Move to Jagran APP

ढाका हमला: रेस्तरां में बंधक संकट खत्म, पकड़ा गया एक जिंदा आतंकी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्टोरेंट बंधक संकट अब खत्म हो चुका है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक जिंदा आतंकी पकड़ा है।

By Manish NegiEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2016 11:10 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2016 12:07 PM (IST)
ढाका हमला: रेस्तरां में बंधक संकट खत्म, पकड़ा गया एक जिंदा आतंकी

ढाका, (पीटीआई/आइएएनएस)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक रेस्त्रां में बंधक संकट अब खत्म हो चुका है। इस दौरान चलाए गए सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 18 बंधकों को छुड़ाया गया जबकि एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है जबकि छह आतंकी मार गिराए गए। छुड़ाए गए लोगों में एक भारतीय भी शामिल है।

loksabha election banner

ऑपरेशन खत्म होने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि वह देश से आतंकवाद की जड़ को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह कैसी मानवता है जो दूसरे लोगों की रमजान के मौके पर जान ले रहा है।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 34 देशों के दूतावासों वाले गुलशन इलाके में स्थित स्पैनिश रेस्टोरेंट होली आर्टीजन बेकरी में शुक्रवार की रात आतंकियों ने हमला कर दिया। देर रात सेना ने इस पूरे ऑपरेशन की कमान अपने हाथ में ले ली। हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग के बीच राजनयिक ग्राहकों की भरमार वाले इस रेस्टोरेंट में दस विदेशियों समेत बीस लोगों को बंधक बना लिया था। जिसमें इटली के सात नागरिक शामिल थे।

रेस्तरां में घुसे सुरक्षाबल

रेपिड एक्शन कमांडो के एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों की तरफ से बंधक बनाए जाने की बाद करीब 100 सुरक्षाबलों ने रेस्तरां को पूरी तरह घेर लिया। उसके बाद कुछ सुरक्षाबलों ने रेस्तरां में घुसकर शुरूआत में 1 विदेशी सैलानी समेत 12 बंधकों को रिहा करा लिया। छुड़ाए गए सभी बंधकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना प्रमुख जनरल शैफुल हक मौके पर मौजूद थे और उन्हीं के नेतृत्व में ये कमांडो ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

रेस्तरां में दो जोरदार धमाके

कमांडो ऑपरेशन के दौरान रेस्तरां में दो जोरदार धमाके हुए। बताया जा रहा है कि रेस्तरां से सुरक्षाबलों ने 5 शवों को भी बाहर निकाला है, मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। इस गोलीबारी और धमाकों के बीच कई पुलिसवालों के भी घायल होने की खबर है। जिनमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। बिनानी थाने के मृतक दरोगा का नाम सलाउद्दीन अहमद है। आतंकी हमले में घायल पुलिस उपायुक्त की भी मौत हो गई है। इधर, नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय भी इस ऑपरेशन में करीब से नजर रख रहे थे। ढाका में मौजूद सभी भारतीय राजनयिक सुरक्षित हैं।

आइएस ने ली हमले की जिम्मेदारी

बांग्लादेशी पुलिस ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 9.20 बजे पर नौ अज्ञात हमलावरों ने अल्लाह हो अकबर चिल्लाते हुए अति सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में स्थित रेस्टोरेंट में अचानक फायरिंग शुरू कर दी और बाहर की ओर बम फेंका। रेस्टोंरेंट के बाहर समय-समय पर गोलीबारी और बमबारी की आवाजें आती रहीं। आईएसआईएस (आईएस) की न्यूज एजेंसी अमाक ने बांग्लादेश में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।

NIA का दावा, ISIS के संपर्क में थे हैदराबाद में गिरफ्तार संदिग्ध

अल्लाह हो अकबर कह रहे थे आतंकी

शुरुआती खबरों में इलाके में रहने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने गोलीबारी की तेज आवाज सुनी थी। रेस्टोरेंट से बच कर बाहर निकले एक कर्मचारी ने बताया कि आतंकी रात 8.45 बजे ही अल्लाह हो अकबर कहते हुए रेस्टोरेंट में घुस आए थे और चीफ शेफ को बंधक बना लिया। उनके पास कुछ देसी बम भी थे। बांग्लादेश से निष्कासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.