Move to Jagran APP

भूकंप से इटली के गांवों में तबाही, 247 मरे

मृतक संख्या बढ़कर 247 तक पहुंच गई है जबकि घायलों की संख्या सैकड़ों में है।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Fri, 26 Aug 2016 03:44 AM (IST)Updated: Fri, 26 Aug 2016 04:12 AM (IST)
भूकंप से इटली के गांवों में तबाही, 247 मरे

अक्यूमोली। भूकंप ने इटली के मध्य भाग की हालत खराब कर दी है। ध्वस्त प्रायः इमारतों से लाशों और घायलों के निकलने का सिलसिला जारी है। मृतक संख्या बढ़कर 247 तक पहुंच गई है जबकि घायलों की संख्या सैकड़ों में है।

loksabha election banner

बुधवार को आए भूकंप से पर्वतीय इलाकों के गांवों में भारी नुकसान हुआ है। दैवी आपदा ने म्यांमार को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। यहां पर चार लोग मरे हैं लेकिन 190 प्राचीन पैगोडा को भारी क्षति हुई है।

इटली में बर्बादी के जो मंजर हैं उनके मद्देनजर मृतक संख्या बढ़ने के आसार हैं। प्रधानमंत्री मैटेओ रेंजी ने कहा है कि ग्र्रामीण इलाकों से हमें हिला देने वाली सूचनाएं मिल सकती हैं। इस बीच ढह चुकी इमारतों में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहतकर्मी रात-दिन एक किए हुए हैं। अपने रिश्तेदारों को बचाने के लिए आमजन भी उनकी मदद कर रहे हैं।

भूकंप के बाद के झटकों की आशंका से हजारों लोगों ने रात मैदानों में टेंट या खुले में गुजारी। सर्वाधिक नुकसान लाअक्विला शहर में होने की आशंका है। 2009 में आए भूकंप में इस शहर में तीन सौ लोग मारे गए थे। अक्यूमोली में जगह-जगह हृदय विदारक दृश्य मौजूद हैं।

यहां पर नौ महीने की बेटी खो चुके मां-बाप बिलख रहे हैं तो पति और बहन खो चुकीं 69 साल की गुइडो बोर्डो को अब अपने भविष्य को लेकर चिंता है। वह यहां पर छुट्टियां मनाने आई थीं। पोप फ्रांसिस ने वेटिकन प्रशासन को सहायता भेजने के निर्देश दिए हैं।

भारतीय क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं
म्यांमार के मांडले शहर में केंद्रबिंदु वाले भूकंप के झटकों का असर भारत के पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मिजोरम और मेघालय राज्यों में भी महसूस किया गया। भारतीय क्षेत्र में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

हिजाब पहनी भारतीय मूल की दो बहनों को आईएस समर्थक समझ प्लेन से उतारा

गुंडों ने चुरा लिए फीस के पैसे, हार्ट अटैक से हो गई छात्रा की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.