व्यवहार किया था। प्रियंका ने इसकी शिकायत कांग्रेस अनुशासनात्‍मक कमेटी से की थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दोषी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की।हालांकि,बाद में पार्टी ने दोषी कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई अनुशासनात्‍मक कार्रवाई को निरस्‍त कर दिया, जिसके बाद से प्रियंका पार्टी से नाराज हैं। उन्होंने पार्टी के इस कदम के खिलाफ ट्विटर पर निराशा भी प्रकट की थी। 

उन्होंने ट्वीट किया, 'बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी मारपीट करने वाले बदमाशों को अधिक वरियता देती है, बजाय जो खून-पसीने के साथ काम करते हैं। पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।'

 

खेद प्रकट करने के बाद पार्टी ने निरस्त की कार्रवाई 

बता दें कि कांग्रेस के दोषी कार्यकर्ताओं के द्वारा घटना पर खेद प्रगट करने पर कार्रवाई को निरस्त की थी।गौरतलब है कि प्रियंका चतुर्वेदी भाजपा पर हमला करने में सबसे आगे रही हैं। हाल ही में उन्होंने स्मृति ईरानी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि एक सीरियल आएगा, क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि इसकी ओपनिंग लाइन होगी, 'क्वालिफिकेशन के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं। एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते एफिडेविट नए हैं। 

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.