Move to Jagran APP

भक्ति ऐसी हो कि अंत समय तक साथ हो प्रभु

प्रभु यीशु मसीह जी के बलिदान दिवस के संबंध में शुक्रवार को नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन सेक्त्रेड हार्ट स्कूल मजीठा रोड से शुरू हुआ।

By Edited By: Published: Sat, 30 Mar 2013 12:33 PM (IST)Updated: Sat, 30 Mar 2013 12:33 PM (IST)
भक्ति ऐसी हो कि अंत समय तक साथ हो प्रभु

लुधियाना। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा न्यू सुंदर नगर, मुडियां कलां में शुरू करवाए सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस की सभा का शुभारंभ शुक्त्रवार को शीतल चोपड़ा व गंगा प्रसाद ठाकुर के द्वारा ज्योति प्र”वलित कर किया गया। इसके उपरांत कथा को आरंभ करती हुईं महामनस्विनी कथा व्यास साध्वी भाग्य श्री भारती जी ने बताया कि ईश्वर की कृपा से प्राप्त मनुष्य जन्म का लाभ यही है कि हम ज्ञान और भक्ति से अपने जीवन को ऐसा बना लें कि जीवन के अन्त समय में भी प्रभु का ही स्मरण बना रहे, प्रभु की ही याद रहे।

loksabha election banner

साध्वी जी ने आगे कहा कि इंसान ने कुदरत में छिपे रहस्यों को जान कर अपनी जिन्दगी को खुशहाल बनाया है। लेकिन यह विकास तब तक अधूरा रहेगा जब तक मनुष्य अपने मन पर काबू नहीं कर लेता। इस कथा के समापन पर साध्वी अखंड ज्योति भारती, संदीप भारती, शुभानंदा भारती, शरणा भारती तथा रीना भारती द्वारा भक्त श्रद्धालुगणों के सम्मुख सुमधुर भक्ति भाव वाले भजनों को गाया गया। कथा को विराम प्रभु की पावन आरती के साथ दिया गया।

प्रभु यीशु मसीह का बलिदान दिवस मनाया

लुधियाना- वार्ड नं. 29 के पूर्व उपप्रधान गगनदीप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रभु यीशु मसीह का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर न्यू आहलूवालिया नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सोनी वालिया, गौरव कश्यप, शरणजीत कौर वालिया, मनदीप कौर आहलूवालिया, अमन दीप सिंह, अमन नाहर तथा सुखवीर सिंह आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

श्रद्धालुओं ने की प्रभु यीशु की स्तुति-

प्रभु यीशु मसीह जी के बलिदान दिवस के संबंध में शुक्रवार को नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन सेक्त्रेड हार्ट स्कूल मजीठा रोड से शुरू हुआ। घाला माला चौक से जामुन वाली सड़क लारेंस रोड से होते हुए नावल्टी चौक से फोरएस चौक व वहां से वापस सेक्त्रेड हार्ट स्कूल में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन की अगवाई मजीठा रोड के पेरिस प्रीस्ट फादर जोज टी जे ने की।

मुख्य मेहमान फादर सनी थे। फादर टी जे ने कहा कि इस सप्ताह के प्रोग्राम में फादर सनी संगत की अगवाई करेंगे। नगर कीर्तन का मुख्य उद्देश्य प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं का प्रचार करना है, ताकि विश्व व भारत में विशेषकर पंजाब में लोग उनकी शिक्षाओं से सीख सकें व आपसी भाईचारे से जी सकें। इस अवसर पर फ्रांसिस भट्टी, प्रवेश भट्टी, जार्ज मसीह, वाटसन, दीपिका, सतपाल राज, सरवर मैसी, विक्टर व गुलजार आदि मौजूद थे। लाहौरी गेट स्थित संत एंथोनी चर्च ने गुड फ्राइडे पर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा की अध्यक्षता फादर पेरिस प्रीस्ट ने की। चर्च को सजाया गया था। शोभायात्रा बेरी गेट से शुरू हुई और डैम गंज स्थित जैसी मान स्कूल पहुंच कर संपन्न हुई। इंचार्ज तोता सिंह ने यीशु मसीह जी की जीवनी के बारे में जानकारी दी।

लारेंस रोड स्थित द साल्वेशन आर्मी चर्च में विश्व शांति के लिए प्रार्थना हुई। कैप्टन राकेश ने बताया कि गुड फ्राइडे भाईचारे का प्रतीक है। चर्च में प्रार्थना गीत गाए गए। इस अवसर पर चर्च में मेजर तरसेम, याकूब मसीह व लायंस मसीह आदि मौजूद थे।

कोर्ट रोड स्थित सेंट पाल चर्च में बाद दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक प्रार्थना हुई। सीनियर सदस्य अनवर गिल ने बताया कि इस दिन यीशु मसीह ने सलीब पर बलिदान दिया था। इस मौके पर बिशप पीके सामंतराय व पास्टर सोहन लाल मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.