Move to Jagran APP

मसूद अजहर के बैन पर ड्रैगन एक बार फिर फुफकारा, लगा सकता है अड़ंगा

भारत जब भी अजहर पर यूएन के बैन की बात रखता है, चीन उसे नकार देता है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Tue, 20 Jun 2017 03:10 PM (IST)Updated: Tue, 20 Jun 2017 03:41 PM (IST)
मसूद अजहर के बैन पर ड्रैगन एक बार फिर फुफकारा, लगा सकता है अड़ंगा
मसूद अजहर के बैन पर ड्रैगन एक बार फिर फुफकारा, लगा सकता है अड़ंगा

बीजिंग, पीटीआई। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर वैश्विक प्रतिबंध लगाने की भारत की कोशिशों पर एक बार फिर चीन ने अड़ंगा लगाया है। चीन ने संकेत दिया है कि वो मौलाना मसूद अजहर पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं है।

prime article banner

चीन के विदेश मंत्री गेंग सुआंग से जब मीडिया ने मसूद अजहर पर सवाल पूछा तो उन्होंने अपरोक्ष रूप से कहा कि वे इसके पक्ष में नहीं है।

उन्होंने कहा कि उनसे इस बारे में कई बार बात की जा चुकी है और वे मानते हैं कि उनकी निष्पक्षता, व्यावसायिकता और न्याय के सिद्धांतों को बरकरार रखा जाएगा। इससे पहले भी भारत ने कई बार चीन पर इस मामले में दबाव बनाने की कोशिश की है, लेकिन वे कोशिश नाकाम दिख रही है।

दरअसल, भारत अब चीन पर मल्टी-लेटरल फोरम के जरिए दबाव बनाना चाहता है। बता दें कि भारत जब भी अजहर पर यूएन के बैन की बात रखता है, चीन उसे नकार देता है।

भारत ने कहा था कि इससे पहले 18 मई को हुई ब्रिक्स मीटिंग में चीन ने अजहर पर बैन के प्रस्ताव का विरोध किया था। दरअसल, भारत, अजहर को यूएन की ब्लैकलिस्ट में शामिल करना चाहता है, ताकि विदेश यात्राओं समेत प्रॉपर्टी को जब्त करते हुए उस पर शिकंजा कसा जा सके।

भारत की ओर से अमेरिका ने पिछले साल अजहर के यूएन के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में लाने की बात उठाई थी, लेकिन वीटो पावर की मदद से चीन ने उस प्रस्ताव को वहीं दबा दिया। ये प्रस्वात पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार की ओर से यून में लाया गया था, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद ये ठंडे बस्ते में चला गया है।

बता दें कि पिछले साल पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के पीछे कथित तौर पर अजहर ही जिम्मेदार है और भारत उसकी लंबे समय से गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें: ISIS आतंकी एहतेशामुल का खुलासा, सोशल मीडिया पर पढ़ाता था आतंक का पाठ

यह भी पढ़ें: अकेला मसूद नहीं बल्‍कि बड़ी साजिश का हिस्‍सा है लंदन आतंकी हमला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.