Move to Jagran APP

ये है पाक एयरलाइंस, सात यात्री खड़े-खड़े गए मदीना

एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि 409 यात्रियों की क्षमता वाली इस उड़ान में कुल 416 यात्री सवार थे। इस उड़ान पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को हाथ से लिखे गए बोर्डिंग पास दिए गए थे।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Sun, 26 Feb 2017 06:26 PM (IST)Updated: Sun, 26 Feb 2017 09:47 PM (IST)
ये है पाक एयरलाइंस, सात यात्री खड़े-खड़े गए मदीना
ये है पाक एयरलाइंस, सात यात्री खड़े-खड़े गए मदीना

इस्लामाबाद, एजेंसी।  आमतौर बसों और ट्रेनों में ख़़डे रहकर यात्रा करने बात सामान्य है लेकिन पाकिस्तान में विमान में यात्रियों को ख़़डा रखकर यात्रा कराने की बात सामने आई है। पाकिस्तान इंटरनरेशन एयरलाइंस (पीआईए) सऊदी अरब की उड़ान में सीटें फुल हो जाने के बावजूद सात यात्रियों को गलियारे में खड़ा करके ले गई। घटना 20 जनवरी की है।

loksabha election banner

यह सुरक्षा उल्लंघन का गंभीर मामला है और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। डॉन अखबार के मुताबिक पीआईए की उड़ान पीके-743 (बोइंग 777 विमान) में कराची से सऊदी अरब के मदीना जा रही थी। एयरलाइन द्वारी दी गई जानकारी के अनुसार सारी सीटें फुल थीं। इसके बावजूद सात यात्रियों को तीन घंटे की यात्रा विमान के गलियारे में खड़े रहकर कराई गई।

अखबार के मुताबिक पीआईए प्रबंधन ने इस घटना का हल्के में लिया और इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीआईए के प्रवक्ता दानयाल गिलानी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गिलानी ने बीबीसी को बताया कि आंतरिक जांच चल रही है और जिम्मेदारी तय होते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के नारे लिखने के मामले में अज्ञात व्यक्ति पर देशद्रोह का मामला दर्ज

एक अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि 409 यात्रियों की क्षमता वाली इस उड़ान में कुल 416 यात्री सवार थे। इस उड़ान पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को हाथ से लिखे गए बोर्डिंग पास दिए गए थे। ग्राउंड स्टाफ की ओर से कंप्यूटर से बने बोर्डिंग पास की सूची विमान के क्रू स्टाफ को दी गई थी और उसमें अतिरिक्त यात्रियों का जिक्र नहीं था। उड़ान में अतिरिक्त यात्रियों के साथ सफर करना बेहद ही खतरनाक हो सकता था, क्योंकि ऐसे में जरूरत और क्षमता से अधिक यात्रियों की वजह से उ़़डान पर अवांछित घटनाएं घटने की आशंका ब़़ढ जाती हैं।

जानकारी यह भी मिली थी कि आपातकालीन स्थिति में पाकिस्तान एयरलाइंस की इस उ़़डान में पर्याप्त ऑक्सीजन और सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे। एक छोटी सी गलती होने पर सभी यात्रियों को जान भी जा सकती थी।

पायलट को दी थी जानकारी सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ एयर होस्टेस हिना तुरब ने उ़़डान कैप्टन अनवर आदिल को अतिरिक्त यात्रियों की जानकारी दी थी लेकिन कैप्टन ने कहा कि अतिरिक्त यात्रियों को 'एडजस्ट' करो क्योंकि विमान टैक्सी वे पर है।

डॉन अखबार से बातचीत में कैप्टन ने कहा कि उड़ान भरने से पहले उन्हें इसके बारे में नहीं बताया गया। उड़ान के बाद तात्कालिक लैंडिंग संभव नहीं थी। कैप्टन आदिल ने कहा कि कंप्यूटर से बनी सूची में अतिरिक्त यात्रियों की जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने कटासराज गया श्रद्धालुओं का जत्था दो दिन पहले ही वापस भेजा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.