Move to Jagran APP

देव दर्शन पर हाईवे ने लगाए ब्रेक

ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे देवों के दर्शन करने पर रोड़ा बना हुआ है। इस रोड़ की वजह है चमोली में इस हाईवे का मौत को दावत देना।

By Edited By: Published: Tue, 21 Aug 2012 04:47 PM (IST)Updated: Tue, 21 Aug 2012 04:47 PM (IST)
देव दर्शन पर हाईवे ने लगाए ब्रेक

गोपेश्वर। ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे देवों के दर्शन करने पर रोड़ा बना हुआ है। इस रोड़ की वजह है चमोली में इस हाईवे का मौत को दावत देना। चमोली जिले में नेशनल हाईवे पर 13 से अधिक स्थानों पर पहाडि़यां खिसक रही हैं। सफर करते हुए यहां पहाड़ों से बड़े-बड़े बोल्डरों का गिरना आम है। यही कारण है कि जून के मुकाबले जुलाई और अगस्त के महीने में तीर्थ यात्रियों की संख्या में यहां भारी गिरावाट आई है।

loksabha election banner

गौचर से लेकर श्री बदरीनाथ धाम तक आठ स्लाइडिंग जोन हैं। इसके अलावा इस बरसात में पांच से अधिक स्लाइडिंग जोन फिर से उभरे हैं। मलबा आने से सड़क बाधित हो जाती है। हालांकि बीआरओ दावा कर रहा है कि हाईवे खोलने के लिए ऐसे स्थलों पर जेसीबी व डोजर मौजूद हैं, लेकिन भूस्खलन न रुकने से अब ये स्थान जानलेवा साबित हो रहे हैं। अक्टूबर-नवंबर माह से यात्रा फिर से चरम पर होती है। ऐसे में अगर तब तक हाईवे पर खतरे का सबब बने स्लाइडिंग जोनों का उचित उपचार न किया गया तो यात्रा के दौरान ये स्लाइडिंग जोन जानलेवा साबित हो सकती हैं।

ये हैं जानलेवा स्लाइडिंग जोन

-चटवापीपीपल, कर्णप्रयाग, दिउलीबगड़, परथाडीप, छिनका, टंगणी, पागलनाला, पातालगंगा, लामबगड़, कंचनगंगा, हेलंग,

बिरही, क्षेत्रपाल, भीमतला गधेरा, रड़ांग बैंड आदि।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.