Move to Jagran APP

अब ट्रेनों में अपराध रोकेगी जीआरपी सिटीजन आइ

लखनऊ। ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा लिए राजकीय रेलवे पुलिस हाईटेक हो गई है। 'जीआरपी सि

By Edited By: Published: Thu, 21 Aug 2014 07:58 PM (IST)Updated: Thu, 21 Aug 2014 07:58 PM (IST)
अब ट्रेनों में अपराध रोकेगी जीआरपी सिटीजन आइ

लखनऊ। ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा लिए राजकीय रेलवे पुलिस हाईटेक हो गई है। 'जीआरपी सिटीजन आइ' के जरिए भ्रष्टाचार रोकने की पहल की गई है। सिटीजन आई नाम से व्हाट्सएप पर जीआरपी का एक ग्रुप सक्रिय रहेगा। यह व्यवस्था शुक्रवार से शुरू होगी।

loksabha election banner

पुलिस महानिरीक्षक रेलवे आशीष गुप्ता ने आज पत्रकारों को बताया कि जीआरपी उत्तर प्रदेश के अंदर ट्रेनों में आवागमन करने वाले यात्रियों की सुरक्षा करती है लेकिन कुछ जीआरपी कर्मी अवैध वसूली व गलत कार्य कर यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी मामले आये जिनमें जिला पुलिसकर्मी या आम नागरिक भी वर्दी पहन कर यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। ऐसे में मामलों में साक्ष्य एकत्र कर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए यह पहल की गयी है। जीआरपी सिटीजन आइ 9454458064 पर व्हाट्सएप के जरिए साक्ष्य मुहैया करा सकते हैं। वीडियो और आडियो क्लिप भेजने वालों का नंबर गोपनीय रखा जाएगा। अवैध कृत्य का वीडियो या आडियो क्लिप भेजते समय घटनास्थल, ट्रेन, कोच नंबर, प्लेटफार्म नंबर, दिनांक और समय का अवश्य उल्लेख करना होगा। इस सुविधा का उपयोग जीआरपी के क्षेत्र यानी यूपी की सीमा के अंदर चल रही ट्रेन, प्लेटफार्म या रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर किए पुलिसकर्मियों के अवैध कृत्यों के लिए ही किया जा सकेगा। आशीष गुप्ता के मुताबिक वर्दी धारण करने वाले व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली और बदसलूकी, अनधिकृत कृत्य, अनधिकृत वेंडरों और रेलवे स्टेशन पर टैक्सी व आटो स्टैंड पर अनियमितता के संबंध में ही इस माध्यम के जरिए कार्रवाई की जा सकेगी। छेड़छाड़, मारपीट या अन्य आपराधिक घटनाओं की शिकायत पूर्व में स्थापित नंबरों 0522-1332, 0522-2288103, 2288104, 2288105, 2287241, 9794866946, 9919099190 तथा 9454402544 पर ही दर्ज कराएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.