Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीश्री रविशंकर ने यूरोपीय संसद को बताई योग की महिमा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Apr 2015 12:18 AM (IST)

    आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद को योग दिवस कार्यक्रम पर संबोधित किया। पॉल स्पाक बिल्डिंग में आयोजित 'द योगा वे' में चुने गए सदस्यों की उपस्थिति में श्रीश्री ने कहा जीडीपी से हम ग्रॉस डॉमेस्टिक हैप्पीनेस की ओर बढ़ रहे हैं। इसमें योग बहुत सहायक होगा।

    Hero Image

    ब्रसेल्स। आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद को योग दिवस कार्यक्रम पर संबोधित किया। पॉल स्पाक बिल्डिंग में आयोजित 'द योगा वे' में चुने गए सदस्यों की उपस्थिति में श्रीश्री ने कहा जीडीपी से हम ग्रॉस डॉमेस्टिक हैप्पीनेस की ओर बढ़ रहे हैं। इसमें योग बहुत सहायक होगा। उन्होंने कहा जनसंख्या का बहुत बड़ा हिस्सा मानसिक तनाव से गुजर रहा है। अवसाद में दवा से खास मदद नहीं मिलती। हमें प्राकृतिक सहायता से उत्साह को उत्साह का बढ़ाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीश्री ने बताया धर्म, जाति, वर्ग, लिंग, शिक्षा, आर्थिक स्थिति के प्रति पूर्वाग्रह से मानव का मन कुंठित हो रहा है। इसी से समाज में कलह का पैदा होती है। योग से हम अपने उद्देश्य तक पहुंचते हैं और इससे कलह को समाप्त करने में सहायता मिलती है। इस मौके पर यूरोपीय संसद के सदस्य जो लिनेन (जर्मनी) ने श्रीश्री के शांति और सद्भाव के किए जा रहे कार्यो की सराहना की।

    पढ़ें: श्रीश्री रविशंकर को मिली धमकी पर कहा, सतर्क है केंद्र सरकार

    आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को आइएस ने दी हत्या की धमकी