Move to Jagran APP

कोलवाशरी के निर्माण के लिए भूमिपूजन

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर : एक दिवसीय झारसुगुड़ा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप न

By Edited By: Published: Sun, 31 Jan 2016 05:47 PM (IST)Updated: Sun, 31 Jan 2016 05:47 PM (IST)
कोलवाशरी के निर्माण के लिए भूमिपूजन

जागरण संवाददाता, ब्रजराजनगर :

loksabha election banner

एक दिवसीय झारसुगुड़ा दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने शनिवार को एमसीएल के लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत बेलपहाड़ खदान की पांच नंबर खदान के नजदीक दस मिलियन टन क्षमता विशिष्ठ कोल वाशरी के निर्माण का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर एमसील के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक अनिल कुमार झा, निर्देशक एके तिवारी, जेएसपी ¨सह, केके परिड़ा तथा पीसी पाणिग्राही के अलावा श्रमिक संगठन ओसीएमएस के अध्यक्ष किशोर पटेल, श्रमिक नेता अनित चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। लखनपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक एमजी ब्रह्मपुरकर ने कोलवाशरी के निर्माण से होने वाले फायदों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कहा कि इससे साफ कोयले का परिवहन रेल एवं ट्रकों द्वारा संभव हो सकेगा एवं प्रदूषण नियंत्रण पर आशातीत सफलता मिलेगी। भूमिपूजन के उपरांत कोयला सचिव ने सपत्निक बेलपहाड़ तथा लखनपुर खदानों का दौरा किया एवं नवनिर्मित प्रशिक्षण केंद्र का भी जायजा लिया। तदुपरांत बंधबहाल स्थित त्रिवेणी गेस्ट हाउस पहुंचकर स्थानीय विधायक राधारानी पंडा, अशोक ¨सह, रघुनंदन पंडा, सामल नायक आदि से इलाके की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। कोल वाशरी के निर्माण के लिए आगामी 15 फरवरी को जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा जाने की जानकारी दी गई। कोयला सचिव की गश्त को ध्यान में रखते हुए एमसीएल प्रबंधन ने सड़क पर नियमित जल छिड़काव के अलावा साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था की थी तथा इलाकेवासियों में व्याप्त असंतोष को ध्यान में रखते हुए लखनपुर तहसीलदार डोलामणि पटेल, ब्रजराजनगर एसडीपीओ चूडामणि नायक, बनहरपाली थाना प्रभारी आनंध वर्धन गुरु, लखनपुर थाना प्रभारी धनंजय नायक आदि के नेतृत्व में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.