Move to Jagran APP

व्यापारी हत्याकांड को लेकर उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज

By Edited By: Published: Mon, 04 Jun 2012 11:30 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jun 2012 01:43 AM (IST)
व्यापारी हत्याकांड को लेकर उग्र प्रदर्शन, लाठीचार्ज

तिलोई, अप्र : एक सप्ताह पहले सराफा व्यापारी की हत्या कर की गई लूट के विरोध में सोमवार को व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से खफा व्यापारियों ने रायबरेली- फैजाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाने के लिए बल प्रयोग किया तो व्यापारियों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें तीन थानाध्यक्षों सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पांच नामजद व्यापारियों सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

loksabha election banner

घटना के खुलासे में पुलिस द्वारा बनाई गई कहानी को अविश्वसनीय बताते हुए व्यापार मंडल ने सोमवार को अध्यक्ष राकेश सिंह की अगुवाई में तिलोई व मोहनगंज कस्बे में व्यापार बंद कर दिया। प्रदर्शन कर रहे व्यापारी नारेबाजी करते हुए सीधे मोहनगंज पहुंचे, जहां रायबरेली-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी।

प्रशासन जाम हटवाने के चक्कर में मान मनौव्वल करता रहा लेकिन व्यापारी नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग शुरू कर दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पत्थर बाजी में तीन थानेदार समेत छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। इसके अलावा शाहमऊ निवासी अवधेश कुमार गुप्ता, लोधवरिया निवासी बृजेश त्रिपाठी, अनिल जायसवाल समेत कई लोग घायल हो गए। साथ ही मौत का शिकार हुए सराफा व्यवसायी इकबाल अहमद के भाई शकील अहमद बेहोश हो गए। वहीं पुलिस की ओर से अनिरुद्ध सिंह थानाध्यक्ष जायस, उमाशंकर उत्तम थानाध्यक्ष मोहनगंज, एमपी सिंह चौकी प्रभारी शंकरगंज, दयाशंकर मिश्र आरक्षी मोहनगंज, नीरज मौर्य जायस, लोकेश कुमार मिश्रा शिवरतनगंज घायल हुये हैं। व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए आंदोलन को जारी रखने का फैसला किया है।

क्षेत्राधिकारी बोले

क्षेत्राधिकारी तिलोई डीपी शुक्ला ने बताया कि सराफा व्यवसायी की हत्या के मामले में कई अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य किसी का उत्पीड़न करना नहीं बल्कि उसे पूरी सुरक्षा देना है। हाइवे जाम को उन्होंने गैर कानूनी करार दिया।

उपजिलाधिकारी बोले

उपजिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। बिना किसी नोटिस के इस प्रदर्शन को उन्होंने गैर कानूनी कृत्य बताया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.