Move to Jagran APP

सड़कें टूटीं, नाले-नालियों का अभाव

By Edited By: Published: Sat, 14 Apr 2012 10:27 PM (IST)Updated: Sat, 14 Apr 2012 10:27 PM (IST)
सड़कें टूटीं, नाले-नालियों का अभाव

आरा, नगर प्रतिनिधि : सड़कें जगह-जगह क्षतिग्रस्त। नाले-नालियों का अभाव। अधिकांश मुहल्लों में जाने के लिये कच्ची सड़कें। यह पहचान है, शहर के वार्ड नंबर 42 का। यहां के लोग शौचालय के अभाव में खुले मैदान में ही शौच करते हैं। नगर निगम बनने के बाद भी लोगों को पाइप लाइन से पीने के पानी को जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पायी। नाले-नालियों के अभाव में लोगों के घरों का पानी निकासी नहीं हो पाती है।

loksabha election banner

--------------

फोटो 14 पीआरा 2

कैप्सन-वार्ड कमिश्नर

बोलीं वार्ड आयुक्त

वार्ड पार्षद शिवकुमारी देवी ने कहा कि नाला नहीं होने के कारण पानी निकासी यहां की प्रमुख समस्या है। नाले-नालियों के अभाव में लोगों के घरों का पानी उनके आसपास ही सड़कों पर बहता है। जबकि नाला निर्माण के लिये सदन में आवाज उठाती रही। उनकी मानें तो वार्ड में तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाया गया है। जगदेव नगर में कच्ची रह गयी रोड के लिये बार-बार आश्वासन मिलने के बाद राशि उपलब्ध नहीं हो सकीं।

-------------

फोटो फाइल 14 पीआरा 3

कैप्सन-रनर प्रत्याशी

इनकी भी सुने:

निकटतम प्रतिद्वंदी रहे प्रत्याशी नवीन कुमार का कहना है कि शहर का सबसे बड़ा वार्ड है। लेकिन अन्य वार्डो के अपेक्षा यहां विकास कुछ भी नहीं हुआ। गरीब परिवार के लोग आज भी बीपीएल से वंचित हैं। जिनका बीपीएल बनना चाहिये, उनका नहीं बना। जबकि जो लोग इसके हकदार नहीं थे, उनका बीपीएल बन गया।

-----------

विकास बनेगा मुद्दा

फोटो फाइल 14 पीआरा 4

कैप्सन-संभावित प्रत्याशी:

रीता देवी ने कहा कि वार्ड की चौतरफा विकास के सवाल पर जनता के बीच जायेंगे। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया जायेगा। मुहल्लेवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलायी जायेगी।

--------------

जनता की बात:

14 पीआरा 5

कैप्सन-अक्षयवर सिंह

वीकेएसयू के छात्र कल्याण अध्यक्ष डा. अक्षयवर सिंह ने कहा कि नया मुहल्ला होने के कारण यहां समस्या ही समस्या है। न तो पक्कीं सड़कें हैं, और न ही नाले-नालियां बनीं है।

---------

14 पीआरा 6

कैप्सन

सुशील कुमार

वार्ड निवासी सुशील कुमार का कहना है कि वार्ड में नाले-नालियों का अभाव है। बारिश में यहां के लोगों की जिंदगी नारकीय हो जाती है।

---------

14 पीआरा 7

कैप्सन

नजरुलहक

नजरुलहक का कहना है कि बाजार समिति से होकर भेलाई तक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

---------

14 पीआरा 8

कैप्सन

डा.आनंद

पेशे से चिकित्सक डा.आनंद कुमार का कहना है कि साफ-सफाई कभी कभार होती है। नगर निगम से मिलने वाली किसी भी सुविधा का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिलता है।

--------------

वार्ड नबंर 42 :

अनुसूचित जाति- 455

अनुसूचित जनजाति -06

अन्य- 3524

कुल जनसंख्या- 3985

--------------

वार्ड की चौहदी :

उत्तर- छोटी लाइन पानी टंकी से रेलवे लाईन होते हुये ढेढढीयां पुल तक।

दक्षिण-भेलाई सिवान से आरा-सासाराम रोड में जगजीवन नहर क्रासिंग तक।

पूरब- जगजीवन नहर क्रासिंग से धोबीघंटवा होते हुये पानी टंकी तक।

पश्चिम- भेलाई दक्षिणी सिवान से बाजार समिति से पश्चिम पाल मार्केट होते हुये ढेढढीयां पुल तक।

----------------

वार्ड के प्रमुख मुहल्ले :

मिल्की अनाईठ, जगदेव नगर, बाजार समिति, बैंक कालोनी, विष्णु नगर, रेलवे गुमटी

----------

शौचालय: नहीं

सार्वजनिक चापाकल: 5

स्कूल: एक

कालेज: नहीं

अस्पताल: नहीं

आगनबाड़ी केन्द्र: तीन

----------

समस्या:

- जलजमाव निकासी की व्यवस्था नहीं

- शौचालय का अभाव

- पाइप लाइन द्वारा नहीं होती जलापूर्ति

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.