Move to Jagran APP

इस झील में बहता है झाग, लग जाती है आग

खूबसूरत झीलें पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र तो होती ही है। बच्चों को भी इसमें बोटिंग करना बहुत पसंद होता है। लेकिन यहां हम एक अनोखी झील के बारे में बताना चाहते हैं। जिसे झाग की झील कहते हैं और इसमें कभी-कभी आग भी लग जाती है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2015 11:52 AM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2015 11:59 AM (IST)
इस झील में बहता है झाग, लग जाती है आग

खूबसूरत झीलें पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र तो होती ही है। बच्चों को भी इसमें बोटिंग करना बहुत पसंद होता है।

prime article banner

लेकिन यहां हम एक अनोखी झील के बारे में बताना चाहते हैं। जिसे झाग की झील कहते हैं और इसमें कभी-कभी आग भी लग जाती है।

सुनने में कुछ अटपटा लग रहा है न। जी हां, बेंगल्ुारु की बेलंदूर झील में हर वक्त जहरीला सफेद झाग निकलता रहता है। कई बार तो यह उसके ऊपर बने पुल को भी पूरी तरह ढक लेता है।

दरअसल, 9 हजार एकड़ में फैली यह झील प्रदूषण के चलते ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी है। बेलंदूर में आग लगने का कारण इस इलाके की फैक्ट्रियों से बहने वाला डीजल, पेट्रोल, ग्रीस, डिटरजेंट और जहरीली गंदगी है। मीथेन की परत जल के ऊपरी स्तर पर बढ़ जाने से आग जैसी स्थिति उत्पन्न होती रहती है। इस झील में रोजाना 500 मैट्रिक लीटर कचरा व गंदा पानी बिना रिसाइकिल किए सीधे डाला जाता है। झील की गहराई बेहद कम हो गई है, इसमें कई फीट तक गाद जमा हो गई व पानी को रिफाइन करने वाले प्राकृतिक उपकरण-वनस्पतियों, मछली व अन्य जीव-जन्तु भी गंदगी के कारण मर चुके हैं।

सपनों का गांव, यहां सड़क नही केवल है नहरें

एक बिल्डिंग जो गाती है...

सबसे महंगा स्कूल, सालाना फीस 1.35 करोड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.