Move to Jagran APP

शी जि‍नपिंग ने कहा- सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन

दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी (पिपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी) वाला देश चीन अब अपनी सेना में करीब तीन लाख जवानों की कटौती करेगा। इस बात का एलान चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने एशिया में द्वीतिय विश्‍व युद्ध के 70 वर्ष पूरा होने पर आयोजित एक सैन्‍य परेड के दौरान किया।

By Kamal VermaEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2015 08:29 AM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2015 10:27 AM (IST)
शी जि‍नपिंग ने कहा- सेना में तीन लाख की कटौती करेगा चीन

बीजिंग। दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी (पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी) वाला देश चीन अब अपनी सेना में करीब तीन लाख जवानों की कटौती करेगा। इस बात का एलान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एशिया में द्वीतिय विश्व युद्ध के 70 वर्ष पूरा होने पर आयोजित एक सैन्य परेड के दौरान किया। इस मौके पर थ्येनआनमैन स्क्वायर पर जहां हजारों जवानों ने परेड में शिरकत की वहीं सेना की अत्याधुनिक ताकत की भी एक झलक देखने को मिली। साथ ही लड़ाकू विमानों ने भी हवा में हैरतअंगेज तरीके से करतब दिखाए।

loksabha election banner

इस अवसर पर दिए अपने संबोधन में शी जिनपिंग ने कहा कि चीन हमेशा से ही विश्व शांति का समर्थक रहा है। इसके अलावा वह चाहता है कि पूरा विश्व विकास की राह पर अग्रसर हो। द्वीतीय विश्व युद्ध में मिली जीत के उपलक्ष्य में चीन में हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता रहा है। इसका सीधा प्रसारण चीन के सरकारी मीडिया पर प्रसारित किया गया है। शी जिनपिंग ने परेड के दौरान सेना के सभी अंगों की सलामी ली थी। भारत की तरफ से इस मौके पर पूर्व जनरल वीके सिंह वहां मौजूद थे।

सेना में कटौती पर जानकारों की राय

हालांकि जानकारी मानते हैं कि चीन द्वारा की जाने वाली सेना में कटौती से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। मीडिया में छपी खबरों की मानें तो चीन ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी वायु सेना और नौसेना में जबरदस्त बदलाव करते हुए उसको काफी मजबूती प्रदान की है। इसके चलते इस बात से काई खास फर्क नहीं पड़ता है कि उसके कितने सैनिक फील्ड में मौजूद रहेंगे। लिहाजा इस कटौती से उसकी ताकत में कोई कमी नहीं आएगी और न ही वह कमजोर ही होगा।

चीन की सैन्य ताकत की मौजूदा स्थिति

चीन का रक्षा बजट करीब 129 बिलियन डालर का है जो उसके जीडीपी का करीब 2.1 फीसद है। चीन की सेना में तकरीबन 2,333,000 जवान है। वहीं उसके यदि सैन्य संसाधनों पर नजर डालें तो उसके पास करीब 1,667 लड़ाकू विमान, 6,540 टैंक, 6 प्रोटाटाइम स्टील्थ फाइटर, 69 पनडुब्बी, 1 एयरक्राफ्ट केरियर, 17 डेस्ट्रोयर, और 66 इंटरकोंटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीए) हैं।

तस्वीरों में : थ्येनआनमन स्क्वायर पर दिखाई दी चीन की सैन्य ताकत

दुनिया के 15 देशों का रक्षा बजट

दुनिया भर की सेना पर यदि खर्च करने वाले देश की बात की जाए तो चीन दूसरे नंबर पर आता है और भारत आठवें नंबर पर आता है। दुनिया में यदि किसी देश का सबसे अधिक सैन्य बजट है तो वह अमेरिका है। जो करीब 581 बिलियन डॉलर का है। इसके बाद चीन का 129 बिलियन डॉलर, सऊदी अरब 80 बिलियन डॉलर, रूस 70 बिलियन डॉलर, इंग्लैड 62 बिलियन डॉलर, फ्रांस 53 बिलियन डॉलर, जापान 48 बिलियन डॉलर, भारत 45 बिलियन डॉलर, जर्मनी 44 बिलियन डॉलर, दक्षिण कोरिया 34 बिलियन डॉलर, ब्राजील 32 बिलियन डॉलर, इटली 24 बिलियन डॉलर, इजरायल 23 बिलियन डॉलर, आस्ट्रेलिया 23 बिलियन डॉलर, और इराक 19 बिलियन डॉलर अपनी सेना पर खर्च करता है।

पढ़ें: चीन अब वायुसेना को बनाएगा और आक्रामक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.