Move to Jagran APP

पीएम मोदी ने ट्रंप को भेंट किया लिंकन का डाक टिकट

मोदी ने ट्रंप को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का ऐतिहासिक डाक टिकट भेंट किया है।

By Manish NegiEdited By: Published: Tue, 27 Jun 2017 09:35 PM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2017 09:35 PM (IST)
पीएम मोदी ने ट्रंप को भेंट किया लिंकन का डाक टिकट
पीएम मोदी ने ट्रंप को भेंट किया लिंकन का डाक टिकट

वाशिंगटन, प्रेट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मिलेनिया को खूबसूरत और ऐतिहासिक तोहफे दिए हैं। मोदी ने ट्रंप को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का ऐतिहासिक डाक टिकट भेंट किया है। साथ ही ट्रंप की पत्नी मिलेनिया को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की हाथ से बुनी खूबसूरत शॉलें और हाथ की कारीगरी वाले चांदी के पंरपरागत बे्रसलेट भेंट किए हैं।

loksabha election banner

इस मौके पर मोदी ने ट्रंप को एक फोलियो भेंट किया जिसमें भारत की ओर से 52 साल पहले जारी किया गया अब्राहम लिंकन का मूल डाक टिकट है। वर्ष 1965 में लंकन की मृत्यु की एक सदी होने पर इसे जारी किया गया था। इसके अलावा, मोदी ने ट्रंप को पंजाब के होशियारपुर का बना बेहद नक्काशीदार एक लकड़ी का संदूक भेंट किया।

पीएम मोदी ने प्रथम महिला को भी कई तोहफे दिए। इसमें जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की हाथ से बुनीं शॉलें प्रमुख हैं। हिमाचल की हथकरघा वाली कुल्लवी शॉल अपने रंगों व गर्म होने के कारण खास और महंगी होती है। एक शॉल तैयार करने में दो से तीन दिन लगते हैं। इसके अलावा, हिमाचल के ही परंपरागत चांदी के नक्काशीदार ब्रेसलेट दिए। उन्हें कांगड़ा घाटी की चाय और शहद भी भेंट किए गए। कांगड़ा चाय के चार प्रमुख ब्रांड हैं, जिनके नाम संगीत में रागों पर रखे गए हैं। इसमें दरबारी, बागेश्वरी, बहार व मल्हार नाम शामिल हैं।

ट्रंप ने मोदी को व्हाइट हाउस का कराया टूर

मोदी के व्हाइट हाउस में पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुत ही अपनत्व के साथ उन्हें व्हाइट हाउस का नासिर्फ दौरा कराया बल्कि अपने निजी आवासीय क्षेत्र में भी ले गए। ट्रंप ने मोदी को लिंकन की वह प्रसिद्ध डेस्क भी दिखाई जिस पर वह काम करते थे। साथ ही उन्हें लिंकन का शयनकक्ष और प्रसिद्ध गेटिसबर्ग एड्रेस भी दिखाया। इस अवसर पर मौजूद अमेरिका की प्रथम महिला मिलेनिया ने भारतीय प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज से पहले एक विशेष रिसेप्शन रखा।

मिलेनिया ने की रिसेप्शन की मेजबानी

इन गर्मियों में अपने बेटे बैरन के साथ न्यूयार्क से वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में शिफ्ट होने के बाद मिलेनिया ट्रंप ने किसी रिसेप्शन की पहली बार मेजबानी की है। नामचीन मेहमानों से सजे इस समारोह को पहला प्रमुख सोशल इवेंट माना जा रहा है। अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला ने चर्चा के लिए सकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश की है।

मोदी और मैं सोशल मीडिया में विश्व के नेता : ट्रंप

वाशिंगटन, आइएएनएस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात बहुत ही सहज और गर्मजोशी भरे माहौल में हुई। इस मौके पर ट्रंप ने ने कहा कि मोदी के लिए मेजबानी करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं।

संयुक्त बयान जारी करने के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि मोदी और वह सोशल मीडिया में वैश्विक नेता हैं। उन्होंने इसके लिए मोदी के 3.10 करोड़ ट्विटर फालोवर और उनके अपने 32.8 करोड़ ट्विटर फालोवर्स का हवाला दिया। ट्रंप ने आगे कहा कि हम विश्वास करने वालों में से हैं। अपने देशों की जनता को सीधे उनके निर्वाचित नेताओं से बात करने का मौका देते हैं। साथ ही हम भी उनकी बातें सीधे तौर पर सुनते हैं। मुझे लगता है कि दोनों ही मामलों में यह बात सही तरीके से काम कर गई।

व्हाइट हाउस के ओवल आफिस में जब दोनों नेता आसपास बैठक बात कर रहे थे तो प्रथम महिला मिलेनिया ट्रंप भी पास ही एक काउच पर बैठी थीं। मिलेनिया ने पीले रंग का फूलों के प्रिंट वाला इमिलियो पुस्सी गाउन पहना रखा था। बाद में मोदी ने राष्ट्रपति की बेटी और सलाहकार इवंका ट्रंप को भारत में इसी साल होने वाली 'एंटरप्रोनर समिट' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका की दोस्ती से चिढ़ा चीन, विनाशकारी परिणाम भुगतने की धमकी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.