Move to Jagran APP

महान सचिन का महाशतक, बधाइयों का तांता

बेशक मीरपुर में भारत की किस्मत ने उसका साथ ना दिया हो लेकिन अंतत: सचिन तेंदुलकर [114] ने शतकों के महाशतक के एवरेस्ट पर अपनी चढ़ाई एक साल और चार दिन के संघर्ष के बाद पूरी कर ली। सचिन ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ संयम से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर का सौवां शतक लगा क्रिकेट इतिहास का सबसे दुर्लभ कारनामा रच दिया। सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं।

By Edited By: Published: Fri, 16 Mar 2012 10:22 PM (IST)Updated: Fri, 16 Mar 2012 10:22 PM (IST)
महान सचिन का महाशतक, बधाइयों का तांता

मीरपुर। बेशक मीरपुर में भारत की किस्मत ने उसका साथ ना दिया हो लेकिन अंतत: सचिन तेंदुलकर [114] ने शतकों के महाशतक के एवरेस्ट पर अपनी चढ़ाई एक साल और चार दिन के संघर्ष के बाद पूरी कर ली। सचिन ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ संयम से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर का सौवां शतक लगा क्रिकेट इतिहास का सबसे दुर्लभ कारनामा रच दिया। सचिन ने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं।

loksabha election banner

पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ चूकने के बाद तेंदुलकर ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में साकिब अल हसन की गेंद पर एक रन लेकर उपलब्धियों का नया शिखर छुआ। इस महान बल्लेबाज ने भी 370 दिन के बाद तिहरे अंक में पहुंचने पर राहत की सांस ली और दर्शकों के साथ साथ ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। भारतीय खिलाडि़यों ने ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर इस महान उपलब्धि को सलाम किया तो बांग्लादेशी खिलाड़ी भी क्रिकेट के खेल की इस अद्भुत घटना के समय इस महान हस्ती को बधाई देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने इसके लिए 138 गेंद खेली तथा दस चौके और एक छक्का लगाया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तेंदुलकर को ऐतिहासिक महाशतक लगाने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, मैं भी देशवासियों के साथ सचिन तेंदुलकर को ऐतिहासिक 100वां शतक बनाने पर बधाई देता हूं। उन्होंने भारत का सम्मान बढ़ाया है। भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर ट्विटर पर लिखा, भारत ने चैन से सांस ली। सचिन ने एक अविश्वसनीय कारनामा कर दिखाया। शतक का सैकड़ा...न पहले कभी हुआ और ना शायद कभी होगा। अपनी जादूई आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, नमस्कार। सचिन ने आज फिर से इतिहास रच दिया। सचिन को मेरी बहुत शुभकामनाएं और बधाई। अक्षय कुमार ने कहा, उस आदमी को सलाम जिसने तमाम आलोचनाओं को बावजूद हौसला नहीं छोड़ा। सचिन ने विश्व क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। शतकवीर सचिन आपको बधाई हो। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, गर्व का यह स्पष्ट क्षण है। 100वां शतक लगाने पर सचिन तेंदुलकर को मेरी दिली बधाई। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर ने ट्वीट किया, सचिन तेंदुलकर ने बेहद विलक्षण उपलब्धि हासिल की है। पारी के आखिर में एक एक करके लिए गए पांच रन तनाव बढ़ा रहे थे। देश अब खुशी मना सकता है। क्रिकेट की जीत हुई। राज्यसभा सांसद और शराब व्यवसाई विजय माल्या ने कहा, शतकों का शतक बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर को बधाई। यह एक ऐशा शानदार विश्व रिकार्ड है जिसे कभी तोड़ा नहीं जा सकेगा। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सचिन को बधाई देते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, वेलडन सचिन। बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा, नवंबर 1989 में अंतरराष्ट्रीय आगाज के बाद सचिन रमेश तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट पर भीमकाय व्यक्ति की तरह अपना दबदबा बना दिया। उन्होंने पुराने रिकार्डों को तोड़कर नए आयाम लिखे। वह करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और वह खेल का आभूषण है। क्रिकेट प्रेमी 16 मार्च 2012 को कभी नहीं भूल पाएंगे। बीसीसीआई की ओर से मैं सचिन तेंदलकर को 100वां अंतरराष्ट्रीय महाशतक पूरा करने के लिए बधाई देता हूं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने भी तेंदुलकर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। लोर्गट ने कहा, दुनिया भर के प्रत्एक क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से मैं सचिन को 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाला पहला क्रिकेटर बनने के लिए बधाई देता हूं। पूर्व भारतीय कप्तान नारी कांट्रैक्टर ने भी तेंदुलकर को बधाई दी। उन्होंने कहा, सचिन को मेरी बधाई। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और उसे भी भारतीय ने हासिल किया। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमें खुशी है कि उन्होंने यह हासिल कर लिया। लंबे समय से इसका इंतजार था। उनका इंतजार खत्म हो गया और हमारा भी इंतजार खत्म हो गया। एक अन्य पूर्व क्रिकेटर बापू नाडकर्णी ने कहा, मैं यही कह सकता हूं कि शाबास मास्टर। वह इसे हासिल करने के लिए आज बहुत बहुत प्रतिबद्ध था। जब वह 70 और 80 रन तक पहुंचा तो लगा कि जैसे उसकी एकाग्रता कम हुई लेकिन वह फिर से लय में लौ आया। नाडकर्णी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोई इस रिकार्ड के करीब भी पहुंच पाएगा। इसके लिए एक और तेंदुलकर की जरूरत पड़ेगी। वीरेंद्र सहवाग ने कहा, पाजी बधाई, मैं आपको डिनर दूंगा सचिन तेंदुलकर के साथ एकदिवसीय मैचों में कई यादगार साझेदारियां निभाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने इस महान बल्लेबाज को 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक पर बधाई देते हुए आज कहा कि जब वह मिलेंगे तो डिनर उनकी तरफ से होगा।

इंग्लैंड के आफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने भी तेंदुलकर को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, क्रिकेट की एक और खबर। शाबाश सचिन। आपको 100वें शतक की बधाई। बेहतरीन प्रयास। पार्थिव पटेल ने ट्विटर पर लिखा है, क्या खिलाड़ी है। क्या उपलब्धि है। केवल एक और सिर्फ एक सचिन तेंदुलकर को ढेरों बधाई। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी ट्विटर पर लिखा है, 100वां सैकड़ा। क्या बेजोड़ उपलब्धि है। पाजी ढेरों बधाई। यह प्रत्येक भारतीय के लिए गौरवाशाली क्षण है। लिटिल चैंपियन को सलाम। मुरली कार्तिक ने ट्वीट किया है, तेंदुलकर को बधाई। यह ऐसी मैराथन है जिसे कोई नहीं दौड़ सकता। आईसीसी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी सचिन तेंदुलकर को बधाई संदेश भेजा है। बयान में कहा गया, मैं उन्हें सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने पर बधाई देता हूं। आपने यह उपलब्धि हासिल कर भारत और क्रिकेट खेल गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा, यह सफलता आपकी खेल प्रति लगन को दर्शाती है। आपकी यह सफलता सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी। युवा खिलाडि़यों को आपकी यह सफलता लंबे समय तक प्रेरणा देती रहेगी। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक पर उन्हें बधाई दी। गडकरी ने अपने संदेश में कहा कि सचिन निसंदेह इस खेल के महानतम खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, मैं पूरे देश और संपूर्ण दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के साथ इस खुशी के मौके पर अपनी भागीदारी जताता हूं। पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी तेंदुलकर को बधाई दी। उन्होंने कहा, सचिन आधुनिक क्रिकेट के अंबेसेडर हैं। उनका दो दशक से अधिक लंबा क करियर वास्तव में काबिले तारीफ है और उन्होंने कई मौकों पर देश का गौरव बढ़ाया है।

देश में ढेरों हस्तियों के अलावा अनगिनत क्रिकेटप्रेमियों ने अपने इस चहेते क्रिकेटर को इस महान उपलब्धि पर बधाई दी है। तेंदुलकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं और फिलहाल कोई भी अन्य बल्लेबाज उनके इस रिकार्ड तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखता है। तेंदुलकर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक रिकी पोंटिंग [71] के नाम दर्ज हैं और वह भारतीय बल्लेबाज से 29 शतक पीछे हैं। रिकार्डो के बादशाह के नाम पर अब टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक दर्ज हैं। तेंदुलकर ने अपना पिछला शतक 12 मार्च 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में विश्व कप में लगाया था। इसके बाद यह 34वीं पारी है जबकि वह तिहरे अंक में पहुंचे। इस बीच उन्होंने आठ अर्धशतक लगाए जबकि दो अवसरों पर वह नर्वस नाइंटीज के शिकार बने। वह इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 91 रन जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 94 रन बनाकर आउट हुए थे।

तेंदुलकर ने अपना पहला टेस्ट शतक 14 अगस्त 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में लगाया था। तब वह महज 17 साल 107 दिन के थे। उन्हें वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ने के लिए 78 मैच का इंतजार करना पड़ा लेकिन जब उन्होंने नौ सितंबर 1994 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में यह मुकाम हासिल किया तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस स्टार बल्लेबाज ने अपना 25वां और 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी टेस्ट मैचों में ही लगाया। उन्होंने 25वां शतक अगस्त 1997 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो और 50वां शतक जिंबाब्वे के खिलाफ नवंबर 2000 में नागपुर में लगाया था। अपना 75वां सैकड़ा तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही कुंआलालंपुर में वनडे मैच में जमाया था। तेंदुलकर को अपना पहला दोहरा शतक जड़ने के लिए लगभग दस साल का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने यह उपलब्धि अक्तूबर 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में हासिल की थी। वह जनवरी 2010 में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा सैकड़ा जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

तेंदुलकर के 100 शतकों में से 42 शतक भारतीय सरजमीं पर बने हैं। उन्होंने 41 शतक विदेशी टीमों की धरती और 17 शतक तटस्थ स्थानों पर बनाए हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में वह अब तक 71 शतक जमा चुके हैं। तेंदुलकर ने जिन टीमों के खिलाफ दस या इससे अधिक मैच खेल हैं उन सभी के खिलाफ शतक जमाए हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.