Move to Jagran APP

धूमधाम से मना 64वां गणतंत्र दिवस

By Edited By: Published: Sun, 27 Jan 2013 08:52 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2013 08:57 PM (IST)
धूमधाम से मना 64वां गणतंत्र दिवस

जौनपुर: देश का 64 वां गणतंत्र दिवस शनिवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना। जिले भर में इस मौके पर जगह-जगह हुए समारोहों में शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई और देश के आर्थिक सामाजिक राजनीतिक विकास का संकल्प लिया गया।

loksabha election banner

पुलिस लाइंस में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि जिला जज जगदीश्वर सिंह, डीएम सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारे उड़ाए। मंत्री ने खुली जिप्सी से विभिन्न बटालियनों का निरीक्षण किया। आइपीएस प्रभाकर चौधरी, सीओ अल्का भटनागर के नेतृत्व में 11 बटालियनों द्वारा मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी गई। स्वतंत्रता सेनानी बह्मादेव वर्मा व बनारसी राम को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने शानदार परेड के लिए जवानों को 21 हजार का पुरस्कार दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय अमाना कला सुइथाकला प्रथम, पुलिस लाइन विद्यालय द्वितीय व सेंट पैट्रिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। संचालन पत्रकार अब्दुल हक अंसारी व अविनाश दूबे ने किया।

वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.सुंदरलाल द्वारा झंडारोहण व सुरक्षा कर्मियों के परेड की सलामी ली गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने आजादी के बाद निरंतर प्रगति के नए मानदंड स्थापित किए हैं। इस सिलसिले को और आगे बढ़ाना होगा। इस मौके पर कुलसचिव वीके सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला कारागार में बंदियों को संविधान में उल्लिखित प्रतिज्ञा व संकल्प का स्मरण कराया गया। बंदियों के बीच वालीबाल व क्रिकेट प्रतियोगिता हुई।

टीडी कॉलेज में प्राचार्य डा.यूपी सिंह ने एनसीसी कैडेटों के परेड की सलामी ली। उन्होंने अपने संबोधन में देश के समक्ष व्याप्त चुनौतियों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। टीडी लॉ कॉलेज मे प्राचार्य डा.तेज बहादुर सिंह ने झंडारोहण किया। इस मौके पर डा.सूर्य प्रकाश सिंह, डा.संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

सदर तहसील में उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुए समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानी भगेलू राम व हरदेव मिश्रा को शाल देकर सम्मानित किया गया। राजा श्रीकृष्ण दत्त महाविद्यालय में प्राचार्य शिव प्रसाद ओझा ने झंडारोहण किया। मार्निग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में पूर्व सांसद कमला सिंह, जेब्रा संगठन द्वारा उर्दू बाजार में कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर बारीनाथ में भोलेंद्र सिंह व राकेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि रहे। राज कान्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज में राज सकलैन ने ध्वजारोहण किया। सेंट जेफर्स स्कूल में पत्रकार अनिल पांडेय ने ध्वजारोहण किया। तिलक कान्वेंट स्कूल में प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, चित्रगुप्त धर्मशाला में डा.वी सहाय द्वारा झंडारोहण किया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.