घड़ी के कारण पकड़े गए किशोर को मिला ओबामा का निमंत्रण
अमेरिका के टेक्सास में सूडानी मूल के एक छात्र अहमद मुहम्मद को खुद के द्वारा बनाई घड़ी पहनकर स्कूल में आना महंगा पड़ गया। शाबाशी मिलने के बजाय अहमद को हिरासत में ले लिया गया। हकीकत सामने आने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास में सूडानी मूल के एक छात्र अहमद मुहम्मद को खुद के द्वारा बनाई घड़ी पहनकर स्कूल में आना महंगा पड़ गया। शाबाशी मिलने के बजाय अहमद को हिरासत में ले लिया गया। हकीकत सामने आने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया है।
अहमद को फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल ने भी अपने कार्यालय में आने का न्योता दिया है। अहमद इर्विग के एक हाईस्कूल में पढ़ते हैं। उसने एक घड़ी बनाई जिसे शिक्षक को दिखाने के लिए सोमवार को पहनकर स्कूल गया था। शिक्षकों ने उसे बम समझा और सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया। शाबाशी मिलने के बजाय उसके हाथों में हथकड़ी पहना दी गई।
पढ़ेंः भारत के साथ संबंधों को धार देंगे ओबामा
हकीकत सामने आने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अहमद को व्हाइट हाउस में युवाओं के लिए आयोजित होने वाले एस्ट्रोनोमी नाइट में शिरकत करने का निमंत्रण दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'बहुत बढि़या घड़ी है अहमद। आप इसे व्हाइट हाउस लाना चाहेंगे? आप जैसे अन्य बच्चों को विज्ञान में दिलचस्पी लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। इसी से अमेरिका महान बनेगा।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।