Move to Jagran APP

झूमे सपाई बांटी मिठाई, मिले गले दी गई बधाई

By Edited By: Published: Sun, 11 Mar 2012 01:36 AM (IST)Updated: Sun, 11 Mar 2012 01:36 AM (IST)
झूमे सपाई बांटी मिठाई, मिले गले दी गई बधाई

वाराणसी : सूबे की कमान अखिलेश यादव के हाथ में दिए जाने के फैसले की जानकारी होते ही शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। खुशी का इजहार करते सपा कार्यकर्ता जगह-जगह ढोल-नगाड़े की थाप पर झूमे, मिठाई और बधाई एक-दूसरे को बांटी। मुख्य आयोजन पार्टी की महानगर इकाई की ओर से शिवपुरवा स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में किया गया। यहां सपा कार्यालय के बाहर सुबह से दोपहर बाद तक गहमागहमी रही।

loksabha election banner

महानगर अध्यक्ष डॉ. ओपी सिंह के नेतृत्व में सपाजनों ने आतिशबाजी भी की। संक्षिप्त संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की बागडोर युवा नेतृत्व को देने से पूरे सूबे में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश को अमल में लाते हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ता संयमित आचरण का पालन करें। कोई ऐसी हरकत न की जाए जिससे समाजवादी पार्टी की बदनामी हो। आयोजन में प्रवक्ता बीके सिंह, इस्तकबाल कुरैशी, विजय कपूर, लक्ष्मीकांत मिश्र, जगदीश यादव, नुरुलहुदा अंसारी, विजय यादव, पार्षद इरशाद अहमद, दीपू जायसवाल, काशी यादव, प्रशांत सिंह पिंकू आदि ने हिस्सा लिया। नरहरपुरा में सपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर अखिलेश यादव के सीएम बनने पर खुशी का इजहार किया। बधाइयों के साथ मिठाइयों का भी दौर चला। बैठक को राजीव जायसवाल व तनुज पांडेय ने संबोधित किया। सयुस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष हरीश नारायण सिंह की अगुवाई में अर्दली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया। इसमें शामिल लोगों ने मिठाइयों का वितरण किया और आपस में अबीर-गुलाल लगाया। कार्यक्रम में रमाकांत जायसवाल, आशुतोष सिन्हा, सिद्धांत जायसवाल, अवनीश सिंह, रोहन सिंह आदि ने हिस्सा लिया। लक्सा इलाके में सपा की बैठक हुई। इसमें महानगर महासचिव जगदीश यादव व अन्य लोगों ने अखिलेश यादव को पार्टी विधायक दल का नेता चुने संबंधी निर्णय को जनादेश के अनुरूप बताया है। बैठक में संगठन पर अंगुली उठाने वाले कुछ सपा नेताओं को आडे़ हाथ भी लिया गया। सिगरा स्थित मौलवी बाग पार्क के समीप सपा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर ढोल-नगाड़े की थाप पर नृत्य किया। इसके बाद इलाके में जुलूस निकाला गया। इसमें नदीम सिद्दकी, विवेक सिंह, आशीष चौरसिया, मेहताब आलम, लक्ष्मण चौहान आदि शामिल थे। इसी क्रम में महानगर महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी व्यास की अगुआई में डाली अंसारी, प्रेमलता जायसवाल, नीलम त्रिपाठी, कुसुम राजभर आदि ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

कठिरांव बाजार में सपा व्यापार सभा के राष्ट्रीय महासचिव नंदलाल जायसवाल के नेतृत्व में सपाजनों ने जुलूस निकाला। इल दौरान डीजे की धुन पर नृत्य करते सपा कायकर्ताओं की खुशी देखते बन रही थी। जुलूस में ग्रामप्रधान अरूण बरनवाल भागीरथी यादव, अजय सिंह बिसेन आदि शामिल थे। पिंडरा में कमलेश पटेल के नेतृत्व में सपाजनों ने खुशी जताई। सपा जिला कार्यालय से भी पार्टीजनों ने जुलूस निकाला। जिला मुख्यालय स्थित गोलघर चौराहे तक यह जुलूस चक्रमण करते अर्दली बाजार पहुंचकर समाप्त हो गया। इसमें जितेंद्र गुप्त, मनोज यादव, संजय यादव, शिव सेठ, गणेश यादव, मनीष राय आदि शामिल थे। चोलापुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बाजार में सपा कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की खुशी मनाई। इसमें राम नारायण यादव, शाह मुहम्मद अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, अयूब अंसारी आदि शामिल थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.