Move to Jagran APP

परिवहन विभाग के दामन पर लापरवाही का एक और दाग

दिलीप सिंह, अमेठी : संसारीपुर गांव के पास हुए हादसे ने एक फिर रोडवेज की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं और न

By Edited By: Published: Tue, 21 Apr 2015 04:50 PM (IST)Updated: Tue, 21 Apr 2015 04:50 PM (IST)
परिवहन विभाग के दामन पर लापरवाही का एक और दाग

दिलीप सिंह, अमेठी : संसारीपुर गांव के पास हुए हादसे ने एक फिर रोडवेज की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं और नई तकनीक पर सवाल खड़े कर दिये हैं। हादसे की वजह कुछ भी हो लेकिन यात्रियों की जानें तो जा ही चुकी हैं। रोडवेज विभाग शार्ट सर्किट को हादसे की वजह बता रहा है लेकिन जिनके अपने हादसे का शिकार हुए है उन्हें इससे क्या। दुर्घटना के बाद मुआवजा परिजनों को कितना राहत पहुंचा पाएगा। यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन हादसे में परिवहन महकमे पर जो दाग लगाया है वह शायद ही कभी मिट पाए।

loksabha election banner

फैजाबाद से वाया सुलतानपुर होकर गंगा यमुना व सरस्वती की संगम नगरी इलाहाबाद जा रही बस पर सवार लोग आपस में बातचीत में मशगूल थे। उन्हें क्या मालूम था कि घर पहुंचने से पहले रास्ते में ही सफर खत्म हो जाएगा। ऐसा भी नहीं कि यह कोई पहला हादसा है। आंकड़ों पर गौर करे तो पिछले पंद्रह सालों में सूबे के अलग-अलग हिस्सों में सरकारी बसों के आग की चपेट में आने से सैकड़ों जान जा चुकी हैं। फिर भी विभाग सबक लेने को तैयार नहीं है। अमेठी-रायबरेली की सड़के भी इससे अछूती नहीं है।

पंचायत चुनाव के दिन मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथों पर ले जा रही बस में बिजली के तार छूने से आग लग गई थी। वहीं मंगलवार की सुबह संसारीपुर में फैजाबाद डिपो की बस आग के शोलों में तब्दील हो गई। बात कुछ भी हो पर हकीकत यही है कि नौ जिंदगियां बीच रास्ते में ही दम तोड़ चुकी हैं। 16 अब भी लखनऊ, इलाहाबाद, सुलतानपुर व प्रतापगढ़ के अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

----------

हेल्पलाइन नंबर- 05368-244300

9454416183

घटनाक्रम

-फैजाबाद डिपो की गोल्ड बस सेवा फैजाबाद से सुबह सात बजे सुलतानपुर के लिए रवाना हुई। बस में कुल 51 लोग सवार थे।

-सुबह 8:50 पर बस सुलतानपुर पहुंची। यहां कुल 24 यात्री उतर गए और 36 सवार हुए।

- सुबह 9:05 पर बस सुलतानपुर से रवाना हुई इस समय बस पर 63 लोग सवार थे।

-सुबह 9:40 पर बस संसारीपुर पहुंची। यहां सड़क किनारे बस धू धू कर जल उठी।

-सुबह 9:45 बजे सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर से घटनास्थल पहुंचे जवान।

-पीपरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची सुबह 9:50

-10:00 बजे घायलों को सुलतानपुर व प्रतापगढ़ इलाज के लिए भेजा गया।

-10:30 तक बस से निकाले गए नौ लोगो के शव।

-10:35 तक हुई एक मृतक की सुलतानपुर के जयसिंहपुर के निवासी अंकित मिश्रा के रूप में पहचान हुई।

-सुबह 10:45 पर घटनास्थल पर पहुंचे डीएम व एसपी।

-सुबह 10:46 मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां।

-10:50 पर नाराज ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को पीटा जिस पर एक जवान सालिगराम अस्पताल भेजा गया।

-11:00 बजे डीएम जगतराज से की मोबाइल पर मुख्यमंत्री सचिव आमोद कुमार ने बात की। मुआवजा के बारे में मुख्यमंत्री की घोषणा के बारे में जानकारी दी।

-11:05 बजे जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा।

-11:10 पर जारी हुआ प्रशासन की तरफ से घटना को लेकर हेल्प लाइन नंबर।

-11:15 डीएम ने घायलों की देखभाल के लिए जिले के आलाधिकारियों को किया सुलतानपुर व प्रतापगढ़ अस्पताल रवाना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.