Move to Jagran APP

अल्पसंख्यकों को मिला सम्मान: आरसीपी

By Edited By: Published: Tue, 26 Jun 2012 01:02 AM (IST)Updated: Tue, 26 Jun 2012 01:03 AM (IST)
अल्पसंख्यकों को मिला सम्मान: आरसीपी

छपरा, निज संवाददाता : नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों को न केवल हक-हूक मिली है बल्कि राजनीतिक सम्मान भी मिला है। उक्त बातें राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिन्हा ने शहर के चन्द्रावती आडिटोरियम में आयोजित जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला सम्मेलन में कहीं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि घृणा की दृष्टि से देखी जाने वाली राजनीति जदयू के सत्ता में आने के बाद काफी बदलाव आया है। उन्होंने आम लोगों खासकर अल्पसंख्यकों की सियासत के प्रति जागरूक होने व रूचि लेने की बात कही। श्री सिन्हा ने कहा कि मुसलमान प्रदेश में समझौतावादी रवैये से निकल कर अपना हक-हूक एवं उचित सम्मान अधिकार के लिए सजग हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दबे-कुचले व पसमांदा तबके को उचित हक देने का काम किया है। वही विधान पार्षद संजय गांधी ने आगामी 6 नवम्बर को गांधी मैदान में प्रस्तावित रैली की सफलता को ले अभी से जुट जाने की अपील की। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रहीम राईन ने सरकारी दौरे पर भुटान गए विधान परिषद के कार्यकारी समिति सलीम परवेज के संदेश को सुनाया। सभा को संबोधित करने वालों में अमनौर विधायक कृष्णा कुमार उर्फ नंदू सिंह, प्रदेश युवा अध्यक्ष अशरफ हुसैन राईन, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष अन्ना करीम, प्रदेश महासचिव लियाकत मंसूरी, मुस्तकीन रंगरेज, व्यवसायिक प्रकोष्ठ संयोजक ललन सर्राफ इसराइल राईन आदि ने संबोधित किया। मौके पर मेहरन निशा, प्रो. शकील अनवर, प्रवक्ता जाहिद हुसैन, अजी मुल्लाह कुरैशी, मो. अकबर राईन, मो. कमरूद्दीन अंसारी, मो. जईन हवारी, मो. इलियास, मो. असलम हुसेन, मंसूर आलम, अब्दुल हमीद, अमन अंसारी, असलम अंसारी, मो. करीमुल्लाह, मो. ईसा, गुलाम मुस्तफा, मो. नसीम आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

गाड़ियों के काफिले से बनी जाम की स्थिति

छपरा, का.सं.: शहर के चन्द्रावती आडिटोरियम में आयोजित जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय सम्मेलन में जब प्रकोष्ठ के नेताओं व पदाधिकारियों का काफिला पहुंचा तो कुछ देर के लिए शहर में जाम की स्थिति बन गयी। जाम को नियंत्रित करने के लिए जदयू कार्यकर्ता स्वयं गाड़ियों को इधर-उधर कर रहे थे। यह जाम सबसे अधिक जयप्रकाश महिला कालेज के इर्द-गिर्द बना हुआ था। इस जाम में कई नेता भी फंसे रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.