Move to Jagran APP

डोकलाम विवाद के बाद पहली बार मिलेंगे पीएम मोदी और शी चिनफिंग

अगले हफ्ते ही पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच फिलीपींस की राजधानी मनीला में बैठक होने के पुरजोर आसार हैं।

By Gunateet OjhaEdited By: Published: Thu, 09 Nov 2017 06:09 PM (IST)Updated: Fri, 10 Nov 2017 11:10 AM (IST)
डोकलाम विवाद के बाद पहली बार मिलेंगे पीएम मोदी और शी चिनफिंग
डोकलाम विवाद के बाद पहली बार मिलेंगे पीएम मोदी और शी चिनफिंग

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। डोकलाम विवाद का समाधान निकालने के बाद भारत और चीन रिश्तों के तनाव को सामान्य बनाने की नई कोशिश शुरु कर रहे हैं। कोशिश फिलहाल दो स्तरों पर होने जा रही है। एक तो अगले हफ्ते ही पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच फिलीपींस की राजधानी मनीला में बैठक होने के पुरजोर आसार हैं। तो दूसरी तरफ दोनो देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की अगुवाई में सीमा विवाद सुलझाने के लिए गठित विशेष समिति की बैठक की तैयारियां भी चल रही हैं। यह बैठक डोकलाम विवाद की वजह से टाल दी गई थी। इसके अलावा अगले कुछ हफ्तों में विदेश मंत्री के स्तर पर भी द्विपक्षीय बातचीत होने वाली है। भारत-रूस-चीन की त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए चीन के विदेश मंत्री दिसंबर, 2017 में आ सकते हैं।

loksabha election banner

मोदी और चिनफिंग मनीला में आसियान देशों की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए उपस्थित होंगे। कुछ अवसरों को छोड़ दिया जाए तो जब भी ये दोनो नेता किसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एक साथ शिरकत करते हैं तो द्विपक्षीय आधिकारिक बैठक जरुर करते हैं। डोकलाम विवाद के दौरान भी हनोवर (जर्मनी) में समूह-20 देशों की बैठक के दौरान दोनो की मुलाकात हुई थी। माना जाता है कि इसने विवाद को सुलझाने में मदद की थी। पिछले साढ़े तीन वर्षो में मोदी की चिनफिंग से संभवत: डेढ़ दर्जन बार द्विपक्षीय बातचीत हो चुकी है। बहरहाल, माना जा रहा है कि दोनो नेता मनीला में आपसी बातचीत से द्विपक्षीय रिश्तों के मौजूदा तनाव को सामान्य बनाने का कोई रास्ता निकालेंगे।

वैसे दोनो देश उन वजहों का स्थायी समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं जिसकी वजह से 4000 किलोमीटर लंबी सीमा पर तनाव पैदा होते हैं। समाधान निकालने के लिए दोनो देशों ने एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर रखी है। अभी इसमें भारतीय पक्ष की अगुवाई में एनएसए अजीत डोभाल करते हैं जबकि चीनी पक्ष की अगुवाई वहां के पोलित ब्यूरो में शामिल व स्टेट काउंसलर यांग यिची करेंगे। यांग यिची की अगुवाई वाली टीम के साथ डोभाल की कई स्तरों की बात पहले भी हुई है। दोनो पक्षों के बीच अंतिम बैठक पिछले वर्ष बीजिंग में हुई थी। अगली बैठक इस वर्ष के मध्य में होनी थी लेकिन डोकलाम विवाद की वजह से यह नहीं हो सकी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संकेत दिए कि अब यह वार्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टाली जाएगी। उन्होंने बताया कि भारत और चीन के बीच अधिकारी सीमा विवाद सुलझाने के लिए गठित विशेष प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के लिए एक दूसरे के संपर्क में है।

जाकिर नाइक को भारत लाने की कार्रवाई तेज, मलेशिया ने भी दिए सकारात्मक संकेत

टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आरोपी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक को मलेशिया से भारत लाने की कार्रवाई तेज हो गई है। मलेशिया ने भी जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण की दिशा में सकारात्मक संकेत दिए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज कहा है कि मामले में अंतरविभागीय बातचीत जारी है। जल्द ही मलेशिया से नाइक के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया जाएगा। बता दें कि मलेशिया के अखबारों में प्रकाशित खबरों की मानें तो वहां की सरकार ने कहा है कि अगर भारत सरकार की तरफ से अनुरोध आता है तो वो इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाईक को भारत को सौंप देंगे। नाइक पर भारत में टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एनआईए ने चार्जशीट दायर की हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.