Move to Jagran APP

बारिश और तेज हवाएं जारी, फसल चौपट, किसान तबाह

शनिवार से शुरू हुआ बारिश और तेज हवाओं का दौर सोमवार को भी जारी रहा। कई स्थानों पर ओले भी पड़े। बढिय़ा फसल की उम्मीद लगाए बैठे किसानों की खुशियों पर मौसम की बेरुखी 'बिजलीÓ बनकर गिरी। रविवार को लगातार बारिश से फसलों को पहुंचे व्यापक नुकसान के बाद सोमवार

By Nawal MishraEdited By: Published: Mon, 02 Mar 2015 09:03 PM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2015 09:05 PM (IST)
बारिश और तेज हवाएं जारी,  फसल चौपट, किसान तबाह

लखनऊ। शनिवार से शुरू हुआ बारिश और तेज हवाओं का दौर सोमवार को भी जारी रहा। कई स्थानों पर ओले भी पड़े। बढिय़ा फसल की उम्मीद लगाए बैठे किसानों की खुशियों पर मौसम की बेरुखी 'बिजलीÓ बनकर गिरी। रविवार को लगातार बारिश से फसलों को पहुंचे व्यापक नुकसान के बाद सोमवार को वर्षा और तेज हवाओं ने रही-सही कसर पूरी कर दी। खेतों में बर्बादी देख अन्नदाता की आंखें नम हैं। दलहनी, तिलहनी फसलें चौपट हो गई हैं। आलू और गेहूं को सबसे अधिक क्षति हुई है। मौसम के चलते उत्पादन प्रभावित होने से महंगाई के भी 'घने बादलÓ घेरने की आशंका प्रबल हो गई है। इधर, मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बदली रहने के आसार हैं और बारिश भी हो सकती है।

loksabha election banner

पूर्वांचल और मध्य उप्र में कहीं चौथाई तो कहीं आधी से भी अधिक फसल चौपट हो गई। वाराणसी और गोरखपुर, इलाहाबाद समेत पूर्वांचल के कई जिलों में दलहनी व तिलहन की खड़ी फसलें खेतों में ही लोट गईं। सबसे अधिक नुकसान गेहूं व आम की फसल को हुआ है। जौनपुर कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा. सुरेश कन्नौजिया के मुताबिक गेहूं की फसल को 40 से 45 फीसद, मटर 40, चना और सरसों 15 से 20, अरहर 20 से 25, आम की फसल को 25 से 35 फीसद नुकसान हुआ है। कृषि विशेषज्ञ डा.आरसी चौधरी के अनुसार तेज हवा चलने से फसलों की जड़ें हिल जाती हैं। इससे दाना कमजोर हो जाता है। उपज की गुणवत्ता भी खराब हो जाती है। लगातार पांच दिन से जारी बारिश के नाते अरहर के फूल झड़ जाएंगे। आलू की खुदाई में देर होगी। खोदी गई फसल के जल्दी सडऩे का खतरा रहेगा। तिलहन, दलहन और सब्जियों की फसल को भी इसी तरह से क्षति होगी। उधर, जालौन में कालपी तहसील क्षेत्र के कदौरा में ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें चौपट हो गईं। यही हाल महोबा में भी दिखा। आलू पट्टी की बात करें तो आगरा मंडल के जिलों में आलू की खोदाई चल रही है। करीब चालीस से पचास फीसद आलू या तो खेतों में खोदा पड़ा है या फिर खोदाई होनी है। जो आलू खोदकर किसानों ने खेतों में ढेर लगा दिए हैं, उसके सडऩे की आशंका पैदा हो गई है। बरेली मंडल में चालीस फीसद फसल बर्बाद हो गई है। कृषि विशेषज्ञों ने क्षेत्र में करीब दो अरब रुपये के नुकसान की आशंका जताई है। किसान संगठनों ने मुआवजा के मांग शुरू कर दी है। मेरठ और सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल में भी फसलों को नुकसान हुआ। बाराबंकी में बरसात से पोश्ता (अफीम) की फसल पूरी तरह खेतों में गिर गई है। दो दर्जन किसानों ने सोमवार को जिला अफीम अधिकारी कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया है।

बारिश से तीन मौतें

सीतापुर में छप्पर गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई और एक बालक घायल हो गया है। अमरोहा के गंगेश्वरी क्षेत्र में बारिश के कारण मकान की छत गिरने से रामगोपाल की तीन वर्षीय बालिका शिवानी की मौत हो गई जबकि पत्नी व तीन बेटे घायल हो गए। सहारनपुर की बरसाती नदियों में पानी आने से कई जगह दुकानें बह गईं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.