Move to Jagran APP

भारतीय हॉकी टीम करेगी यूरोप का दौरा

हाई परफॉर्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस के मार्गदर्शन में भारत की 21 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम 31 जुलाई से 15 दिन के यूरोप दौरे पर जाएगी। ओल्टमेंस इस दौरे के जरिए पॉल वेन ऐस की बर्खास्तगी के बाद मुख्य कोच का पदभार भी संभालेंगे।

By sanjay savernEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2015 06:08 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2015 06:20 PM (IST)
भारतीय हॉकी टीम करेगी यूरोप का दौरा

नई दिल्ली। हाई परफॉर्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस के मार्गदर्शन में भारत की 21 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम 31 जुलाई से 15 दिन के यूरोप दौरे पर जाएगी। ओल्टमेंस इस दौरे के जरिए पॉल वेन ऐस की बर्खास्तगी के बाद मुख्य कोच का पदभार भी संभालेंगे।

prime article banner

भारतीय टीम 14 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे पर फ्रांस और स्पेन में पांच मैच खेलेगी। यह दौरा वर्ष के आखिरी में होने वाले एफआईएच विश्व हॉकी लीग फाइनल की तैयारी के लिए भी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम फ्रांस से दो और स्पेन से तीन मैच खेलेगी। टीम का चयन शिमला के पास शिलारू में अभ्यास शिविर के बाद 19 जुलाई को किया गया। स्टार मिडफील्डर सरदार सिंह कप्तान होंगे जबकि गोलकीपर पीआर श्रीजेश उपकप्तान रहेंगे। टीम में दो गोलकीपर, छह डिफेंडर, छह मिडफील्डर और सात फॉरवर्ड हैं। अनुभवी ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ, डिफेंडर कोथाजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, मिडफील्डर एसके उथप्पा, दानिश मुज्तबा, स्ट्राइकर एसवी सुनील, मनदीप सिंह, तलविंदर सिंह ने टीम में वापसी की है। ये बेल्जियम में विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल्स में चौथे स्थान पर रही टीम में नहीं थे। टीम में एकमात्र नया चेहरा मोहम्मद आमिर खान है।

भारतीय टीम इस प्रकार है। गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, हरजोत सिंह, डिफेंडर : वीरेंद्र लाकरा, कोथाजीत सिंह, वीआर रघुनाथ, जसजीत सिंह, रूिपिंदर पाल सिंह, गुरजिंदर सिंह, मिडफील्डर : सरदार सिंह, चिंगलेंसाना सिंह, एसके उथप्पा, सतबीर सिंह, दानिश मुज्तबा, देवेंद्र वाल्मीकि, फॉरवर्ड : एसवी सुनील, रमनदीप सिंह, अक्षदीप सिंह, मंदीप सिंह, तलविंदर सिंह, ललित उपाध्याय, मोहम्मद आमिर खान।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.