Move to Jagran APP

लेनोवो ए7000: संगीत से है प्‍यार तो खरीदें ये फोन

ए7000 के साथ लेनोवो ने तीन बजट एंड्रायड फोंस लांच कर लिया जिसमें ए6000 (6,999 रुपये) और ए6000 प्‍लस (7,499 रुपये) हैं। जबकि ए6000 और ए6000 प्‍लस में 5 इंच की स्‍क्रीन है और ए7000 में 5.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ आया है।

By Monika minalEdited By: Published: Fri, 22 May 2015 04:19 PM (IST)Updated: Fri, 22 May 2015 06:46 PM (IST)
लेनोवो ए7000: संगीत से है प्‍यार तो खरीदें ये फोन

नई दिल्ली। ए7000 के साथ लेनोवो ने तीन बजट एंड्रायड फोंस लांच कर लिया जिसमें ए6000 (6,999 रुपये) और ए6000 प्लस (7,499 रुपये) हैं। जबकि ए6000 और ए6000 प्लस में 5 इंच की स्क्रीन है और ए7000 में 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ आया है। यह फोन अभी केवल फ्लिपकार्ट.कॉम पर उपलब्ध है।

loksabha election banner

डिजायन

बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोंस आमतौर पर पकड़ने में उपयुक्त नहीं होते, उन्हें एक हाथ से पकड़ना पड्रता और दूसरे से ऑपरेट करना होता है। 7.9 मिमी पर आने वाला ए7000 9.5मिमी के रेडमीनोट 4जी(9,999 रुपये) से पतला है। इसका वजन मात्र 140 ग्राम है। ऐसी लंबाई और चौड़ाई वाले अधिकतर फोन 160-170 ग्राम के वजन वाले होते हैं- रेडमी नोट 4जी का वजन 185 ग्राम और यू यूरेका का 155 ग्राम है।

ए7000 की बॉडी प्लास्टिक की है लेकिन इसमें उपयोग किया गया मटीरिअल सस्ता नहीं लगता। बैक पैनल सॉफ्ट मैट फिनिश वाला है।

कंपनी के मुताबिक ये पहला एंड्रॉयड फ़ोन है जो डॉल्बी एट्मॉस तकनीक का इस्तेमाल करेगा यानी इसमें साउंड सिस्टम का अनुभव डॉल्बी होम थिएटर जैसा होगा. इस फ़ोन को हाल ही में स्पेन के बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 169 डॉलर यानी करीब दस हज़ार रुपए में लॉन्च किया था.

डिस्प्ले

ए7000 का स्क्रीन रेज्योलूशन 1280 गुणा 720 पिक्सल है। इसकी लड़ाई यू यूरेका से है। यूरेका के रंग ज्यादा अच्छे हैं लेकिन ए7000 पर टेक्सट आसानी से पढ़ा जा सकता है। यदि आप इ-बुक्स पढ़ने, मेल्स लिखने, वेब ब्राउजिंग के लिए फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह बेहतर ऑप्शन है।

ऑडियो

ए-7000 दुनिया का पहला फोन है जिसमें डॉल्बी एट्मॉस तकनीक है। ऑडियो क्वालिटी तेज है। डॉल्बी एटमॉस एप कुछ सेटिंग्स पर काफी अच्छा नियंत्रण रखती है जैसे डायलॉए एनहैंसमेंट, वॉल्यूम लेवल और म्यूजिक, मूवीज, गेम्स और वॉयस कंटेंट के लिए प्रीसेट मोड भी देती है। हालांकि डॉल्बी एट्मॉस तकनीक यूनिक है, लेकिन ये केवल तब कामयाब है जब आप हेडफ़ोन के साथ इस मोबाइल पर ऑडियो सुनेंगे. बिना हेडफोन के साउंड क्वालिटी उतनी उभर कर नहीं आती है।

सॉफ्टवेयर

ए7000 एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें लेनोवो का वाइब यूजर इंटरफेस भी है। इंटरफेस रंगीन है और बड़ा एप आइकन को मिस नहीं किया जा सकता है। सभी इंस्टॉल्ड एप्स मल्टीपल होम स्क्रीन पर रखा गया है।

परफार्मेंस

ए7000 में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर 1.5जीएचजेड प्रोसेसर डाला गया है जो क्वालकॉम स्नैपड्रगन से ज्यादा पावरुुल है। यह डिवाइस अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप और एचडी मूवीज जैसे गेम्स को भी आसानी से हैंडल कर सकता है। इस डिवाइस में हीटिंग का इश्यू नहीं पाया गया है।

इसमें आठ जीबी की स्टोरेज है जो 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा

ए7000 में बेसिक मोड्स व फिल्टर ऑप्शन के साथ 8 एमपी का कैमरा है। इनडोर फोटोग्राफी में तस्वीरें ठीक नहीं आती हैं। इसमें सेल्फी के लिए 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी

इसके बैटरी की क्षमता 2900 एमएएच है जो एक दिन से ज्यादा का बैकअप देता है।

खरीदें या नहीं

यदि आप बड़े डिस्प्ले, 4जी सपोर्ट और अच्छे बैटरी का अच्छा काम करने वाला स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कम कीमत पर देख रहे हैं तो ए7000 अच्छा ऑप्शन है।

पढ़ें: लेनोवो लाया एस60 स्मार्टफोन, 5 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.