Move to Jagran APP

मध्य प्रदेश के हाथों दिल्ली दो विकेट से हारा

तेज गेंदबाज परविंदर अवाना [5/93] ने सुबह तीन विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को जगाया लेकिन अपना चौथा मैच खेल रहे उदित बिड़ला की एक छोर से धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के दम पर मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को मैच के अंतिम व चौथे दिन दो विकेट से जीत दर्ज करके रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप-बी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

By Edited By: Published: Fri, 09 Dec 2011 10:27 PM (IST)Updated: Fri, 09 Dec 2011 10:27 PM (IST)
मध्य प्रदेश के हाथों दिल्ली दो विकेट से हारा

इंदौर। तेज गेंदबाज परविंदर अवाना [5/93] ने सुबह तीन विकेट लेकर दिल्ली की उम्मीदों को जगाया लेकिन अपना चौथा मैच खेल रहे उदित बिड़ला की एक छोर से धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के दम पर मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को मैच के अंतिम व चौथे दिन दो विकेट से जीत दर्ज करके रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप-बी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

loksabha election banner

मध्य प्रदेश ने 299 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए सुबह पांच विकेट पर 240 रन से आगे खेलना शुरू किया। अवाना ने सुबह हरप्रीत सिंह [8], टी सुधींद्र [10] और अमित शर्मा [14] को आउट किया लेकिन उदित ने दूसरे छोर से नाबाद 49 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। मध्य प्रदेश ने आठ विकेट पर 300 रन बनाए। मध्य प्रदेश की यह चार मैच में दूसरी जीत है जिससे उसे पांच अंक मिले। उसकी टीम 13 अंक लेकर ग्रुप-बी में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ दिल्ली की नाकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा। दिल्ली की यह दूसरी हार है और उसके पांच मैच में दस अंक हैं। उसे अब अपने अंतिम लीग मैच बंगाल पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। नमन ओझा ने कल 107 रन की जोरदार पारी खेलकर मध्य प्रदेश का पलड़ा भारी कर दिया था लेकिन अवाना ने आज जल्द ही दिल्ली को छठी सफलता दिलाई। उन्होंने कल के अविजित बल्लेबाज हरप्रीत को विकेटकीपर पुनीत बिष्ट के हाथों कैच कराया। हरप्रीत अपने कल के स्कोर में केवल तीन रन ही जोड़ पाए। बंगाल हारा, रेलीगेशन का खतरा

कोलकाता। तमिलनाडु ने एलीट ग्रुप-बी में बंगाल को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर बोनस सहित छह अंक हासिल किए। बंगाल इस हार से ग्रुप-बी में सबसे निचले स्थान पर कायम है और उस पर अब प्लेट ग्रुप में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। बंगाल की टीम फालोआन करते हुए अपनी दूसरी पारी में केवल 246 रन ही बना पाई। इस तरह से तमिलनाडु को 32 रन का लक्ष्य मिला और उसके सलामी बल्लेबाजों अभिनव मुकुंद [नाबाद 25] और मुरली विजय [नाबाद 9] ने केवल 4.3 ओवर में ही 34 रन बनाकर टीम को बड़ी जीत दिलाई। इस जीत से तमिलनाडु ग्रुप में चार मैच में 14 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है और उसका नाकआउट चरण में पहुंचना लगभग तय है। बंगाल के अब चार मैच में केवल पांच अंक हैं और उसे रेलीगेशन से बचने के लिए अपने अगले दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। बंगाल अब दिल्ली और बड़ौदा से भिड़ेगा। जाफर ने शतक ठोक बचाई मुंबई की हार

राजकोट। कप्तान वसीम जाफर के नाबाद शतक से मुंबई ने रणजी ट्राफी एलीट डिवीजन ग्रुप-ए के अंतिम दिन दूसरी पारी में चार विकेट पर 276 रन बनाकर सौराष्ट्र के खिलाफ ड्रा खेला। जाफर के शतक ने मुंबई को बचा लिया जिसने फालोआन मिलने के बाद दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए तीन रन से आगे खेलना शुरू किया। जाफर ने 193 गेंद में नाबाद 110 रन की पारी खेली। इस ड्रा से मुंबई को एक अंक मिले जबकि सौराष्ट्र को पहली पारी की बढ़त से तीन अंक प्राप्त हुए। उन्होंने अभिषेक नायर [67], सूर्य कुमार यादव [67] और हिकेन शाह [नाबाद 17] के साथ तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई। सौराष्ट्र ने पहली पारी नौ विकेट पर 580 रन पर घोषित की थी और इसके जवाब में मुंबई की टीम 360 रन पर सिमट गई थी। बिन्नी के पांच विकेट से कर्नाटक जीता

भुवनेश्वर। स्टुअर्ट बिन्नी के शानदार पांच विकेट से कर्नाटक ने एलीट डिवीजन ग्रुप-ए मैच में ओडि़शा को 139 रन से शिकस्त दी। कर्नाटक ने दूसरी पारी सात विकेट पर 277 रन पर घोषित कर दी थी और इसके बाद बिन्नी के पांच विकेट से ओडि़शा को दूसरी पारी में 161 रन पर समेटकर 139 रन से जीत दर्ज की। आज छह विकेट पर 169 रन से आगे खेलते हुए कर्नाटक ने अमित वर्मा [नाबाद 102] और सुनील राजू [50] के बीच सातवें विकेट के लिए 139 रन की मजबूत साझेदारी से सम्मानजनक स्कोर बना लिया था। कर्नाटक ने पहली पारी में 278 और ओडि़शा ने 255 रन बनाए थे। पंजाब को ड्रा मैच में पहली पारी में बढ़त

जयपुर। राबिन बिष्ट की 176 रन की पारी कोई काम नहीं आ सकी और तेज गेंदबाज बी बरेंदर सिंह के चार विकेट की बदौलत पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ ड्रा रहे एलीट मैच में पहली पारी में 97 रन की बढ़त हासिल कर ली। कल के स्कोर चार विकेट पर 321 रन से आगे खेलते हुए राजस्थान ने पंजाब के पहली पारी के आठ विकेट पर 597 रन [घोषित] के जवाब में 500 रन बनाए। पहली पारी की बढ़त के आधार पर पंजाब को तीन अंक मिले जिसके पांच मैचों में 12 अंक हो गए हैं। राजस्थान को एक ही अंक मिला और अब उस पर एलीट ग्रुप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि उसके पांच मैच में पांच ही अंक हैं। झारखंड ने गोवा को 45 रन से हराया

जमशेदपुर। शाहबाज नदीम और समर कादरी की शानदार गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने प्लेट ग्रुप मैच में गोवा को 45 रन से हराया। जीत के लिए 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की टीम 188 रन पर आउट हो गई। नदीम ने पांच और कादरी ने चार विकेट लिए। झारखंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। गोवा की टीम 189 रन पर आउट हो गई थी और दूसरी पारी में 204 रन बनाए थे। मेहमान टीम को 234 रन का लक्ष्य मिला था। सेना ने त्रिपुरा को छह विकेट से हराया

अगरतला। सेना ने प्लेट ग्रुप मैच में आज त्रिपुरा को छह विकेट से हरा दिया। कल के स्कोर एक विकेट पर 23 रन से आगे खेलते हुए सेना ने जीत के लिए 217 रन का लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज जशवीर सिंह ने 58 और सौम्य स्वेन ने नाबाद 69 रन बनाए। इससे पहले त्रिपुरा ने दो पारियों में 242 और 227 रन बनाए थे जबकि सेना ने पहली पारी में 253 रन बनाए। बड़ौदा 241 रन से जीता

वडोदरा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गगनदीप सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर बड़ौदा ने एलीट ग्रुप-बी के मैच में गुजरात को 241 रन से हरा दिया। मध्यम तेज गेंदबाज गगनदीप ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए। जीत के लिए 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 123 रन पर आउट हो गई। इस जीत से बड़ौदा के 13 अंक हो गए हैं जबकि गुजरात के सात ही अंक हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.