Move to Jagran APP

46 अधिकारी डीजीएम, तीन ज्वाइंट डायरेक्टर बने

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट में कार्यरत 49 अधिकारियों को कंपनी प्रबंधन की ओर स

By Edited By: Published: Sat, 28 Nov 2015 07:26 PM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2015 07:26 PM (IST)
46 अधिकारी डीजीएम, तीन ज्वाइंट डायरेक्टर बने

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट में कार्यरत 49 अधिकारियों को कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रोन्नति दी गई है। इसमें 46 अधिकारियों को एजीएम के पद से डीजीएम के पद में प्रमोशन दिया गया है वहीं मेडिकल डिपार्टमेंट से जुड़े तीन सीनियर डिप्टी डायरेक्टर को ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में प्रोन्नति दी गई है। प्रोन्नति के साथ ही तीन अधिकारियों को आरएसपी से आइएसपी बर्नपुर में स्थानांतरित किया गया है। इसमें एजीएम से डीजीएम बने रविन्द्र कुमार सेठी, वंशीधर साहू, मोहम्मद मुस्ताक शामिल हैं। वहीं जिन चार अधिकारियों के विभाग में बदलाव किया गया है, उसमें एजीएम से डीजीएम बने हीरालाल महापात्र को प्लेट मिल मैकेनिकल से ईएमडी, कार्तिकेय बेहरा को एनर्जी मैनेजमेंट से प्लेट मिल, धीरेन्द्र मिश्र को सीएसआर से पीएल एंड पीआइएस, मंगल ओराम को टाउन इंजीनिय¨रग से डब्ल्यूएमडी में भेजा गया है।

loksabha election banner

:::::::::::::::

इन अधिकारियों को मिली प्रोन्नति

अगस्टिन डुंगडुंग, डीजीएम, कोक-ओवन (मैकेनिकल), साम्बरा एक्का, डीजीएम, कोक-ओवन (आपरेशन), चंद्रमोहन जायसवाल, डीजीएम एसपी-2 (आपरेशन), प्रवीर कुमार दास, डीजीएम, ओबीबीपी (इलेक्ट्रीकल), एमएनवीएस प्रभाकर, डीजीएम, ब्लास्ट फर्नेस (आपरेशन), सुनील कुमार चौधरी, डीजीएम, ब्लास्ट फर्नेस (आपरेशन), रामराय सोरेन, डीजीएम, सी. प्लांट-2 (मैकेनिकल), के. दिव्वेदी, डीजीएम, रिफैक्ट्रीज, प्रशांथ कुमार पेडापुडी, डीजीएम, रिफैक्ट्रीज, प्रमोद कुमार साहु, डीजीेएम, स्टील मे¨ल्टग शाप-1(इलेक्ट्रीकल), सेलेस्टाइन तिर्की, डीजीएम, स्टील मे¨ल्टग शाप-2 (मैकेनिकल), सुधांशुशेखर पंडा, डीजीएम, स्टील मे¨ल्टग शाप-2 (आपरेशन), टीपी शिवाशंकर, डीजीएम, स्टील मे¨ल्टग शाप-2 (आपरेशन), रंजीत कुजूर, डीजीएम, हॉट स्ट्रीप मिल (इलेक्ट्रीकल), कृष्णा कुमार पांडे, डीजीएम, हॉट स्ट्रीप मिल (मैकेनिकल), एमजी श्रीकांथ, डीजीएम, प्लेट मिल (मैकेनिकल), हीरालाल महापात्र, डीजीएम, प्लेट मिल (मैकेनिकल), रामाशंकर शर्मा, डीजीएम, प्लेट मिल (आपरेशन), रविन्द्र कुमार सेठी, डीजीएम, एसपीपी (इ्लेक्ट्रीकल), बंशीधर साहु, डीजीएम, कोल्ड रो¨लग मिल (इलेक्ट्रीकल), सी रामामूर्ति, डीजीएम, सिलीकान स्टील मिल (आपरेशन), विनोद कुमार तिवारी, डीजीेएम, क्रेन मेंटेनेंस, अमलेश दाश, डीजीएम, डिजाइन(सिविल), जन्मेजय सुतार, डीजीएम, एफएम (एम), जयदीप सेठी, डीजीेएम, आरसी (एम), विद्युत कुमार पाल, डीजीएम, आरसी (एम), श्रीनिवास कोंडा, डीजीएम, ई एंड ईएस, सिद्धार्थ आचार्य,डीजीएम, पीपी एंड सी, सुनीता ¨सह, डीजीेएम, पीपी एंड सी, सुशांत कुमार मिश्र, डीजीएम, ट्रैफिक एंड रा मैटेरियल, कार्तिकेय बेहरा, डीजीेएम, एनर्जी मैनेजमेंट, आशीष रंजन, डीजीएम, टीओपी-2, चैताली दास, डीजीएम, बिजनेश एग्जीक्यूटिव, धीरेंद्र मिश्र, डीजीएम, सीएसआर, विजय केसरी भंज, डीजीएम, टाउन इंजीनिय¨रग (इलेक्ट्रीकल), किशोरचंद्र जेना, डीजीएम, टाउन इंजीनिय¨रग (इलेक्ट्रीकल), मंगल ओराम, डीजीएम, टाउन इंजीनिय¨रग (डब्ल्यूएस(टी)), किशोर कुमार साहु, डीजीएम, टाउन सर्विसेस (आइ एंड ई), जगतवल्लभ मिश्र, डीजीेएम, कंप्यूटर एंड इंफो. टेक, उदित कुमार पौल, डीजीएम, एमएम (पर्चेज), अनामी कुमार बोस, डीजीएम, एफए (प्रोजेक्ट), निकुंज किशोर नंद, डीजीएम, फाइनेंस एंड एकाउंट्स, गिरीजाशंकर दास, डीजीएम, फाइनेंस एंड एकाउंट्स, मो मुस्ताक, डीजीएम, फाइनेंस एंड एकांउट्स, जीतेंद्र यादव सापकाले, डीजीएम, प्रोजेक्टस, यशवंत कुमार रॉय, डीजीएम, प्रोजेक्टस, डा. नारायण प्रसाद साहु, संयुक्त निदेशक, मेडिकल (एनेस्थेसिया), डा. बीरेंद्रनाथ सरकार, संयुक्त निदेशक, मेडिकल (जनरल सर्जरी), डा. आशीष साहा, संयुक्त निदेशक, मेडिकल (शिशु रोग विभाग)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.