Move to Jagran APP

हीराखंड एक्सप्रेस बेपटरी, 36 की मौत

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : जगदलपुर से भुवनेश्वर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 1

By Edited By: Published: Sun, 22 Jan 2017 01:35 PM (IST)Updated: Sun, 22 Jan 2017 01:35 PM (IST)
हीराखंड एक्सप्रेस बेपटरी, 36 की मौत
हीराखंड एक्सप्रेस बेपटरी, 36 की मौत

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर :

loksabha election banner

जगदलपुर से भुवनेश्वर आ रही हीराखंड एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18448 शनिवार की देर रात 11 बजे आंध्र प्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन का इंजन सहित सात बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 यात्री घायल हो गए। जिनमें से सात की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद इस रूट की चार ट्रेनों को रद कर दिया गया है जबकि सात का मार्ग बदल दिया गया है। इस संबंध में घटना की पुष्टि करते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इनमें इंजन के साथ लगेज वैन, दो सामान्य कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री कोच और एक सकेंड एसी कोच शामिल हैं। इधर, रेल मंत्रालय की तरफ से मरने वाले परिवार को दो लाख रुपया, घायलों के परिवार को 50 हजार एवं सामान्य घायल परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की गई है।

इधर, रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बहुत जल्द घटना स्थल का दौरा कर हालात का जायजा लेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि इस संदर्भ में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ बात हुई है। उनसे हादसे के शिकार लोगों को हर संभव सहायता का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव एवं डीजीपी के साथ घटना की समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ने एक टीम को रायगड़ा जाने का निर्देश दिया है। टीम में मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व डीजीपी शामिल हैं। इस अवसर पर डीजीपी कुंअर बृजेश सिंह ने कहा कि हीराखंड एक्सप्रेस दुर्घटना में माओवादी के संलिप्तता की किसी प्रकार की खबर नहीं है। जांच के बाद ही सही तस्वीर समाने आएगी। रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसे में अबतक 32 लोगों की मौत हुई है 54 लोग घायल हुए हैं। जिन घायलों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। रेलवे मंत्री ने हादसे पर दुख जताया है। सक्सेना ने कहा कि हादसे की वजह की हर तरह से जाच की जा रही है। अगर कोई अवाछित हरकत हुई या ट्रैक के साथ छेड़छाड़ हुआ तो इसकी जाच होगी। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इस मामले की जाच करेंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक इस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत हो गई है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल के लिए चार रिलीफ वैन रवाना की गईं। अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल मंत्रालय की ओर से किए गए ट्वीट्स में बताया गया कि हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि जल्द से जल्द घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया जाए। रेल मंत्री सुरेश प्रभु निजी तौर पर पूरे हालात पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया गया है और बचाव एवं राहत कार्य को तेज करने को कहा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.