Move to Jagran APP

इस्पात नगरी में सोल्लास मनाया गया आजादी का जश्न

शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से आजादी का जश्न सोल्लास मनाया

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Aug 2017 02:46 AM (IST)Updated: Thu, 17 Aug 2017 02:46 AM (IST)
इस्पात नगरी में सोल्लास मनाया गया आजादी का जश्न
इस्पात नगरी में सोल्लास मनाया गया आजादी का जश्न

जागरण संवाददाता, राउरकेला : शहर में विभिन्न संगठनों की ओर से आजादी का जश्न सोल्लास मनाया गया। संगठनों की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने समेत देश के सपूतों से प्रेरणा लेकर काम करने का आह्वान किया गया। साथ ही देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

loksabha election banner

एनजीओ सहायता : स्वयंसेवी संगठन सहायता की ओर से शक्तिनगर स्थित कार्यालय में स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया। यहां 80 वर्ष की वृद्ध महिला स्वर्णलता दास ने तिरंगा फहराया। अन्य लोगों में अध्यक्ष सलाउद्दीन सालहीन, महासचिव राजेश ¨सह, राघव सुना, आर्य किरण, गोकुल महंती, स्वेतांजलि मान¨सह, सस्मिता राउत, चांदनी मांझी, शुभश्री सेठी शामिल रहे।

आरपीएफ राउरकेला: राउरकेला आरपीएफ पोस्ट में एएससी एस अरीफिन ने तिरंगा फहराया। अन्य लोगों में प्रभारी गणेश पांडे, एसआइ गणेश यादव, एसआइ रवि कुमार समेत आरपीएफ के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

लोजपा लेबर सेल: बिरसा रोड स्थित लोजपा लेबर सेल के प्रदेश कार्यालय में तिरंगा फहराया गया। इस समारोह में प्रदेश अध्यक्ष निरंजन नायक, महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष सुमन ¨सह, उपाध्यक्ष मृत्युंजय ¨सह, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष मो. इनायतुल्लाह, महिला शाखा की प्रदेश सचिव रेणु चौधरी सहित संगठन से जुड़े लोग शामिल रहे।

नीलशैल: नीलशैल के स्वाधीनता दिवस समारोह में पश्चिमांचल की अध्यक्ष सौभाग्यिनी मुदाली ने तिरंगा फहराया। अन्य लोगों में जीतेंद्र कुमार पंडा, दिलीप खालको, पंकज धल, निराकार जेना, चिरंजीवी जेना, क्षणप्रभा महंती शामिल रहे।

मधुसूदन शिक्षा निवास: सेक्टर-17 स्थित मधुसूदन शिक्षा निवास में मुख्य अतिथि बिसरा ब्लाक के एबीईओ प्रशांत कुमार बेहरा ने तिरंगा फहराया। समारोह में स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक शामिल रहे। अंत में मिनती राय ने धन्यवाद दिया।

निखिल उत्कल खंडायत क्षत्रिय महासभा: निखिल उत्कल खंडायत क्षत्रिय महासभा की ओर से खड़ग भवन में आयोजित स्वाधीनता दिवस समारोह में अध्यक्ष शारदा नायक ने तिरंगा फहराया। अन्य लोगों में महासचिव शशधर पात्र, विश्वनाथ जेना, पूर्णचंद्र प्रधान, रथीन्द्रनाथ प्रधान, उग्रसेन विश्वाल, सुरेंद्र कुमार राउत, विश्वनाथ जेना, नारायणचंद्र सामल, चांदमणि बेहुरिया, सुब्रत मल्लिक आदि शामिल रहे।

मारवाड़ी युवा मंच : मारवाड़ी युवा मंच , राउरकेला शाखा ने निर्मल सेवा आश्रम, छेंड के बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। मंच के अध्यक्ष बबल गोयल ने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा बच्चों में अल्पाहार, भोजन व पाठ्य सामग्री बांटी गई। इस अवसर पर रिनिषा मोदी, प्रतीक क्याल, दिनेश अग्रवाल, मुकेश गोयल, अनूप मोदी, मोहित गुप्ता, अंकित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, सूरज बपोड़िया, संजय मित्तल आदि शामिल थे।

मिथिला विद्यापति परिषद: मिथिला विद्यापति परिषद, राउरकेला का ध्वजारोहण वेदव्यास अस्थायी कार्यालय में मनाया गया। अध्यक्ष अनिल झा ने तिरंगा फहराया। अन्य लोगों में महासचिव संजय झा, मोहर ठाकुर, केडी झा, सुशील मिश्र, रंजीत झा, हरि झा, संजय प्रसाद, रमन झा, विमल झा, सुरेंद्र झा, ललन झा शामिल थे।

ग्रीन गार्डेन स्कूल: ओल्ड टैक्सी स्टैंड के पास ग्रीन गार्डेन स्कूल में स्वाधीनता दिवस समारोह में अवतार ¨सह ने तिरंगा फहराया। अन्य लोगों में स्कूल कमेटी के अध्यक्ष सुशील ¨सह, ¨प्रसिपल अजय ¨सह, तारकेश्वर पांडे, पीके ¨सह, एम ¨सह शामिल रहे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों में मिठाई बांटी गई।

राउरकेला हॉकर्स एसोसिएशन: राउरकेला हॉकर एसोसिएशन की ओर से पहली बार बस स्टैंड परिसर में बने हॉकर शेड में स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि आरडीए के चेयरमैन शारदा प्रसाद नायक ने तिरंगा फहराया। अन्य अतिथियों में मीडिया कर्मी रश्मिरंजन मुदुली, श्रमिक नेता विमान माइती समेत हॉकर एसोसिएशन से जुड़े किशोर राउत, मिहिर पात्र, अनिरुद्ध जेना, अशोक दास, अशोक साहु, आर्तत्राण बेहरा, अभिजीत राय समेत अन्य हॉकर शामिल रहे।

राजगांगपुर बस आनर्स एसोसिएशन: बस आनर्स एसोसिएशन की तरफ अध्यक्ष शोहेब आलम की अगुवाई में बस के मालिकों द्वारा राजगांगपुर बस स्टैंड में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । यहां पूर्व नगरपाल मोइनुद्दीन अहमद ने तिरंगा फहराया। समारोह का संचालन राजेंद्र लेंका ने किया। अन्य लोगों में एसोसिएशन के मो. जाकिर, अफसार, इसरुल, सूरज शर्मा, मो. खालिद, डॉ. एमलेन एक्का, अफजल वहिदार,हृदय ¨सह, अमन, कुतुब रवानी शामिल थे। अन्य स्थानों में कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस टाउन अध्यक्ष रतन साहु ने झंडा फहराया। सुभाष चौक पर इफ्तिखार अहमद उर्फ पाका बाबू ने झंडा फहराया।पूर्व नगरपाल मोइनुद्दीन अहमद (मोइन बाबु) ने रवानी चौक में तिरंगा फहराया।

पीसीसी राजनीतिक सचिव रवि राय ने फहराया तिरंगा: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजनीतिक सचिव रवि राय ने विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया। उन्होंने देश के शहीदों से प्रेरणा लेकर काम करने का आह्वान किया। राय ने बंडामुंडा जय¨हद क्लब, प्रीमियर क्लब, लेबर टेनामेंट, सेक्टर-2, गोपबंधुपाली, नयाबाजार में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा फहराया।

राजगांगपुर में मना आजादी का जश्न: राजगांगपुर फुटबॉल मैदान में नगरपालिका की ओर से स्वाधीनता दिवस मनाया गया। यहां शहर के प्रत्येक स्कूल सहित डालमिया कॉलेज और सरबती देवी महिला कालेज के विद्यार्थी परेड में शामिल रहे। यहां नगरपाल सुश्रिता पाइकराय ने तिरंगा फहराने समेत परेड की सलामी ली। थाना प्रभारी प्रताप जेना की देखरेख में सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था। इस समारोह में निर्मला इंग्लिश स्कूल, अर¨वदो इंग्लिश स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, राष्ट्रीय विद्यालय, गोपबंधु हाईस्कूल, गांधी बालिका हाईस्कूल, सेंट मेरी बालिका हाईस्कूल, मिशन हाता स्कूल , उर्दू स्कूल, रानीबंध हाईस्कूल, सरबती देवी महिला कालेज, डालमिया कालेज के एनसीसी कैडेटों समेत छात्र-छात्राओं ने परेड में हिस्सा लिया। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अन्य लोगों में एसपीडीओ विजय नायक, ईओ रतन कुमार पटनायक शामिल रहे। इस मौके पर फॉरेस्टर दिलीप कुमार साहू सहित मूर्तिकार गो¨वद चंद्र साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी में राष्ट्रीय विद्यालय पहला स्थान रखकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं विभिन्न स्काउट , गाइड में जीतने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। बीजद अध्यक्ष अमरेश पंडा भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया।

किन्नरों ने बिखेरा जलवा: उदितनगर परेड मैदान में स्वाधीनता दिवस समारोह में पहली बार किन्नरों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये जलवा बिखेरा। किन्नर जोया खान के मार्गदर्शन में किन्नरों ने मेरा देश रंगीला रंगीला गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनमोहा। इस कार्यक्रम में किन्नर एसोसिएशन की महासचिव जोया खान समेत मोनिका किन्नर, ¨पकी किन्नर, टीना किन्नर, बिप्स किन्नर, लीना किन्नर, लक्ष्मी किन्नर व सानिया किन्नर शामिल रहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीेएम विनीत भारद्वाज ने भी किन्नरों के कार्यक्रम को सराहा व आगामी दिनों में उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।

मारवाड़ी महिला मंच : मारवाड़ी महिला मंच की ओर से छेंड स्थित दिव्यांग स्कूल आशादीप में स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया। मंच की अध्यक्ष वंदना टिबरेवाल ने तिरंगा फहराया व बच्चों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान आजादी के दीवानों का स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। बच्चों में मिठाई व जन्माष्टमी का प्रसाद बांटा गया। अन्य लोगों में मंच की सचिव अर्चना गड़ोदिया, सहसचिव रंजना बगड़िया, सदस्य संजू अग्रवाल, साधना पटोदिया, रेश्मा हलवाई, मंजू अग्रवाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

रेलनगरी में मना स्वतंत्रता दिवस : रेलगनरी बंडामुंडा समेत इसके आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। बंडामुंडा, बिसरा, जराईकेला में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बंडामुंडा के जय¨हद क्लब, उत्कल आजाद क्लब, प्रीमियर क्लब, स्टूडेंट क्लब, जगन्नाथ क्लब समेत अन्य कई क्लबो में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। बंडामुंडा पुलिस स्टेशन, जीआरपी थाना, आरपीएफ पोस्ट, ज्ञानोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आरएस स्कूल, रेलवे स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सेरसा स्टेडियम समेत रेलवे के सभी विभागों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराया गया। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य, कविता पाठ, भाषण एवं नाटक मंचन के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा दिखाया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.