Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घड़ी के कारण पकड़े गए किशोर को मिला ओबामा का निमंत्रण

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2015 05:40 PM (IST)

    अमेरिका के टेक्सास में सूडानी मूल के एक छात्र अहमद मुहम्मद को खुद के द्वारा बनाई घड़ी पहनकर स्कूल में आना महंगा पड़ गया। शाबाशी मिलने के बजाय अहमद को हिरासत में ले लिया गया। हकीकत सामने आने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया

    Hero Image

    वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास में सूडानी मूल के एक छात्र अहमद मुहम्मद को खुद के द्वारा बनाई घड़ी पहनकर स्कूल में आना महंगा पड़ गया। शाबाशी मिलने के बजाय अहमद को हिरासत में ले लिया गया। हकीकत सामने आने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमद को फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल ने भी अपने कार्यालय में आने का न्योता दिया है। अहमद इर्विग के एक हाईस्कूल में पढ़ते हैं। उसने एक घड़ी बनाई जिसे शिक्षक को दिखाने के लिए सोमवार को पहनकर स्कूल गया था। शिक्षकों ने उसे बम समझा और सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया। शाबाशी मिलने के बजाय उसके हाथों में हथकड़ी पहना दी गई।

    पढ़ेंः भारत के साथ संबंधों को धार देंगे ओबामा

    हकीकत सामने आने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अहमद को व्हाइट हाउस में युवाओं के लिए आयोजित होने वाले एस्ट्रोनोमी नाइट में शिरकत करने का निमंत्रण दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'बहुत बढि़या घड़ी है अहमद। आप इसे व्हाइट हाउस लाना चाहेंगे? आप जैसे अन्य बच्चों को विज्ञान में दिलचस्पी लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। इसी से अमेरिका महान बनेगा।'

    पढ़ेंः ओबामा ने झुंपा लाहिड़ी को किया सम्मानित