Move to Jagran APP

बांग्‍लादेश के बाद सर्जिकल स्‍ट्राइक को अफगानिस्‍तान ने भी बताया सही

सर्जिकल स्‍ट्राइक से घबराए पाकिस्‍तान ने अब यूएन की शरण ली है। वहीं बांग्‍लादेश के बाद अफगानिस्‍तान ने भी इस ऑपरेशन को सही बताते हुए पाक से आतंकी ठिकाने नष्‍ट करने को कहा है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Fri, 30 Sep 2016 11:38 AM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2016 02:36 PM (IST)
बांग्‍लादेश के बाद सर्जिकल स्‍ट्राइक को अफगानिस्‍तान ने भी बताया सही

इस्लामाबाद (पीटीआई/आईएएनएस)। बांग्लादेश के बाद अब अफगानिस्तान भी पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय कमांडो द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। भारत में मौजूद अफगानिस्तान की राजदूत साइदा अब्दाली ने पाकिस्तान से वहां मौजूदा आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की भी अपील की है। उसका कहना है कि भारत ने अपनी रक्षा केे लिए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। वहीं इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान गुहार लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के दरवाजे जा पहुंचा है।

prime article banner

उन्होंने पीओके में सर्जिकल स्ट्राक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। अब्दाली का कहना था कि भारतीय पीएम की बोल्डनेस ने यह साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस संबंध में भारत का समर्थन करते हुए कहा कि अपने देश की सीमाओं की रक्षा करना भारत का अधिकार है, यदि इसको कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश या मंशा रखता है तो उसको सबक सिखाने का भी अधिकार भारत को है।

उन्होंने बलूचिस्तान के लोगों से भी सहानुभूति व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि बलूचिस्तान जल्द ही पाक की दहशत से मुक्त होगा और वहां शांति स्थापित होगी। सार्क सम्मेलन के रद होने के विषय पर उन्होंने कहा कि यह समय इसके लिए सही नहीं है। उन्होंने यह भी पाकिस्तान पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों से पाकिस्तान मुंह नहीं फेर सकता है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान और भारत के बीच मजबूत होते संबंध पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। अफगानिस्तान को वित्तीय सहायता मुहैया कराने पर भी पाकिस्तान ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके अलावा पाकिस्तान बलूचिस्तान के मुद्दे पर भी लगातार भारत पर आरोप लगाता रहा है।

पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मदद के लिए UNSC पहुंचा पाकिस्तान

अमेरिका को पहले से थी पीओके में 'सर्जिकल स्ट्राइक' की जानकारी

सर्जिकल स्ट्राइक से डरे आतंकियों के आका बिल में छिपे, पाक ने भी दी चुप रहने की हिदायत

पंजाब समेत जम्मू कश्मीर में सीमा से सटे गांव के लोगों की ऐसे कटी रात

सर्जिकल स्ट्राइक पर भारतीय उच्चायुक्त ने भी पाक को दिया करारा जवाब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.