Move to Jagran APP

सीडब्लूजी की रंगारंग शुरुआत, तिरंगे के साथ खूब जंचे विजय कुमार

खुशी और उल्लास के रंग, संस्कृति की झलक और स्कॉटिश महक लिए चमचमाते रंगारंग कार्यक्रम के साथ ग्लास्गो के सेल्टिक पार्क में बुधवार की रात 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हुआ। तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर रहे स्कॉटलैंड का यह समारोह बेहद खास रहा।

By Edited By: Published: Thu, 24 Jul 2014 05:46 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jul 2014 11:39 AM (IST)
सीडब्लूजी की रंगारंग शुरुआत, तिरंगे के साथ खूब जंचे विजय कुमार

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। खुशी और उल्लास के रंग, संस्कृति की झलक और स्कॉटिश महक लिए चमचमाते रंगारंग कार्यक्रम के साथ ग्लास्गो के सेल्टिक पार्क में बुधवार की रात 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हुआ। तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर रहे स्कॉटलैंड का यह समारोह बेहद खास रहा। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय इन खेलों की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की।

loksabha election banner

इस भव्य कार्यक्रम को स्टेडियम में मौजूद 40 हजार दर्शकों के साथ दुनियाभर के कई करोड़ लोगों ने टीवी पर देखा। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कॉमेडियन कारेन डनबर और मशहूर गायक जॉन बैरोमैन ने की। उन्होंने अपना गाना 'वेलकम टू ग्लास्गो' से खत्म किया। इसके बाद ग्रैमी अवार्ड विजेता रॉक सिंगर रॉड स्टीवर्ट ने मंच संभाला और स्टेडियम में बैठे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सूजेन बोयल ने भी अपनी प्रस्तुति से स्टेडियम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया। उद्घाटन समारोह में हाल ही में मलेशियाई एयरलाइंस हादसे में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गई।

टीमों के मार्च पास्ट के दौरान सबसे पहले आए भारतीय दल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारतीय दल का नेतृत्व 2010 लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार ने किया। इस बार भारतीय दल की पोशाक का अंदाज बदला हुआ था। पुरुष एथलीटों ने ब्लैक ब्लेजर और ग्रे ट्राउजर्स पहने हुए थे। सभी के सिर पर राजस्थानी साफा भारत की शान बढ़ा रहा था। वहीं महिला एथलीटों ने भारत की परांपरागत परिधान हरे रंग की साड़ी पर ब्लैक ब्लेजर पहना हुआ था। भारतीय दल के आने के बाद स्टेडियम पर लगे विशालकाय स्क्रीन पर यूनिसेफ के एंबेसडर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नमूदार हुए। उन्होंने बच्चों के स्वास्थय और स्वच्छता को लेकर संदेश दिया।

दस दिन तक चलने वाले इस खेल महोत्सव में दर्शकों को दुनिया भर के एथलीटों का जलवा देखने को मिलेगा। बोल्ट, फराह, कॉट्स व कई अन्य विदेशी सितारों के साथ-साथ भारत की ओर से सुशील कुमार, विजेंद्र कुमार, अभिनव बिंद्रा सहित 212 खिलाड़ी देश के नाम पदक करने के लिए जी-जान लगाएंगे। इस बार कॉमनवेल्थ में 261 पदक दांव हैं, जिसके लिए कुल 4229 खिलाड़ी आपस में होड़ करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.