Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आध्‍यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को आइएस ने दी हत्या की धमकी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2015 01:30 AM (IST)

    आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को मलेशिया में आतंकी गुट आइएसआइएस ने हत्या की धमकी दी है। रविशंकर के 'आर्ट ऑफ लिविंग' संस्थान में पत्र भेजकर यह धमकी दी गई है। रविशंकर के एक करीबी नकुल ने यह जानकारी दी है। नकुल ने बताया कि श्री श्री रविशंकर फिलहाल सुदूर पूर्व

    Hero Image

    क्वालालंपुर। आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को मलेशिया में आतंकी गुट आइएसआइएस ने हत्या की धमकी दी है। रविशंकर के 'आर्ट ऑफ लिविंग' संस्थान में पत्र भेजकर यह धमकी दी गई है। रविशंकर के एक करीबी नकुल ने यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकुल ने बताया कि श्री श्री रविशंकर फिलहाल सुदूर पूर्व के कुछ देशों के दौरे पर हैं, इसके तहत वह शुक्रवार को मलेशिया पहुंचे। कुछ दिनों पहले जब वह कंबोडिया में थे तब आइएसआइएस की ओर से कुछ धमकी भरे पत्र मिले। एक पत्र उनके होटल मैनेजर को मिला। आर्ट ऑफ लिविंग के निदेशक और एक शिक्षक को भी एक-एक पत्र मिला। इन पत्रों में धमकी दी गई है कि यदि आप अपने योग शिविर को जारी रखते हैं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। पत्र में किसी इंसान का सिर काटने की छवि बनाई गई है और लिखा है कि यदि भारतीय गुरु रविशंकर मलेशिया या किसी अन्य मुस्लिम देश में कदम बढ़ाते हैं तो उनका यह हश्र होगा।

    नकुल ने कहा कि इन पत्रों की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास को दी गई। साथ ही हमने इन पत्रों का स्रोत जानने के लिए भी पड़ताल की है। ऑर्ट ऑफ लिविंग यहां सुबह के समय योग शिविर संचालित करता है, जिसमें करीब 10,000 लोग शामिल होते हैं। इसके अलावा पेनांग में करीब 70,000 लोगों की क्षमता वाला योग शिविर संचालित करने की तैयारी है, जिसमें श्री श्री मौजूद रहेंगे।

    पढ़ें: पुनर्जीवन की नवरात्रि: श्री श्री रवि शंकर जी