Move to Jagran APP

प्रतापगढ़ में सेना भर्ती के दौरान भगदड़, 60 घायल

लखनऊ। प्रतापगढ़ के जीआइसी मैदान में आज सेना भर्ती रैली के दौरान तड़के भगदड़ मच गई, जिसमें

By Edited By: Published: Mon, 09 Sep 2013 01:35 AM (IST)Updated: Mon, 09 Sep 2013 01:36 AM (IST)
प्रतापगढ़ में सेना भर्ती के दौरान भगदड़, 60 घायल

लखनऊ। प्रतापगढ के जीआइसी मैदान में सेना भर्ती रैली के दौरान रविवार तड़के भगदड़ मचने से 60 से अधिक अभ्यर्थी घायल हो गए। घायलों में 12 से अधिक अभ्यर्थियों की हालत नाजुक है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद इलाहाबाद के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया गया है। भगदड़ के बाद हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर सुबह लाठीचार्ज किया गया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने शहर में कई जगह तोड़फोड़ किया। इस घटना के बाद भर्ती स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

loksabha election banner

सेना भर्ती रैली में रविवार को इलाहाबाद के युवाओं का शरीरिक परीक्षण होना था। टोकन लेने के लिए रात लगभग दो बजे से ही जीआइसी मैदान गेट पर हजारों युवक डट गए थे। भोर में तीन बजे से टोकन बंटना था। टोकन के लिए जैसे ही गेट खोला गया पहले अंदर घुसने के लिए होड़ मच गई। सेना के जवानों ने जीआइसी का गेट बंद कर दिया। भोर में लगभग साढ़े तीन बजे भीतर घुसने की होड़ तेज हो गई और कई युवक नीचे गिर पड़े। देखते ही देखते दर्जनों अभ्यर्थी दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थिति बिगड़ते देख मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बुला ली गई। पुलिस ने लाठी भांजी तो अफरा तफरी मच गई। गेट पर डटे अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने के बाद घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। दो दर्जन घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। हालत नाजुक देख दर्जन भर घायलों को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। भगदड़, लाठीचार्ज को लेकर अभ्यर्थियों ने बीएन मेहता संस्कृत महाविद्यालय समेत कई दुकानों, होर्डिग आदि में तोड़फोड़ कर दी। रेलवे स्टेशन पर भी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया।

डीएम विद्याभूषण ने बताया कि धक्का-मुक्की में भगदड़ मचने से 18 अभ्यर्थी घायल हो गए। इनमें से 10 घायलों को उनकी मांग पर इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। दो अभ्यर्थी एसआरएन हास्पिटल इलाहाबाद में भर्ती हैं। सेना भर्ती प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देकर कानून व्यवस्था बनाएं रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।

-----------------

पहले भी हो चुकीं काफी घटनाएं

* 31मई 2009 को बुलंदशहर में अभ्यर्थियों के स्टेशन पर उत्पात और तोड़फोड़ में कई यात्री गहरी चोट खा गए।

*19 जुलाई 2009 को चंदौली में अभ्यर्थियों और सेना के बीच विवाद में फायरिंग से एक की मौत, 20 जख्मी

*14 जुलाई 2009 को बुलंदशहर में पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों पर लाठियां चलीं, यहां हालात बेकाबू हो गए थे।

*20 जनवरी 2009 को सरयू एक्सप्रेस की छत पर हंगामा मचा रहे 200 अभ्यर्थियों में तीन की गिरकर मौत हो गयी।

*15 नवंबर 2010 को फतेहपुर पीएसी मैदान में सेना की भर्ती में गये अभ्यर्थियों ने भी उत्पात मचाया।

*लखनऊ में सेना भर्ती में अभ्यर्थियों ने हंगामे पर जवाबी कार्रवाई के दौरान पांच अभ्यर्थियों की मौत हो गयी।

*14 जुलाई 2012 को आगरा में सेना भर्ती में उमड़ी भीड़ से भगदड़ मचने पर एक अभ्यर्थी की मौत।

*15 जनवरी 2013 को फर्रुखाबाद में भल सेना की भर्ती रैली में भगदड़ से कई घायल।

*8 मार्च 2013 को फिरोजाबाद सेना भर्ती के दौरान लाठीचार्ज और भगदड़ से कई जख्मी हो गए।

*17 अप्रैल 2013 को मथुरा में हो रही भर्ती में भगदड़ मचने से आधा दर्जन घायल हो गए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.