Move to Jagran APP

प्रदेश के 32 आइपीएस अधिकारी इधर से उधर

खबर के मुताबिक 32 वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी को बदलने के साथ कुछ को पदोन्नति भी दी गई है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Fri, 23 Jun 2017 12:23 PM (IST)Updated: Sat, 24 Jun 2017 09:13 AM (IST)
प्रदेश के 32 आइपीएस अधिकारी इधर से उधर
प्रदेश के 32 आइपीएस अधिकारी इधर से उधर

भुवनेश्वर, जागरण संवाददाता। राज्य सरकार ने बुधवार को देर रात आइपीएस स्तर पर एक बड़ा स्तर पर फेरबदल किया है। खबर के मुताबिक 32 वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी को बदलने के साथ कुछ को पदोन्नति भी दी गई है।

loksabha election banner

मिली जानकारी के अनुसार संबलपुर एसपी अखिलेश सिंह को कटक का डीसीपी बनाया गया है। 1988 बैच के आईपीएस मनोज कुमार छाबरा को बीपीएसपीए ट्र्रेंनग में नया एडीजी, 1989 बैच के आइपीएस एसएम नर्वाणे को ओएचआरसी का नया एडीजी, 1993 बैच के आइपीएस सुशांत कुमार नाथ को संबलपुर उत्तरांचल का नया आइजी, 1993 बैच के आइपीएस विनयतोष मिश्र को बालेश्वर पूर्र्वांचल का नया आइजी, 1995 बैच के आइपीएस राधाकृष्ण शर्मा को इओडब्ल्यू एवं एसटीएफ का नया आइजी, 1996 बैच के आईपीएस अरुण बोथरा को रेलवे आइजी, 1998 बैच के आइपीएस अमिताभ ठाकुर को आधुनिकीकरण विभाग का आइजी, 1999 बैच के आइपीएस घनश्याम उपाध्याय को बरहमपुर दक्षिणांचल का नया आइजी, 2003 बैच के आइपीएस निखिल कुमार कानोडिया को बीपीएसपीए ट्र्रेंनग पुलिस डीआइजी, 2003 बैच के आइपीएस कविता जलान को राउरकेला का नया पुलिस डीआइजी बनाया गया है।

इसके अलावा एसपी स्तर पर भी फेर बदल किया गया है। राउरकेला एसपी अनिरुद्ध कुमार्र ंसह को मयूरभंज जबकि झारसुगुड़ा एसपी उमाशंकर दास को राउरकेला का एसपी बनाया गया है। 2005 बैच के आईपीएस संजी अरोरा को संबलपुर का एसपी बनाया गया है। राउरकेला एसपी के तौर पर उमाशंकर दास, प्रकाश आर को झारसुगुड़ा में नियुक्त किया गया है। कोरापुट एसपी चरण सिंह मीना को जाजपुर जबकि मलकानगिरी मित्रभानु महापात्र को कंधमाल का दायित्व सौंपा गया है।

कालाहांडी एसपी ब्रजेश कुमार राय को अनुगुल भेज दिया गया है जबकि नयागड़ एसपी कुंवर विशाल सिंह को कोरापुट के एसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। बैरी पुलिस प्रशिक्षण संस्थान के तौर पर शारा शर्मा को नियुक्त किया गया है। रायगड़ा एसपी के शिवा सुब्रमणि को बलांगीर भेजा गया है। बलांगीर एसपी आशीष कुमार्र ंसह को नयागड़ का एसपी बनाया गया है। कंधमाल एसपी पिनाक मिश्र को सुंदरगड़ भेज दिया गया है। बौद्ध एसपी बटुला गंगाधर को देवगड़ में अवस्थापित किया गया है।

कुंवर विशाल सिंह को कोरापुट एसपी, नवरंगपुर एसपी सुधांशु शेखर मिश्र को बौद्ध, नुयापड़ा एसपी मदकर संदीप संपत्त को कलाहांडी का एसपी बनाया गया है। अनुपमा जेम्स को भुवनेश्वर डीसीपी मुख्यालय में बदली की गई है। एसपी परमार को नुआपड़ा, चित्रकोंडा एसडीपीओ राहुल पिआर को रायगड़ा एसपी सुनाबड़ा एसडीपीओ परमार स्मित पुरुषोत्तम दास को नुआपड़ा एसपी, र्केंसगा एसडीपीओ जगमोहन मीना को मलकानगिरी एसपी, बड़बिल एसडीपीओ मुकेश कुमार भामू को नवरंगपुर एसपी के तौर पर पदोन्नति दी गई है। दिप्ती रंजन राय को खुर्दा एसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप गलत: प्रधान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.