Move to Jagran APP

शिक्षा के बिना जीवन का मतलब अधूरा : दास

By Edited By: Published: Wed, 22 Aug 2012 07:30 PM (IST)Updated: Wed, 22 Aug 2012 07:33 PM (IST)
शिक्षा के बिना जीवन का मतलब अधूरा : दास

दुमका, जागरण प्रतिनिधि : दुमका के प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षा का हक अभियान 2012 की शुरुआत करते हुए उप विकास आयुक्त के.के दास ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन का मतलब अधूरा है। सरकार शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू कर चुकी है और इसे अभियान के तहत इमानदारी से धरातल पर उतारने की शुरुआत हो रही है। श्री दास ने झारखंड शिक्षा परिषद के तहत जिले में 50 दिनों तक चलने वाले इस अभियान की सफलता के लिए गठित कला जत्था के दलों को रवाना किया। इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज, जिप सदस्य भागवत राउत के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार झा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष कुमार, जिला जेंडर समन्वयक सिंहासन कुमारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, रविन्द्र कुमार, सुमंत कुमार, श्याम सुंदर मोदक, रामसुंदर शर्मा, मनोज कुमार अम्बष्ट, समावेशी शिक्षा प्रभारी सुधांशु भूषण चर्तुवेदी, रजिया हिल कमर समेत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार झा ने शिक्षा का हक पर विस्तार से जानकारी देत हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही अभियान सफल हो सकता है। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है। उन्होंने इस अभियान में शिक्षक, ग्राम शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि सहित जिला से लेकर प्रखंड के सभी परियोजना पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की पहल प्रारंभ करने पर जोर दिया। उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए तैयार रणनीतियों व तय जिम्मेवारियों की भी जानकारी दी।

loksabha election banner

---------

ये है प्रखंडवार कला जत्था की टीम

--------

दुमका में दिशारी व रचना भारती, रानीश्वर में श्री मां योग आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट, जरमुंडी में प्रिया सेवा सदन व डिवाइन, जामा में संताल परगना नव जागरण समिति व जनमत शोध संस्थान, सरैयाहाट में एसईडीटी व जनजागृति केन्द्र, मसलिया में अनुसूचित जाति जनजाति विकास मंच एवं सर्वोदय सेवा समिति, शिकारीपाड़ा में उषा किरण, काठीकुंड में सर्वोदय, रामगढ़ में बबीता, गोपीकांदर में प्रयास फाउंडेशन को कार्य वितरित किया गया है। उपरोक्त कला जत्था टीम प्रत्येक प्रखंड संसाधन केन्द्र में प्रत्येक दिन उत्साहव‌र्द्धक कार्य करेगी।

---------------

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.