Move to Jagran APP

धमक के साथ आजसू ने फूंका चुनावी बिगुल

By Edited By: Published: Mon, 20 May 2013 02:22 AM (IST)Updated: Mon, 20 May 2013 02:24 AM (IST)
धमक के साथ आजसू ने फूंका चुनावी बिगुल

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : छुट्टी का दिन होने के बावजूद रविवार को पूरा शहर 'आजसूमय' रहा। जगह-जगह पार्टी नेताओं के बैनर-पोस्टर चुनावी माहौल का आभास दे रहे थे। दो बड़े कार्यक्रम में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो व हटिया विस क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में खास व आम लोग शामिल हुए। बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में प्रणव मजूमदार के नेतृत्व में व्यवसायी वर्ग से जुड़े 11 लोगों ने आजीवन सदस्यता ले आजसू के प्रति आस्था जताई। वहीं हाल ही में झाविमो छोड़ चुके चंद्रगुप्त सिंह ने दल-बल के साथ सिदगोड़ा स्थित टाउन हाल में समारोहपूर्वक आजसू की सदस्यता ग्रहण की। एक ही दिन में दो बड़े कार्यक्रम को विधानसभा चुनाव के लिए धमाकेदार शुरुआत माना जा रहा है। रांची से सड़क मार्ग से आने के दौरान तमाड़ मे जाम की वजह से सुदेश महतो को शहर पहुंचने में काफी विलंब हो गया। चैंबर भवन मे सुबह 10 बजे व टाउन हॉल में 11.30 बजे प्रस्तावित कार्यक्रम काफी विलंब से शुरू हुआ।

loksabha election banner

-----------------

चैंबर भवन में 11 आजीवन सदस्य सहित कई ने थामा आजसू का दामन

बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के खचाखच भरे हाल में प्रणव मजूमदार के नेतृत्व में व्यवसायी वर्ग से जुड़े मनोज सिंह, दिनेश तिवारी, शकील, वकील, रंजीत दुबे, पंकज सिंह सहित 11 लोगों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण करते हुए सुदेश महतो को आजीवन सदस्यता शुल्क का चेक सौंपा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सहिस थे। आजीवन सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या मे सामान्य सदस्यता भी लोगों ने ग्रहण की। यहां सुदेश महतो के अलावा हटिया विस क्षेत्र के विधायक नवीन जायसवाल, जुगसलाई विस क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सहिस, केंद्रीय संगठन सचिव सपन कुमार सिंहदेव, कन्हैया सिंह, चंद्रेश्वर पांडे, प्रवक्ता बाबर खान, रोड़ेया सोरेन सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

-------------------

झाविमो में भेदभाव, सुदेश सबके हितैषी : चंद्रगुप्त सिंह

सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल के कार्यक्रम में झाविमो छोड़ आजसू में शामिल होनेवाले चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि वे दबाव में झाविमो में गए थे लेकिन वहां भेदभाव बहुत है। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की कार्यशैली सबको साथ लेकर चलने की है। युवाओं के साथ गरीब, महिला, बुजुर्ग मिलकर यह सोचें की आजसू को कैसे और मजबूती मिले। प्रदेश की जनता सुदेश महतो को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। यहां भी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष आजसू में शामिल हुए। संचालन पार्टी प्रवक्ता बाबर खान ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कमलेश दुबे के नेतृत्व में बर्मामाइंस मंडल समिति के अलावा सिदगोड़ा मंडल समिति व सिख समाज की ओर से माल्यार्पण किया गया। अध्यक्षता समीर महंती ने की। उपस्थित रहनेवालों में प्रवीण प्रभाकर, बीबी सिंह, नवीन जायसवाल, रामचंद्र सहिस, कृष्णा मार्डी, नंदू पटेल, विनोद कुमार, सुधारानी बेसरा आदि शामिल थे।

-------------------

झारखंड में बदलाव की लहर : सुदेश

चैंबर भवन व सिदगोड़ा टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रमों में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में बदलाव की लहर चल रही है। जनता की गोलबंदी इस रूप में हो रही है जिसका अंदाजा पहले से नहीं लगाया जा सकता। हालात बदलने के लिए आम लोग आगे आ रहे हैं। आजसू अपनी नहीं, आवाम की लड़ाई लड़ रहा है और लोग विश्वास के साथ हमारी ओर देख रहे हैं। हम उसूलों की राजनीति करते हैं और आम आदमी का सम्मान कायम रहने पर ही सभी का सम्मान सुरक्षित रह सकता है।

------------------

राज्य की तकदीर बदलेगी आजसू : नवीन

हटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन जासवाल ने कहा कि आम लोग आजसू से जुड़ रहे हैं। यह पार्टी सिर्फ विकास करना चाहती है। लोग इस बात को अच्छी तरह समझ रहे हैं आजसू ही राज्य की तकदीर बदल सकती है। लोग सुदेश महतो को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं।

---------------------

आजसू की सरकार में गरीबों के चेहरे पर होगी मुस्कान : सहिस

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य के गरीब लोगों के चेहरों पर मुस्कान आजसू की सरकार बनने पर आएगी। राज्य की दिशा व दशा उस दिन बदलनी शुरू होगी जब सुदेश महतो मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होंगे। एक ही दिन में दो बड़े आयोजन राज्य में बड़े राजनीतिक बदलाव का संकेत है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.