Move to Jagran APP

एचटेट का परिणाम घोषित, भावी गुरुओं का बुरा हाल

आखिरकार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा पात्रता परीक्षा लेवल -1 व 2 का परिणाम घोषित कर ही दिया है। उम्मीद के अनुरूप लेवल 1 (जेबीटी) के भावी शिक्षकों का परिणाम पहले से बेहतर रहा है, लेकिन लेवल 2 में यह निराशाजनक है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 18 Dec 2015 09:51 PM (IST)Updated: Sat, 19 Dec 2015 11:12 AM (IST)
एचटेट का परिणाम घोषित, भावी गुरुओं का बुरा हाल

जागरण संवाददाता, भिवानी। आखिरकार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा पात्रता परीक्षा लेवल -1 व 2 का परिणाम घोषित कर ही दिया है। उम्मीद के अनुरूप लेवल 1 (जेबीटी) के भावी शिक्षकों का परिणाम पहले से बेहतर रहा है, लेकिन लेवल 2 में यह निराशाजनक है। इस बार लेवल वन का जहां 35.37 प्रतिशत रहा है, वहीं लेवल-2 का परिणाम 9.03 प्रतिशत रहा है। पात्रता परीक्षा के इतिहास में पहली बार केवल दो लेवल का परिणाम घोषित किया गया है। लेवल-3 की परीक्षा फरवरी में होगी।

loksabha election banner

लेवल-1 में 35.37 फीसदी व लेवल-2 में महज 09.03 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

पात्रता परीक्षा के इतिहास में दूसरी बार लेवल 1 का परिणाम सर्वाधिक रहा है। सन 2009 में लेवल-1 की परीक्षा में 36.69 प्रतिशत भावी शिक्षक पास हुए थे। यह अलग बात है कि वर्ष 2008 व 2009 की पात्रता परीक्षा विवादों में फंसी थी और जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ में आई थी।

इस बार भी लेवल 1 व 2 की परीक्षा संचालित होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि परिणाम बेहतर होने की उम्मीद थी, लेकिन यह कुछ हद तक लेवल-एक में पूरी हुई। शिक्षा बोर्ड प्रशासन एचटेट 2015 का परिणाम तैयार करने के लिए पिछले एक पखवाड़े से जुटा हुआ था। शुक्रवार को देर रात करीब परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप दिया गया और बोर्ड सचिव पंकज कुमार ने चेयरपर्सन से विचार विमर्श के बाद परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी।

22 दिन के अवकाश पर गए सचिव
शिक्षा बोर्ड के सचिव पंकज कुमार एचटेट का परिणाम घोषित करते ही 22 दिन के अवकाश पर चले गए हैं। उनके स्थान पर भिवानी एडीसी को शिक्षा बोर्ड का कार्यभार सौंपा गया है।

ये रहा था पिछले वर्षों के दौरान परीक्षा परिणाम

लेवल-1

वर्ष पास प्रतिशत
अगस्त 2008 17.87
जुलाई 2009 36.69
दिसंबर 2009 12.16
नवंबर 2011 19.49

जून 2013 10.33
फरवरी 2014 7.29
नवंबर 2015 35.37
---------

लेवल -2

अगस्त 2008 19.91
जुलाई 2009 05.11
दिसंबर 2009 05.99
नवंबर 2011 15.43

जून 2013 01.57
फरवरी 2014 06.36
नवंबर 2015 09.03

लेवल-3

अगस्त 2008 20.11
जुलाई 2009 15.91
दिसंबर 2009 15.78
नवंबर 2011 15.13

जून 2013 02.81
फरवरी 2014 06.26


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.